उमंग एप्प से लोन कैसे ले? Umang Loan App Loan

हेल्लो दोस्तों आपका स्वागत है आपका एक और नए आर्टिकल में जिसमे मै आपको बताने वाला हूँ की आप उमंग एप से लोन कैसे लेना है और किस तरह से आवेदन करना है वो सभी जानकारी इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ आप इस पोस्ट में जानेंगे की आपको Umang Loan App से लोन लेने के लिए कौन कौन से स्टेप्स फॉलो करके आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हो  और क्या क्या डॉक्यूमेंट देने होते है आपको लोन लेने के लिए ,आपको कितने दिन का समय देती है।

उमंग एप्प लोन को चुकाने के लिए , उमंग एप्प आपसे दिए गए लोन पर कितना % ब्याज देना होगा और भी बहुत से सवाल और जवाब इस पोस्ट में हम देंगे इसके लिए आपको हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और जानने उमंग एप से लोन कैसे ले।

Umang Loan App Loan Details

Loan Amount₹20,000 to ₹3,00,000
Loan Repayment6 months to 24 months
Loan APR16% – 34%
Processing Fee2 – 5%

Umang Loan App से लोन कैसे ले

  • सबसे पहले आपको Google Play Store या Apple App Store से उमंग लोन एप को Install करे।
Umang Loan App
  • अब अपने Google Account या Facebook Account से Sign Up कर करे ।
  • अपनी जानकारी दीजिये, KYC फॉर्म भरिये और अपने Documents Upload करे।
  • अब आपके Financial और Demographic Data के आधार पर आपका Credit Evaluation किया जायेगा।
  • आपकी द्वारा दी गयी जानकरी सही होने पर आपका Loan अप्रूव कर दिया जाएगा।
  • अब OTP द्वारा लोन अग्रीमेंट पर E-SIGN करना होगा।
  • Loan अमाउंट प्राप्त करने और रिपेमेंट के लिए नेटबैंकिंग द्वारा बैंक अकाउंट वेरीफाई किया जायेगा।
  • अब 24 घंटों में Loan अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Umang Loan App क्या है?

Umang Loan Aap

Umang Loan App से आप बड़ी ही आसानी से अपने घर बैठे ही पर्सनल लोन ले सकते हैं, यह एप RBI और NBFC के द्वारा Umang Loan App को अप्रूव किया गया है, जिससे आपको लोन लेने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी Umang Loan App की शुरुआत 18 जून 2021 को हुई थी, इस एप से आप बड़ी आसानी से घर बैठे 2.5 लाख रुपए तक लोन आसानी से ले सकते हो जिसको अभी तक लोगो ने कम से कम 5000 से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड्स भी कर लिया है।

इसे भी पढ़ें :-Yaari Aap se Loan Kaise Le?

Umang App Loan कितना लोन मिलता है?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे तो अगर आप किसी भी लोन एप या लोन बैंक से लोन ले रहे हो तो आपको उससे से कितना लोन मिलेगा वह जानना बहुत जरूरी होता है,क्यों की अगर आप ज्यादा लोन की जरूरत होगी और आपको वह एप आपको कम लोन दे देता है तो वह आपके जरूरते को पूरा नहीं करेगा यहां पर आपको कम से कम 20 हजार और ज्यादा से ज्यादा 3 लाख का लोन मिल सकता है।

Umang loan app से लोन लेने के लिए योग्यता क्या होगी?

  • वह भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 59 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • आवेदक की मासिक सैलरी 20,000 होनी चाहिए।
  • सिविल स्कोर 650+ होना चाहिए।

Umang Loan App पर्सनल लोन के लिए डॉक्यूमेंट?

  • मोबाइल नंबर अपडेटेड आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सैलरी सिलिप

Intreat Rate Of Umang Loan Aap

Umang Loan Aap

दोस्तों हम सभी जानते है की उमंग एप्प लोन कम ब्याज दर पर लोन देती है  पर इसका ब्याज बहुत ही ज्यादा यानी की आपको कम से कम ब्याज 20% और ज्यादा से ज्यादा 30% तक महीने के हिसाब से देना होता है

Umang Loan App (उमंग लोन ऐप) से कितने समय तक लोन मिलेगा?

दोस्तों उमंग लोन ऐप (Umang Loan App) से लोन लेने पर आपको लोन चुकाने के लिए कम से कम आपको 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 24 महीने का समय मिलेगा यानी की इस एप से मिलने वाले लोन को चुकाने ( जमा करवाना, भुगतान करना) के लिए आपको 2 साल का समय दिया जाता है जो मेरे हिसाब से बहुत सही है

दोस्तों इस तरह आप Umang Loan App से बहुत ही सरल तरीके से लोन ले सकते हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *