Rupee On Loan App से पर्सनल लोन कैसे ले?
दोस्तों आज की पोस्ट में मै आपको बताने वाला हूँ, की कैसे आप Rupee On Loan App से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते हो दोस्तों आप इस Rupee Loan App की मदद से आप से 200000 तक का Personal Loan और आप यह लोन आप अपने घर बैठे बैठे ही प्राप्त कर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल कुछ दस्तावेजों की और अपने मोबाइल फोन की जरूरत होगी। तो आज की इस पोस्ट में हम आपको Rupee लोन App के बारे में ही बताने वाले हैं। सबसे पहले हम जान लेते हैं।
Rupee On Loan App Se Personal Loan, Rupee On Loan App Review, Rupee On Loan App Download, Rupee On Loan App Interest Rate, Rupee On Loan Apk
Rupee On Loan App से कितना लोन मिलता है?
इस एप की मदद से आपको कम से कम ₹3000 का लोन ले सकते है। यदि आप यहां से ₹3000 से अधिक का लोन लेना चाहते हैं। तो आप यहां से ₹200000 तक का Personal लोन मिल सकता है।
Rupee On Loan लेने पर ब्याज की दर कितनी लगेगी?
दोस्तों अगर आपको लोन लेना है या फिर लोन के लिए किसी को पूछना है तो आपको एक बात याद जरूर रख ना की आपको जो भी बैंक से लोन मिलेगा उस पर कितनी ब्याज की दर देनी होगी यहां पर बात करे इस Rupee लोन App के द्वारा आपको जो ब्याज दर लगाई जाएगी वह ब्याज दर कम से कम 18% की होगी। और यहीं से आपको 28% के हिसाब से ब्याज दर देखने को मिल जाएगी।
Rupee On App से लोन के लिए आवेदन कैसे करे?
Rupee On App एक ऐसा एप्लीकेशन हैं जिसपर अकाउंट बनाकर कोई भी व्यक्ति आसानी से Instant Loan प्राप्त कर सकता हैं, बशर्ते वह एक पात्र आवेदक होना चाहिए। Rupee On App से Loan लेने के लिए आपको निम्न Steps फॉलो करने होंगे:
- Rupee On App Download करके Install करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने फ़ोन नम्बर, आधार कार्ड और पैन कार्ड आदि का इस्तेमाल करते हुए एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाना होगा।
- App ओपन होने के बाद Front Page पर ही आपको Loan के लिए अप्लाई करने का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने लोन के लिए अप्लाई करने के लिए एक Online Form आएगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको सटीक रूप से भरनी होगी और साथ में सभी रिक्वायर्ड दस्तावेजों की Scanned Copy अपलोड करनी होगी। अंत मे Form को Submit करना होगा
- फॉर्म को Submit करने के बाद आपके पास वेरिफिकेशन के लिए एक कॉल आएगा जिसके द्वारा आपको अपने आवेदन को वेरीफाई करना होगा और फर्म को बताना होगा कि आप क्यों इस लोन के लिए एलिजिबल है।
- अगर आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो आपके द्वारा दी गई बैंक अकाउंट डिटेल्स में लोन अमाउंट ट्रांसफर कर दिया जाएगा और एक SMS के माध्यम से आपको इसकी जानकारी दी जाएगी।
Rupee On Loan एप से कितने दिनों के लिए लोन मिलेगा?

Rupee लोन App के मदद से आपको कम से कम 91 दिनों के लिए लोन मिल जाएगा। और अधिक से अधिक 365 दिन के लिए लोन मिलेगा यांनी की अगर आपको इस लोन को चुकाना है तो आपको कम से कम 1 साल का समय दिया जाता है।
Rupee On Loan App से लोन लेने की प्रॉसेस फीस कितनी देनी होगी?
दोस्तों अगर आपको लोन लेना है तो आपको कुछ न कुछ प्रोसेसिंग फ़ीस तो देनी होती है लेकिन यहां बात करे इस Rupee On Loan App की तो आपको इसकी कोई भी प्रोसेसिंग फ़ीस नहीं देनी होती यह बिलकुल फ्री है यहां पर मिलने वाला लोन पर आपको किसी प्रकार की चार्ज नहीं करना पड़ता।
इसे भी पढ़े: RupeeRedee Loan App Se Loan Apply Kaise Kare
Rupee On Loan एप की प्रमुख शर्ते?
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- लोन लेने के लिए आवेदक के पास आय का स्त्रोत हो अर्थात या तो वह नौकरी करता हो या व्यवसाय करता हो।
- आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिये।
तो दोस्तों आज की पोस्ट में आप जान गए होंगे की Rupee On Loan की पूरी जानकारी प्राप्त की हैं हमें आप से उम्मीद है की हमारे द्वारा लिखा गया लेख आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगा तो मेरे प्यारे दोस्तों इस पोस्ट को अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करे।