RBL Bank YOUnique Credit Card के लिए आवेदन कैसे करे?

दोस्तों आज की पोस्ट में आप सभी जानने वाले हो कि RBL Bank YOUnique Credit Card कैसे बनाया जाता है, RBL Bank YOUnique Credit Card कौन ले सकता है, RBL Bank YOUnique Credit Card प्राप्त करने के लिए आपको किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

RBL Bank YOUnique Credit Card के क्या लाभ हैं? अगर आप इस पोस्ट के माध्यम से कुछ जानना चाहते हैं तो हमें बताएं।

दोस्तों आज के समय में भले ही आप पैसों की समस्या से परेशान हैं, क्योंकि दोस्तों साल के इस समय जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है, हमारे खर्चे भी बढ़ रहे हैं क्योंकि हमें अपने बच्चों की स्कूल फीस देनी पड़ती है, किराया देना पड़ता है , पहनने के लिए नए कपड़े खरीदने पड़ते हैं।

RBL Bank YOUnique Credit Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

सबसे पहले आपको RBL Bank की वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।

RBL Bank YOUnique Credit Card
  • इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करे ।
RBL Bank YOUnique Credit Card
  • इसके बाद आपको YOUnique Credit Card को चुन लेना है।
  • इसके बाद आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर डालना है और OTP के द्वारा आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपको अपना नाम और ईमेल एड्रेस डालना है।
  • इसके बाद आपकी एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
  • इसके बाद आपको RBL की तरफ से एक कॉल आएगा।
  • इसके बाद आपको अपनी KYC पूरी करनी है।
  • इसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड एप्रूव्ड हो जाएगा
  • इसके बाद आपको 15 दिन के अंदर आपका क्रेडिट कार्ड आपके घर पर मिल जाएगा।

RBL Bank YOUnique Credit Card Review

दोस्तों सबसे पहले हम जानते हैं कि RBL Bank YOUnique Credit Card से संबंधित है? आप सभी दोस्तों को बता दें कि इस Credit Card को RBL बैंक ने लॉन्च किया है इस क्रेडिट कार्ड की खास बात यह है कि आपको मनचाहे फायदे मिलते हैं।

यानी अगर आप इसे किसी Online Shopping Website पर इस्तेमाल करते हैं तो आपको अलग-अलग तरह के Cashback मिलते हैं जो मैं आपको आगे में बताऊंगा।

RBL Bank YOUnique Credit Card की लिमिट कितनी है?

दोस्तों अगर कोई व्यक्ति किसी भी बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करता है तो उसके लिए सबसे जरूरी चीज है कि उस कार्ड में उसे कितना पैसा मिलेगा यहां पर  RBL Bank YOUnique Credit Card आप अधिकतम 10,00,000 रुपये की Credit Limit मिल सकते हैं।

इसे भी पढ़े: DFC Bank FIRST Select Credit Card Kaise कैसे बनवाएं

RBL Bank YOUnique Credit Card के क्या क्या फायदे है?

  • इस कार्ड के जरिये आप फ्री मूवी टिकट करा सकते हो।
  • किसी भी प्रकार की शॉपिंग के लिए आप को कैशबैक ऑफर भी दिया जाता है।
  • अगर आप इस Credit Card से ईंधन लेते हैं, तो आपको खर्च किए गए हर 100 रुपये पर 20 Reward point मिलते हैं।
  • इस Credit Card से अगर आप 100 रुपये खर्च करते हैं तो आपको Reward point मिलता है।

RBL Bank YOUnique Credit Card किस किस को मिल सकता है?

  • आवेदक करने वाला भारत का मूल नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु कम से कम 23 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • आपको कम से कम रु. 25,000 हर महीने कमाई होनी चाहिए।

RBL Bank YOUnique Credit Card के लिए किन किन दस्तावेज की जरूरत होगी?

  • पेन कार्ड।
  • आधार कार्ड।
  • सैलरी सिलिप।

RBL Bank YOUnique Credit Card सेवा कहां उपलब्ध है?

दोस्तों इस कार्ड को बनवाने के लिए अगर आप इस दिए गए राज्ये में रहते हो तो आप इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते होआंध्रप्रदेश,चंडीगढ़,छत्तीसगढ़,दिल्ली,गुजरात,हरयाणा,कर्नाटक,केरला,मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र,पंजाब,राजस्थान,तमिल नाडु,तेलंगाना,उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड,वेस्ट बंगाल आदि राज्य में ही इस कार्ड की सेवा उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *