Zestmoney App से लोन कैसे ले? Zestmoney Loan App Download

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल  में बताने वाले है Zestmoney App से लोन कैसे ले सकते हो Zestmoney एप के बारे में आप गूगल  पर इधर उधर खोज रहे थे तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं हमने इस पोस्ट में Zestmoney App के बारे में पूरी जानकारी दी है Zestmoney App लोन एप से जुडी सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ इस पोस्ट मैं आखिर तक पढ़ना होगा ताकि आपको किसी और पोस्ट को पढ़ने के लिए समय ख़राब नहीं हो।

Zestmoney App क्या है?

दोस्तों लोन लेने से पहले आपको ज़ेस्टमोनी एप के बारे में कुछ जानकारी बता देते है Zestmoney लोन एप एक भारत के लोगो को लोन देने वाली बहुत बड़ी संथा है इस कम्पनी की स्थापना 2015 में Lizzie Chapman, Priya Sharma और Ashish Anantharaman ने की थी जो आपको बिना किसी क्रेडिट कार्ड की EMI  पर खरीदारी करने बहुत ज्यादा मदद करती है

 Zestmoney से आप कुछ जरूरी सामान जैसे की Laptop, T.V, DSLR कैमरा, Phone Mobile जैसे विभिन्न प्रकार के सामान आसानी से EMI पर 0% डाउन पेमेंट पर और साथ ही बिना ब्याज के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदारी कर सकते हैं।

Zestmoney App के क्या क्या Features है?

  • 0% डाउन पेमेंट पर खरीदारी कर सकते हो।
  • 0% ब्याज की EMI पर खरीदारी कर सकते हो।
  • इसकी किसी प्रकार की प्रोसेस फ़ीस नहीं देनी होती।
  • कोई भी physical verification या विज़िट की ज़रूरत नहीं होती है।
  • किसी भी प्रकार का क्रेडिट या सिबिल स्कोर की आवश्कता नहीं होती।
  • इसकी पूरी प्रकिया ऑनलाइन है।

इसे भी पढ़ें: RupeeRedee Loan App Se Loan Apply Kaise Kare

ZestMoney App लिए जरूरी Documents क्या चाहिए?

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • बैंक स्टेटेमेंट

Zestmoney Loan App के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

  • आवेदक की आयु 18 से 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाला भारतीय नागरिक होने चाहिए ।
  • आवेदक के पास एक वैलिड ई-मेल आईडी और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए

Zestmoney Loan Apply कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको Playstore से zestmoney loan  ऐप इंस्टॉल करना होगा।
Zestmoney App
  • Zestmoney App को इनस्टॉल करने के बाद अपना mobile number डाले. और login/Sign up का बटन पर क्लिक कर दीजिये।
  • अब आपके mobile number एक SMS आएगा. जिसमे आपके पास Code होंगे. वो डाल दीजिये. या फिर आटोमेटिक verify हो जायेगा।
  • अब आपके सामने एक चेकलिस्ट ओपन होगी जो आपको आगे भरनी होगी जैसे की आपकी personal details ,income verification, identity verification आदि जानकरी भरनी होगी।
  • अब अपना pincode के साथ अपना एड्रेस भरे।
  • अब आपको अपना आधार कार्ड व पेन कार्ड की डिटेल भरें।
  • अगर आपके लिए कुछ Offer और रिवार्ड है तो  Loan Amount चुने।
  • लोन approve होने के बाद zestmoney flipkart , zestmoney amazon और बाकि इसकी पार्टनर कंपनी से आप आसानी से खरीदारी कर सकते हैं।

Zestmoney App लोन एप कैसे काम करता है?

Zestmoney App

दोस्तों अगर आपको लोन  approve हो जायेगा तो आपको आपकी credit प्रोफाइल के हिसाब से एक credit limit दी जाएगी जो की एक voucher के रूप मैं होती है उस voucher से आप flipkart, amazon जैसी वेबसाइट से खरीदारी कर सकते हैं

Voucher का इस्तेमाल कैसे करें?

दोस्तों आप सोच रहे होंगे की आखिर इन मिले हुए कॅश वाउचर का उपयोग कैसे करे तो मै आपको बता देता हूँ की आप इस वाउचर का उपयोग

जिस किसी भी site से समान खरीदना हो उस वेबसाइट पर जाना है फिर उस सामान की पेमेंट करते टाइम इस voucher के कोड को वहा डाल देना है अब आपकी पेमेंट इस voucher के माध्यम से हो जाएगी और आपको फिर किसी प्रकार का पेमेंट नहीं करना होगा ।

Zestmoney App Interest Rate क्या देनी होगी?

Zestmoney App

आपको Zest Money Loan के लिए आपको बहुत ही कम ब्याज देना होता है Cash Loan के लिए आपको 20% से लेकर 36% तक सालाना ब्याज देना होता है जो की कम और ज्यादा भी हो सकता है

ZestMoney App Personal Loan कितना मिल सकता है?

ZestMoney Personal Loan वह लोग ही ले सकते है जो लोग पहले से ही ZestMoney की No Cost EMI पर Approval ले चुके है इस एप से आपको कम से कम पर्सनल लोन Zest Money से ले सकते है तो दोस्तो आप 50,000 से भी ज्यादा Zest Money Personal Loan ले सकते है ।

Zest Money Customer Care

दोस्तों अगर आपको कभी Zest Money APP से संपर्क करना पड़े तो आप इस Zest Money Customer Care का इस्तेमाल कर सकते है जैसे Website :- https://www.zestmoney.in/

टोल फ्री – +91-6269000097

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *