UCO Bank Personal Loan कैसे ले? जाने आसान भाषा में
दोस्तों आज की पोस्ट में आपका स्वागत है आज की पोस्ट में आप जान ने वाले है की यूको बैंक से ऑनलाइन लोन आवेदन कैसे करे , यूको बैंक से लोन केसे ले, UCO Bank Personal Loan Online Apply, यूको बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई, How to take a loan from UCO Bank, यूको बैंक लोन हेल्पलाइन नंबर, यूको बैंक का लोन पर ब्याज दर कितनी होगी , यूको बैंक लोन सर्विस आदी जानकरी इस पोस्ट में आप स्टेप by स्टेप देखने को मिलेगी।
यूको बैंक इस भारत का प्रमुख वाणिज्यक बैंक है और इसका headquarters कोलकाता में है यह बैंक ग्राहकों को समय पर लोन कि सभी सेवाएं उपलब्ध कराता है जिसमे ग्राहक बैंक से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है कस्टमर को बैंक सभी तरह के लोन के साथ साथ अपने क्षेत्र कि किसी भी बैंक शाखा से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है।
UCO Bank Personal Loan सर्विस है?
दोस्तों आज कल बहुत से बैंक एक निश्चित लोन की सुविधा प्रधान करता है जैसे की होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन आदि और भी बहुत सी सुविधा प्रधान करते है लेनी यहां पर हम बात कर रहे है इस यूको बैंक की तो आपको यहां पर निम्न प्रकार के लोन कि सर्विस देता है।
होम लोन-Home loan |
क्रषि लोन-Agricultural loan |
शिक्षा लोन, एजुकेशन लोन-Education loan |
गोल्ड लोन-Gold loan |
व्यक्तिगत लोन-Personal loan |
वाहन लोन-Vehicle loan |
बिजनस लोन-Business loan |
अन्य लोन-Other loans |
UCO Bank Personal Loan लेने के लिए किन किन दस्तावेज की आवश्कता पड़ेगी?
1. एप्लीकेशन फोरम :-
- दोस्तों अगर आप ऑफलाइन फॉर्म भरना चाहते हो तो आपको यह एप्लीकेशन फॉर्म आपको बैंक से ले सकते हो साथ ही अगर आप ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हो तो आप किसी भी नजदीकी ईमित्र के पास जाकर भर सकते हो
2. पासपोर्ट साइज फोटो :-
- आपको अपनी 2 न्यू पासपोर्ट साइज फोटो बनवानी होगी
3. आयु प्रमाण पत्र:-
- जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइंसेंस दिखा सकते हो
4. पहचान प्रमाण पत्र:-
- पहचना प्रमाण के लिए आपको अपना वोटर आई डी कार्ड, पेनकार्ड , ड्राइविंग लाइंसेंस दिखा सकते हो
5. निवास प्रमाण पत्र:
दोस्तों अगर आपको एड्रेस प्रूफ के लिए बोले तो आप अपने घर के बिजली का बिल या पानी का बिल, राशन कार्ड और गैस या फिर टेलीफोन का बिन को दिखा सकते हो
इसे जरूर पढे –RBL Bank से लोन कैसे लें?
Uco Bank Personal Loan Eligibility
- UCO BANK लोन देने से पहले ग्राहक का क्रेडिट स्कोर देखती है।
- अगर आपने पहले से कोई लोन की किश्तों को टाईम पे चुकाए है तो आपको जल्द लोन मिल जाएगा।
- आपका क्रेडिट स्कोर 750 से कम नहीं होना चाहिए।
- आवेदक पहले से लोन के लिए आवेदन नहीं किया हुआ हो।
- इस बैंक से आवेदन करने वाले के पास कोई भी इनकम सोर्स होना जरूरी है आवेदक करने वाला की उम्र 21 साल से ज्यादा और 60 साल से कम होनी चाहिए।
पर्सनल लोन की ब्याज दर(Uco Bank Personal Loan Interest Rate)
Personal Loan Interest In Uco Bank
पर्सनल लोन का प्रकार | ब्याज दर (प्रतिवर्ष) |
यूको शॉपर लोन योजना | 9.45% से |
यूको पेंशनर लोन | 10.45% से |
यूको पेंशनर लोन | 9.4% से |
यूको शॉपर लोन योजना | 8.45% से |
यूको कैश (महिला) | 10.05% से |
यूको कैश (पुरुष) | 10.30% से |
UCO Bank Loan Online Apply – यूको बैंक लोन ऑनलाइन अप्लाई
दोस्तों अगर आपको यूको बैंक से लोन है तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी सुविधा आपको बैंक की अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गई है ऑनलाइन आवेदन करने कि जानकारी को निचे स्टेप वाइज दिया गया है जिससे आप होम लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते है।
- यूको बैंक से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ग्राहक को सबसे पहले यूको बैंक कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

- आवेदक को को इस होम पेज में उधार के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

- जिसके बाद आपके सामने लोन के सभी विकल्प ओपन हो जाएंगे।
- जिनमे से आप को जो भी लोन लेना है उस विकल्प पर क्लिक करना होगा यानि की अगर आप होम लोन लेना चाहते है।
- होम लोन के लिए विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
- इस नये पेज में आपको होम लोन के निचे अधिक जाने का ओपसन दिया गया है आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा।
- इस पेज में आपको दो ऑप्शन दिए गए है एक ओपसन आपको बैंक के लोन का केलकुलेटर करने का है और दूसरा ऑप्शन लोन के ऑनलाइन आवेदन करने का है।
- इसमें आपको पहले ऑप्शन अभी आवेदन करे पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जो इस तरह से दिखेगा।
- इस पेज में आपके सामने होम लोन का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा इस पेज में आपको अपनी सभी पूछी गई जानकारी को अच्छे से भरना होगा।
- इसके बाद आपको निचे दिया गया केप्चा कोड इसमें दर्ज करना है केप्चा कोड को दर्ज करने के बाद आपको साइड में दिया गया Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इस तरह से आप यूको बैंक से लोन के लिए आवेदन कर सकते हो की यूको बैंक से लोन कैसे ले।
यूको बैंक हेल्पलाइन नंबर – UCO Bank Helpline Number
UCO Bank Help Line Number | (033) 4455 7222/ (033) 4455 7553 |
UCO Bank In Helpline Numbers for Net Banking Retail Banking | (033) 4455 8027 |
For recovery on customer bank loan Help Line Number | (033) 4455 7706 |
website | https://www.ucobank.com/Hindi/homehindi.aspx |
दोस्तों हमारी पोस्ट UCO Bank Personal Loan Apply online, यूको बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले ? उम्मीद करते है यह आपको जरुर पसंद आयी होगी और आपको बहुत कुछ जानकारी भी मिली होगी और आपने जाना भी लिया होगा की कैसे UCO BANK से ऑनलाइन पर्सनल लोन ले सकते है।