RupeeRedee Loan App से लोन कैसे लें?- जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
Instant Loan की सुविधा वर्तमान में भारतीयों के द्वारा काफी उपयोग की जा रही हैं जिससे उन्हें न केवल उन्हें अचानक से आई जरूरत के समय पर तुरन्त Loan मिल जाता है बल्कि साथ मे कागजातों की ज्यादा समस्या नहीं रहती। RupeeRedee Loan App भी एक ऐसा ही बेहतरीन Finance App हैं जिसके द्वारा आसानी से Instant Loan प्रोवाइड किया जाता हैं। अगर आप RupeeRedee लोन एप्प से लोन लेना चाहते हैं तो यह लेख पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में हम आपको ‘RupeeRedee Loan App Se Loan Apply Kaise Kare‘ के विषय पर बात करने वाले हैं।
RupeeRedee Loan App क्या हैं?

RupeeRedee वर्तमान में भारत मे सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले Finance Apps में से एक हैं जिसे वर्तमान में देश मे 1 Million से भी अधिक लोग उपयोग कर रहे हैं। RupeeRedee और इस तरह के सभी Instant Loan Apps ब्याज पर आधारित बिजनेस मॉडल पर काम करते हैं। RupeeRedee और इस तरह के सभी Instant Loan Apps लोगो को Eligibilities और Credit Score के आधार पर Instant Loan देते है और लोन राशि को ब्याज सहित वसूल करे।
RupeeRedee App को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था लेकिन वाकई में एक Responsive Team और बेहतरीन Business Model के चलते यह App काफी कम समय मे सफल हो गया। RupeeRedee App के बारे में एक जानने लायक बात यह हैं कि इस App से आप काफी आसानी से 500 रुपये से लेकर 2 हजार रुपये तक का Instant Loan आसानी से ले सकते हो।
RupeeRedee App को 2017 में शुरू किया गया था और वर्तमान में App को 10 लाख से भी ज्यादा भारतीय उपयोग कर रहे हैं।
RupeeRedee Loan App कैसे काम करता हैं?
काफी सारे लोग RupeeRedee और इस तरह के अन्य Instant Loan Apps से काफी घबराते हैं जिसका मुख्य कारण इस तरह के Instant Loan Apps को लेकर उनकी असमझ हैं। जब लोगो को चीजे समझ नही आती तो वह उनका विरोध करते हैं और यही कारण हैं कि Instant Loan Apps को लेकर कई बुरी खबर अक्सर छपती रहती है। RupeeRedee Loan App के Business Model को समझना वाकई में काफी आसान हैं। RupeeRedee और इस तरह के अधिकतर Instant Loan Apps बैंकों के बिजनेस मॉडल पर ही काम करते हैं।
जिस तरह से Bank हम सभी लोगो से पैसा जमा करते है और जमा किए हुए पैसों पर हमको ब्याज देते हैं लेकिन उस पैसों को दूसरे लोगो को अधिक ब्याज में देकर बीच मे मुनाफा भी कमाते हैं। इसी तरह से Instant Loan Apps भी Investment Ferms से ब्याज पर पैसा लेते है और हम लोगो को वह पैसा अधिक ब्याज पर देकर मुनाफा कमाते हैं। यही कारण हैं कि सामान्य तौर पे Instant Loan Apps का ब्याज बैंकों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा होता हैं। RupeeRedee का Business Model भी बिल्कुल यही हैं।
इसे भी पढ़े:- DHANI SUPER SAVER CARD ONLINE APPLY
RupeeRedee Loan App से Loan लेने के लिए Eligibilties
साधारण सी बात हैं कि अगर कोई वित्तीय संस्था हमे Loan देगी तो वह इस बात का Confirmation जरूर करेगी कि हम Loan चुकाने के लायक हैं या नही और यही कारण हैं कि RupeeRedee और इस तरह के सभी Instant Loan Apps के द्वारा कुछ पात्रताए तय की जाती हैं। RupeeRedee के द्वारा निर्धारित की गई पात्रताए अर्थात Eligibilities कुछ इस प्रकार हैं:
- RupeeRedee के द्वारा केवल भारत के स्थायी नागरिको को ही Loan प्रदान किया जाता हैं।
- RupeeRedee के द्वारा Loan प्राप्त करने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिये।
- RupeeRedee किसी भी व्यक्ति को Loan तभी देगा जब उसके पैड कोई Monthly Income Source होगा।
- RupeeRedee के द्वारा किसी Loan लेने के लिए आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिये।
रूपीरेडी लोन एप्प से लोन अप्लाई कैसे करे – RupeeRedee Loan App Se Loan Apply Kaise Kare?
अगर आप RupeeRedee App से Loan लेना चाहते हैं तो बता दे कि इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रियव बेहद आसान हैं। अगर आप Loan के लिए एक Eligibile Candidate हैं तो आपको आसानी से App से Loan मिल जाएगा। RupeeRedee App से लिए Loan लेने हेतु आपको कुछ इस तरह से आवेदन करना होगा:
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Play Store ओपन करे और वह से RupeeRedee की आधिकारिक App को Install करे।

- RupeeRedee की App को Install करने के बाद आपको उसमे Account बनाना होगा। मांगी जा रही सभी Information दे और App पर अकाउंट बनाये।
- RupeeRedee App पर अकाउंट बनाने के बाद आपके सामने Appका जो Interface ओपन होगा, वहा आपको Loan के लिए Apply करने का विकल्प मिल जाएगा, उस पर क्लिक करे।

- इसके बाद आपके सामने RupeeRedee App पर Loan Apply Form आ जायेगा, जिसमे मांगी गई सभी जानकारी सटीक रूप से भरे।
- इसके बाद आपसे Documents अपलोड करने को कहा जायेगा। जो Documents मांगे जा रहे हैं उन सभी की Scanned Copy अपलोड करे।
- अंत मे Form को Submit कर दे।
इन तरह से आप आसानी से RupeeRedee Loan App पर Loan के लिए Apply कर सकते हो। अप्लाई करने के बाद आपके आवेदन की जांच की जाएगी और अगर आप Loan के लिए Eligible होंगे तो आपके अकाउंट में तुरन्त Loan Amount ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
अगर आप RupeeRedeeApp से Loan लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ Documents की जरूरत पड़ेगी जो Loan लेने के लिये अनिवार्य हैं। RupeeRedee App से Loan लेने के लिए निम्न दस्तावेजो का होना आवश्यक हैं:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- सैलरी स्लिप
RupeeRedee App पर Loan कैसे चुकाए?
RupeeRedee App से Loan लेना जितना आसान हैं उतना ही आसान Loan चुकाना भी हैं। इस App से लिये गए Loan को आप असम किश्तों में चुका सकते हो। किश्तों की दिनांके के खत्म हकन से पहले आपको App को EMI को Pay करना होता हैं। बता दे कि आप जो भी Amount एप्प से लोगे और जितने लंबे समय के लिए लोगे उतनी ही आपको ब्याज दर चुकानी होगी। जानकारी के लिए बता दे कि RupeeRedee और इस तरह के लगभग सभी Instant Loan Apps के द्वारा थोड़ी अधिक ब्याज दर ली जाती है तो बेहतर होगा कि आप Loan लेने से पहले उसकी जांच सटीक रूप से कर ले।