SBI BANK Personal Loan कैसे लें? SBI Bank Customer Number
हेलो दोस्तों जैसा का आप सब जानते है की SBI BANK भारत का सबसे बड़ा और भरोसेमंद बैंक है, यह बैंक सभी कस्टमर को अलग-अलग लोन देने का काम करता है ऐसे में बहुत से लोग इस बैंक से सभी लोन लेना चाहता है इस लिए मैं आपको SBI BANK Personal Loan के बारे पूरी जानकारी देने वाला हूँ, आज के समय हर कोई चाहता है की मेरी सभी जरूरते पूरी हो लेकिन आपकी जरूरते पैसे के बिना अधूरी ही रह जाती है जैसे कि बच्चो की स्कूल फ़ीस, या फिर कॉलेज फ़ीस, या फिर घर में होने वाले बहुत से खर्चे और भी बहुत से ख़र्चे होते है जिसको पूरा करने के लिए पैसा की जरूरत होती है।
SBI Personal Loan Kaise Le, Sbi Bank Personal Loan Interest Rate, SBI BANK Personal Loan ( Home Loan, Business Loan, Car Loan etc. )
SBI BANK Personal Loan Details
Bank Loan | SBI BANK Personal Loan |
Loan Amount | 10 हजार – 15 लाख रु |
Interest rate | 8.90 % |
Processing Fee. | Loan Amount Of 0.5% |
Loan Tenure | 1 Years – 5 Years |
Website | https://sbi.co.in/web/personal-banking/loans/personal-loans |
SBI BANK Personal Loan कैसे लें?
- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या अपने सेलफोन में गूगल पर Sbi business loan लिखना होगा फिर आपके सामने एक पेज ओपन होगा |उसमे आपकोSBI BANK की एक वेबसाइट ओपन होगी उस पर आपको क्लिक करना होगा।

- फिर आपको एक ऑनलाइन फॉर्म का विकल्प दिखाई देगा उसे पर आपने सारी जानकारी अपलोड करनी होगी।
- इसके बाद आप अपने फोन नंबर डालना होगा।

- इसके बाद आपके पास कुछ समय बात एक SBI BANK से कॉल आएगा।
- और अगर आप लोन लेने के लिए योग्ये होंगे तो आपको लोन की राशि आपके बैंक आकउंट में मिल जाएगी।
इन्हे भी पढ़े:-
SBI BANK पर्सनल लोन लेने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए?
- आप की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिक से अधिक 55 वर्ष होनी ही चाहिए।
- आपको कोई भी एक बिज़नेस होना जरूरी है।
- जो भी व्यक्ति लोन ले रहा हो वो उसी बैंक का कर्मचारी नहीं होना चाहिए और ना ही सरकारी कर्मचारी होना चाहिए।
SBI BANK से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज की जरूरत होती है?
- सबसे पहले आपका पेनकार्ड होना जरूरी है।
- आपका पहचान का प्रमाण देना होगा जिसके लिए आप अपने आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइंसेस और पासपोर्ट का उपयोग कर सकते हो।
- आपका एड्रेस प्रमाण भी देना होगा इस के लिए आप अपने बिजली बिल या फिर टेलीफोन के नंबर भी दे सकते हो।
- आपको अपनी सालाना कितनी कमाई करते हो उसका बैंक स्टेटमेंट भी दिखाना होगा।
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
FAQs SBI BANK Personal Loan
Q1. SBI बैंक कितने रुपये का लोन देगा?
Ans:- SBI बैंक की तो यह आपको कम से कम 10 हजार रु और ज्यादा से ज्यादा 15 लाख रु का लोन आसानी से मिल जाता है।
Q2. SBI BANK पर्सनल लोन लेने के लिए कितना ब्याज देना होगा?
Ans:- बैंक लोन देने पर शुरू में 8.90 % का ब्याज ही लेता है।
Q3. SBI BANK पर्सनल लोन को कितने दिनों में चुकाना पड़ेगा?
Ans:- आपको कम से कम 12 महीनो का समय देता है और ज्यादा से ज्यादा 5 साल का समय देता है।
Q4. SBI BANK पर्सनल लोन लेने की प्रोसेसिंग फीस कितनी देनी होगी?
Ans- प्रोसेसिंग फ़ीस लोन अमाउंट पर 0.5% के बराबर होती है आप से प्रोसेसिंग कम से कम 500 रु लेता है।
तो दोस्तों आज आपने जाना होगा कि SBI BANK से किस तरह लोन लेना है SBI BANK से लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट जरूरत होगी और SBI BANK आपको कितना लोन देगा और कितने दिनों के लिए मिलेगा साथ ही इस बैंक से मिलने वाले लोन पर कितना ब्याज लगेगा और इसकी प्रोसेसिंग फ़ीस कितनी होगी बहुत सारी जानकारी इस पोस्ट में मिली होगी अगर दोस्तों आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी जरूर बताये thanks so much