SpeedFinance Loan App Se Loan Kaise Le – तत्काल लोन प्राप्त करें- ब्याज दर 10.49% से शुरू।

Play Store पर पिछले कुछ महीनों में काफी सारे Instant Loan Apps आये हैं जिनका उपयोग करते हुए कोई भी व्यक्ति आसानी से Loan प्राप्त कर सकता है, वो भी तुरन्त। अवस काफी सारे Apps वर्तमान में आपकी सेवा में हाजिर हैं जिनसे आप तुरन्त Loan प्राप्त कर सकते हो बशर्ते ब्याज थोड़ा ज्यादा देना होगा, लेकिन वह भी आसान किश्तों में।SpeedFinance भी एक ऐसा ही एक App हैं। अगर आप SpeedFinance से Loan लेना चाहते हो या फिर इस App के बारे में जानकारी प्राप्त करने में रुचि रखते हो तो यह लेख पूरा पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम आपको स्पीडफाइनेंस एप्प से लोन कैसे ले (SpeedFinance Loan App Se Loan Kaise Le) के विषय पर पूरी जानकारी देने वाले हैं।

SpeedFinance Loan App क्या हैं?

SpeedFinance Loan App

पिछले कुछ सालों में भारत की इकोनामी ने काफी मजबूती प्राप्त की है जिसके चलते देश की वित्तीय कंपनियां भी काफी आगे बढ़ी है। जब भी किसी देश की वित्तीय कंपनियां मजबूत होती है तो नए लोग भी उस सेक्टर में आते हैं जिसकी वजह से नई-नई फैसिलिटी ग्राहकों को मिलती है। डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया जैसे अभियानो के तहत भारतीय स्टार्टस को काफी सफलता मिली जिसके चलते काफी सारी Digital Finance App हमारे सामने आई और उन्ही में से एक SpeedFinance भी हैं।

SpeedFinance एक Instant Loan App हैं जो पूरी तरह से डिजिटली काम करता है और अचानक से आई जरूरत के समय लोगों को ब्याज दर पर Loan प्रदान करता हैं। SpeedLoan और इस तरह के काफी सारे एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर मौजूद है जो क्रेडिट स्कोर और एलिजिबिलिटीज के आधार पर लोगों को तुरंत लोन प्रदान करते हैं जिसकी वजह से इन Apps का काफी विस्तार हो रहा हैं। SpeedFinance वर्तमान में देश में उपयोग किए जा रहे सबसे बड़े Instant Loan Apps की List में शामिल हैं।

स्पीडफाइनेंस लोन एप्प से लोन कैसे ले – SpeedFinance Loan App Se Loan Kaise Le?

SpeedFinance Loan App के द्वारा आप आसानी से Instant Loan प्राप्त कर सकते हो लेकिन इसके लिए आपको एप्लीकेशन डाउनलोड करके Loan के लिए अप्लाई करना पड़ेगा और साथ ही आपका Loan के लिए एक Eligible Candidate होना भी आवश्यक हैं। SpeedFinance App से Loan लेने के लिये निर्धारित प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं:

  • सबसे पहले Play Store पर जाए औए SpeedFinance ले आधिकारिक App को अपने स्मार्टफोन में Install करे।
SpeedFinance Loan App
  • App को Install करने के बाद आपको उसे ओपन करना होगा और मांगी जाने वाली सभी जानकारी देते हुए App में Account बनाना होगा।
  • App में अकाउंट बनाने के बाद आपको Homepage पर ही Loan के लिए आवेदन करने का विकल्प मिल जाएगा, उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपसे एक एक करके कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिसका आपको सटीक रूप से जवाब देना होगा।
  • अंत मे आपसे Documents की Scanned Copies को Upload करने को कहा जायेगा जो आपको करनी होगी।
  • अंत मे Application Form को सबमिट करना होता।

SpeedFinance Loan App कैसे काम करता हैं?

SpeedFinance Loan App के काम करने का तरीका बिल्कुल बैंकों के बिजनेस मॉडल पर ही आधारित है तो अगर आप SpeedFinance App से Loan लेने जा रहे हो तो आपको बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं हैं। जिस तरह से बैंक हमसे पैसा जमा करते हैं और उस पर ब्याज देते है लेकिन हमारे द्वारा जमा किया हुआ पैसा अन्य लोगों को अधिक ब्याज दर पर लोन पर देख कर मुनाफा कमाते हैं उसी तरह से SpeedFinance और अन्य Instant Loan Apps भी काम करते हैं।

SpeedFinance Loan App और इस तरह के कई Instant Loan Apps कुछ इन्वेस्टमेंट फर्मो से जुड़े हुए होते हैं जो इन्हें ब्याज पर पैसा देती है और यह एप्लीकेशन हमें वह पैसा अधिक ब्याज दर पर देते हैं। SpeedFinance Loan App हमे पैसे देकर आसान किश्तों में वह पैसा वापस लेता है और अच्छी खासी ब्याज राशि प्राप्त करता हैं। इसमें से Investment Ferm से लिया हुआ पैसा उसे वापस करके जो पैसा बचता हैं, वह SpeedFinance App का होता हैं।

सामान्य सी बात हैं कि यह एक प्रॉफिटेबल बिजनेस मॉडल है तो ऐसे में अगर आप लोन का समय पर चुका सकते हैं तो इस तरह के App से पैसे लेने में कोई डर वाली बात नहीं हैं। बल्कि यह एक बेहतरीन सुविधा है जो अचानक से आई आवश्यकता के वक्त आपके काम आ सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:- Cash Link App से लोन कैसे लिया जाता है?

SpeedFinance Loan App से Loan लेने के लिए Eligibilties

SpeedFinance जरूरत पड़ने पर आपको एक अच्छा खासा लोन प्रदान कर सकता है लेकिन कोई भी वित्तीय संस्था आपको तभी लोन प्रदान करेगी जब उस वित्तीय संस्था को लगेगा कि आप उस लोन को चुकाने के काबिल भी हो। SpeedFinance भी कुछ पात्रताओं (Eligibilties) के आधार पर लोगो को Loan देता हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • SpeedFinance App से लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 23 वर्ष और अधिकतम 54 वर्ष होनी चाहिए।
  • SpeedFinance App आपको Loan तभी देगा जब आपके पास कोई Monthly Income Source मौजूद हो और आपकी आय कम से कम 15 हजार रुपये महीना हो।
  • SpeedFinance App से Loan लेने के लिए आपकी नौकरी का कम से कम 6 महीने पुराना होना भी आवश्यक है।
  • SpeedFinance App से Loan लेने के लिए आपका Credit Score भी अच्छा होना चाहिये।
  • SpeedFinance केवल देश के स्थाई नागरिकों को ही लोन प्रदान करता है।
  • SpeedFinance App से Loan लेने के लिए आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

SpeedFinance App से लोन लेने के लिए आवश्यक Documents

SpeedFinance वर्तमान में भारत में उपयोग किए जाने वाले सबसे बड़े इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन्स में से एक हैं तो ऐसे में आप इस App पर भरोसा कर सकते हो। SpeedFinance App से Loan लेने के लिये आपको कुछ दस्तावेजो की आवश्यकता पड़ेगी, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • सैलरी प्रूफ
  • एड्रेस प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो

इस तरह से आप आसानी से SpeedFinance App पर Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद आपके आवेदन की जांच की जायेगी और अगर आप Loan के लिए एक Eligible Candidate हो तो तुरन्त आपके अकाउंट में Loan Amount Transfer कर दिया जाएगा।

SpeedFinance App पर Loan कैसे चुकाए?

जिस तरह से SpeedFinance App से Loan लेना आसान हैं उसी तरह से Loan को चुकाना भी वाकई में काफी आसान हैं। SpeedFinance App से लिये गए Loan को आप आसान किश्तों में चुका सकते हैं। इस App से लिये गए Loan पर आपको 13% तक ब्याज देना पड़ सकता हैं। Loan की भरपाई आपको आसान किश्तों में करनी होती हैं जिसके लिये आपको App पर आकर Last Date या उससे पहले तक दिए गए विकल्पों में से किसी एक को चुनकर किश्त को ऑनलाइन ही चुका सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *