Rupeek No Tention Gold Loans Kaise Le – Rupeek App
Gold एक ऐसा माध्यम होता हैं जिसको गिरवी रखकर या बेचकर कभी भी आसानी से लोन लिया जा सकता हैं। Gold को गिरवी रखकर लिए गए Loan को Gold Loan कहते हैं। Gold Loan के मामले में Bank काफी अच्छा काम करते हैं लेकिन समस्या यह हैं कि Bank इस काम में काफी देरी करते हैं। लेकिन अगर आपको Instant पैसों की जरुरत हैं और आप पैसों के लिए अपना Gold गिरवी रखने के लिए तैयार हो तो Rupeek App आपके लिये एक बेहतरीन माध्यम साबित हो सकता हैं। अगर आप Rupeek App के बारे में नही जानते तो कोई बात नहीं, इस लेख में हम आपको ‘रूपीक एप्प से गोल्ड लोन कैसे ले’ (Rupeek No Tention Gold Loans Kaise Le) की जानकारी आसान भाषा मे देंगे।
Rupeek App क्या हैं?
Rupeek App भारत मे हाल ही में शुरू किया गया एक Finance App हैं जिसका Advertisement भी Bollywood के मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी कर रहे हैं। Rupeek App एक Instant Gold Loan प्रोवाइड करने वाला Finance App हैं जिसके द्वारा आप आसानी से घर बैठे हुए Gold Loan प्राप्त कर सकते हो।
Rupeek App को 6 अक्टूबर 2015 को Play Store पर लॉन्च किया गया था। जिस तरह से Play Store पर कई तरह के Finance App मौजूद हैं जो आपको Instant Loan देते हैं और ब्याज सहित पैसा तय की गई निश्चित अवधि में वापस लेते हैं उसी तरह से Rupeek App के द्वारा आप सोने की गारंटी पर Loan ले सकते हैं। इस App से आप न्यूनतम 20 हजार रुपये से लेकर अधिकतम आपकी जरूरत के अनुसार लोन ले सकते हो।
Rupeek App की शुरुआत किसी सामान्य वित्तीय फर्म के द्वारा नहीं बल्कि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) से ग्रेजुएट हुए सुमित मनियार के द्वारा की गई हैं। Rupeek App के द्वारा ग्राहकों को Door Step Service दी जाती हैं और Gold को गारंटी के तौर पर रखते हुए Instant Loan प्रोवाइड किया जाता हैं।
अगर आप मुथूट गोल्ड फाइनेंस एप्लीकेशन के बारे में जानते हो तो यह एप्लीकेशन भी उसी की तरह है लेकिन कंपटीशन को ध्यान में रखते हुए Rupeek कम ब्याज दर पर बेहतरीन सुविधाएं ग्राहकों को दे रही है। वर्तमान में Rupeek के द्वारा करीब 0.69% प्रतिमाह अर्थात 8.28% प्रतिमाह की ब्याजदर पर बैंक लोन दिया जा रहा हैं।

Rupeek App कैसे काम करता हैं?
बैंकिंग सेक्टर का पिछले कुछ सालों में भारत में काफी ज्यादा विस्तार हुआ है जिसकी वजह से हमें एक से बढ़कर एक बैंकिंग फैसिलिटीज देखने को मिली है। गोल्ड लोन को लेकर भी काफी सारी डिजिटल फेसिलिटीज आई और उन्हीं में से एक Rupeek App Gold Loan भी हैं।
अगर आप बैंक से गोल्ड लोन लेते हो तो उसमें आपको काफी समय लग जाता है और अगर आपको कभी इंस्टेंट पैसे चाहिए हो तो उस समय पर Bank आपकी मदद नहीं कर पाता लेकिन Rupeek App आपको तुरन्त Gold Loan उपलब्ध करवाता हैं। Gold एक प्रकार की गारंटी होती हैं, जिस पर आपको Loan दिया जाता हैं।
Rupeek App आपको 8.28% प्रतिशत सालाना आधार पर Loan देता हैं जो इसकी कमाई होती हैं। अगर आप Rupeek App के Business Model को नही समझ पा रहे हो तो बता दे कि यह App भी बिल्कुल Bank की तरह ही काम करता हैं लेकिन इस App में आपको थोड़ी बेहतरीन और Instant सुविधाए कम ब्याज दर पर प्रदान की जाती हैं।
Rupeek App में आपको पहले आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लोन दिया जाता है और उसके बाद में Door-Step फैसिलिटी के द्वारा Gold कलेक्ट किया जाता हैं। Rupeek App से लोन लेने के लिए आपको कही किसी ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं, आवेदन करने के बाद टीम आपको खुद आपके घर आकर Door-Step Service उपलब्ध करवाती हैं।
Rupeek App से Gold Loan लेने के लिए पात्रता
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि जब भी कोई वित्तीय संस्था आपको लोन देती है तो वह आपकी पात्रता जांच करने के बाद ही आपको लोन देती हैं। कोई भी वित्तीय संस्था नहीं चाहेगी कि ग्राहक उसका पैसा लेकर भाग जाए फिर चाहे उसके पास ग्राहक के द्वारा जमा कराई गई गारंटी ही क्यों ना हो। इस वजह से वित्तीय संस्थाओं के द्वारा लोन देने के लिए कुछ पात्रताए तय की जाती हैं।
Rupeek App के द्वारा Gold Loan देने के लिए तय की गई पात्रताए कुछ इस प्रकार हैं:
- आवेदक का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
- आवेदक के पास 18 से 23 कैरेट के सोने के जेवर या फिर बर्तन होने चाहिए।
- आवेदक के पास निर्धारित किए गए सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
- वर्तमान में Rupeek App के द्वारा केवल देश के कुछ शहरों में ही Loan की सुविधा दी जा रही है, तो उस बात की जांच कर ले की आपके शहर में Rupeek Gold Loan Facility Available हैं या नहीं।
रूपीक एप्प से लोन कैसे ले – Rupeek No Tention Gold Loans Kaise Le?
अब तक Rupeek App के बारे में आप को पर्याप्त जानकारी दी जा चुकी है तो अब अगर आप इस एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हो तो उसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर Rupeek App डाउनलोड करना होगा।

- अपने Smartphone में App डाउनलोड करने के बाद आपको App में Registration करना होगा।
- App में Registration के बाद आपको Homepage पर ही Loan के लिए आवेदन करने का विकल्प मिल जाएगा, उस पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपसे Loan से सम्बंधित सभी जानकारी एक एक करके पूछी जाएगी, सटिक रूप से जवाब एंटर करे और सफ़लतपूर्वक आवेदन करे।
- इसके बाद आपके आवेदन की जांच की जाएगी और Document Verification व Gold Valuation हेतु आपके घर Rupeek App की टीम आएगी।
- अगर सब कुछ सही रहा और आप Loan के लिए पात्र आवेदक हुए तो आपके Bank अकाउंट में तुरन्त Loan Amount प्रोसेस कर दिया जाएगा।
इस तरह से आप आसानी से Rupeek App से Loan ले सकते हो।
Rupeek App में लोन कैसे चुकाते हैं?
Rupeek App और इससे Loan लेने के सम्बंध में तो आपको जानकारी मिल चुकी हैं तो अब बात आती हैं इससे लिए हुए Loan को चुकाने की, तो चलिए उसके बारे में बात करते हैं। Rupeek App से Loan लेने के बाद उसे चुकाने के लिए आपको अधिकतम एक वर्ष का समय मिलता हैं जिसके अंदर आपको Loan Amount चुकाना होता हैं।
अगर आप समय से पूर्व Loan का भुगतान नही कर पाते तो आपको फ़ॉरक्लोजर फीस का भुगतान करना होता हैं। न्यूनतम 62 दिनों के लिए और अधिकतम 1 वर्ष के लिये App से लोन लिया जा सकता हैं। इसके अलावा Rupeek App से लिये गए Gold Loan पर आपको करीब 0.69% का मासिक ब्याज चुकाना होता हैं। क्योंकि यह एक Digital App है और बात पैसों की है, तो Loan लेने से पहले एक बार App की Terms and Conditiond जरूर पढ़ ले।