RBL Bank से लोन कैसे लें? RBL Bank Loan Apply Now
नमस्कार दोस्तो आज की इस पोस्ट में आपका स्वागत है आज कल महंगाई में आपको कभी न कभी तो पैसो ( RBL Bank Loan Kaise Le ) की कमी तो हो जाती है क्योंकि आजकल छोटे बड़े कामों को करने के लिए पैसे की जरूरत होती है जैसे की आपके बच्चो की स्कूल और कॉलेज की फीस,बच्चो की ट्यूशन फीस, घर का किराया देना आदि |
दोस्तों कभी कभी आपके पास इन्ही छोटे बड़े कामों के लिए पैसे नही होते और आपको किसी से उधार मांगना के लिए कही से कही यानि की आप अपने दोस्त या फिर किसी रिस्तेदार से पैसे लेने के लिए जाते हो जिसमे आपको बहुत ही अधिक परेशानी का सामना करना होता है
दोस्तों क्योंकि आपको कई बार किसी से पैसे उधार मांगने पर भी उधार नही मिल मिलते है दोस्तो आज मैंने इसी उधार की समस्या को देखते हुए RBL Bank Loan (RBL Bank Se Loan Kaise Le) से लोन कैसे ले इसके बारे में आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूँ|
RBL Bank Personal Loan Eligibility, RBL Personal Loan Calculator, RBL Personal Loan Foreclosure, RBL Personal Loan Status, RBL Bank Personal Loan Customer Care Number, RBL Loan Payment, RBL Personal Loan Interest Rate, Rbl Personal Loan, Rbl Bank Personal Loan, RBL Bank Loan, RBL Credit Card Loan, RBL Bank Personal Loan Interest Rate ।
दोस्तो आज इस पोस्ट में RBL Bank Loan के बारे में क्या क्या जानेंगे जैसे – RBL Bank से Personal Loan कैसे ले ?
- RBL Bank से कितने रुपए तक का लोन मिलेगा?
- RBL Bank लोन से लोन लेने पर कितना ब्याज़ देना होगा ?
- RBL Bank से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?
- RBL Bank से लोन लेने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए?
- RBL Bank से लोन लेने पर क्या क्या क्या दस्तावेज देने होंगे?
- RBL Bank से लोन कैसे लें?
इसे जरूर पढे – Canara Bank (केनरा बैंक) से लोन कैसे ले?
RBL Bank से लोन कैसे लें?
- इसमें सबसे पहले आपको RBL Bank की साइट ( Rbl bank personal loan apply ) पर जाना है ।
- इसके बाद आपको वेबसाइट में लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

- इसके बाद आपको Personal Loan चुनना होगा।
- इसके बाद आपका मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर्ड करें।
- इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी ( आपका नाम, आपकी जन्म डेट, आपका एड्रेस) भरनी होगी।
- इसके बाद आपको अपना लोन अमाउंट चुनना होगा।
- इसके बाद लोन फॉर्म को भरकर और उसमें आवश्यक दस्तावेज( जैसे की आपको ऊपर बताए गए है ) लगाकर सबमिट कर होगा।
- इसके बाद आपकी लोन Loan Application बैंक के कर्मचारी के पास रिव्यु के लिए चला जाएगा और वह आपकी योग्यता के अनुसार आपको लोन अप्रूव या डिसअप्रूव करके बता दिया जाएगा
- इसके बाद अगर आपकी लोन Loan Application अप्रूव होती है तो आपको आपकी लोन कुछ समय के बाद यानि की एक या दो दिन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर(RBL Loan Payment) कर दिया जाएगा।
RBL Bank से कितने रुपए तक का लोन मिलेगा?
दोस्तों जब हम किसी बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन करते हो तो हमें यह जान लेना बहुत अतिआवश्क है की वह बैंक आपको कितने रुपयों तक का लोन दे रहा है यहाँ पर बात करे इस RBL बैंक हमें कम से कम 1 लाख और ज्यादा से ज्यादा 10 लाख तक का लोन देता है ।
RBL Bank लोन से लोन लेने पर कितना ब्याज देना होगा?
दोस्तों आपको किसी भी बैंक या Loan BANK से लोन लेने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है की इस बैंक से लोन लेने के लिए उसको कितना ब्याज देना होगा क्योंकि कई बार ऐसे बहुत सारे बैंक कस्टमर से ज्यादा ब्याज लेते हैं इसीलिए हमें ब्याज के बारे में जानना बहुत जरूरी होता है अगर हम बात करे ऐसी इसी RBL Bank की तो आपको इस RBL Bank कम से कम 14% और ज्यादा से ज्यादा 24% का ब्याज देना होता है
RBL Bank से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?
दोस्तों RBL Bank से मिला हुआ लोन को चुकाने के लिए आपको कम से कम 1 साल और ज्यादा से ज्यादा 5 साल के लिए लोन दिया जाता है
RBL Bank से लोन लेने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए?
- आप भारत के मूल निवासी हो
- आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए
- आपकी महीने की आय कम से कम 20000 रुपए हो
- आपकी उम्र कम से कम 25 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 60 वर्ष होनी चाहिए
- आप जहां भी जॉब वर्क कर रहे हैं 3 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए
RBL Bank से लोन लेने पर क्या क्या क्या दस्तावेज देने होंगे?

- KYC वेरीफाई के लिए आपका Id Proof (पैन कार्ड, आधार कार्ड)
- ऐड्रेस प्रूफ के लिए वोटर आईडी,पैन कार्ड,बिजली बिल,पासपोर्ट
- सैलरी सिलिप बैंक स्टेटमेंट
RBL Bank Personal Loan Customer Care Number:-
Simply By Calling | (+91)22-6115-6300 |
WEBSITE | https://www.rblbank.com/ |
Toll-Free Number | 1800-120-616161 |
दोस्तों आपसे उम्मीद करता हूं कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी दोस्तो आज इस पोस्ट में आरबीएल बैंक Loan के बारे में क्या क्या जानेंगे जैसे – आरबीएल बैंक से Personal Loan कैसे ले ? RBL से कितने रुपए तक का लोन मिलेगा?आरबीएल बैंकलोन से लोन लेने पर कितना ब्याज़ देना होगा आरबीएल बैंक से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?आरबीएल बैंकसे लोन लेने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए?आरबीएल बैंकसे लोन लेने पर क्या क्या क्या दस्तावेज देने होंगे?आरबीएल बैंक से लोन कैसे लें? और तो आप हमारी पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं जिससे उनकी भी लोन लेने में हेल्प हो सके और भी आसानी से RBL Bank से लोन ले पाए । दोस्तों आपको हमारी पोस्ट में कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप हमे निचे कमैंट्स करे ताकी आप की जानकारी को अच्छे से बता सकें