Realme PaySa Loan App से लोन कैसे ले? Realme PaySa क्या है?

दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपका स्वागत है आज हम जानेगे की आप “Realme PaySa Loan App Se Loan कैसे” ले सकते हो उसके लिए आपको हमारी यह पोस्ट लास्ट तक पढ़ना होगा दोस्तों आज के इस डिजिटल युग में ऐसे बहुत सारे एप है जो आप को लोन देने का काम करते है, दोस्तों आज इस पोस्ट में जिस लोन एप के बारे में बताने वाले है उस एप की शुरुआत स्मार्टफोन कम्पनी के oppo की एक छोटी कम्पनी जिसका नाम Realme है उसी ने इस एप का नाम अपनी कम्पनी के नाम का “Realme PaySa Loan App” लॉन्च किया गया।

दोस्तों इस एप की मदद से आप अपने घर पर बैठे ही इस एप से लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हो इस एप से आप पर्सनल लोन और बिजनेस लोन देने लोन ले सकते हो।

Realme PaySa Loan App क्या है ?

Realme PaySa Loan App

भारत की एक मोबाइल कम्पनी जिसका नाम oppo जो एक जानी मानी कम्पनी में से एक है क्यों की इस कम्पनी ने ऐसे बहुत से लोन एप भी शामिल किए गए है जो लोन देने का काम करती है दोस्तों में आपको बता देहु की आप यह लोन एप एक भरोसेमंद  कम्पनी है  इसकी स्थापना की तो ये कंपनी 19 दिसम्बर 2019 में हुई है।

इसे भी पढ़े:- APPLY LOAN FOR BHARAT PE

How To Apply Loan In Realme PaySa ( कैसे करें अप्लाई )

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से  Realme PaySa  इस एप डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपनी email ID डालकर इसमें रजिस्टर कर लेना है।
  • उसके बाद  आपको आपने मोबाइल नंबर डाल देना है जिससे आपके पास एक opt आएगा उसे आपको इस एप में डाल देना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर एक Personal loan का एक ऑप्शन  दिखाई देगा उस  पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद जैसे ही आप उसे ओपन करेंगे वैसे ही आपको अपनी कुछ बेसिक जानकारी डाल देनी है।
  • फिर आपको अपने काम से जुड़ी जानकारी इस एप में डाल देनी है।
  • इसके बाद आपकी एप्लीकेशन रिव्यु में चले जाएगी।
  • इसके बाद आपको सबमिट करना होगा।
  • जैसे ही आपकी एप्लीकेशन मान्य हो जाएगी वैसे ही आपके बैंक अकाउंट में आपके लोन का अमाउंट बेज दिया जायेगा।

Realme PaySa Loan App में कितने तरह के लोन मिल सकते है?

दोस्तों आप इस एप से दो तरीके से लोन ले सकते हो Business Loan and Personal Loan

1. Realme PaySa Business Loan कितने तक का मिलता है ?

दोस्तों अगर आप लोन ले रहे हो तो आपको पता होना चाहिय की आपको इस बैंक या फिर लोन एप से कितने का का लोन मिलने वाला है दोस्तों मै में आपको बता देहु की आप इस एप से कम से कम 50000 रु और ज्यादा से ज्यादा 1 करोड़ तक आप Business Loan ले सकते हो।

2. Realme PaySa Personal Loan कितने तक का मिलता है ?

दोस्तों अगर आप लोन ले रहे हो तो आपको पता होना चाहिय की आपको इस बैंक या फिर लोन एप से कितने का का लोन मिलने वाला है दोस्तों मै में आपको बता देहु की आप इस एप से कम से कम 8000 रु और ज्यादा से ज्यादा 40 लाख तक आप Personal Loan ले सकते हो।

Realme PaySa Loan App Interest Rate

Interest Rate Annually24%
Interest Rate Monthly30%

Realme PaySa Loan Eligibility Criteria

किसी भी लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको उसके Eligibility Criteria जानना बहुत ही जरुरी है ताकि आप जान सके की आप जिस लोन के लिए आवेदन कर रहे है उसकी कौन – कौन सी बाते हमे जानना जरुरी है।

  • आवेदक का स्थाई भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  • आवेदक की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए। 
  • आवेदक के पास आय का एक निर्धारित स्त्रोत होना चाहिए।
  • आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

Realme PaySa Personal Loan लेने के लिए Documents Required

अगर आपकी  Eligibility Criteria पूरी है तो आप इस लोन में लगने वाले दस्तावेज के बारे में जान लीजिये।

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • आपकी सेल्फी पासपोर्ट साइज फोटो
  • आपका बैंक का स्टेटमेंट ( 3 month previous)

Realme PaySa Customer Care

Customer Service Emailwecare@realmepaysa.com
Call Centre022-6266196

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *