Rapids Loan Application से लोन कैसे ले? Download Rapids Loan App

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है, हमारी एक और पोस्ट जिसमे मैं आपको बताने वाला हूँ एक ऐसे लोन एप के बारे में जिसकी मदद से आप आसानी से 500,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते है, जी हां दोस्तों  मैं जिस एप के बारे में बताने वाला हूँ, उस लोन एप का नाम Rapids Loan Application है।

आप इस पोस्ट में आप जानने वाले है Rapids Loan Application से लोन कैसे ले?, Rapids Loan Application से कितना लोन मिलेगा?, Rapids Loan Application से लोन लेने के लिए कितना ब्याज देना होगा, साथ ही Rapids Loan Application से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या देने होंगे, वो सभी जानकारी इस पोस्ट में स्टेप वाइज दी गयी है।

Rapids Loan App Review

Rapids Loan Application एक ऑनलाइन लोन देने वाली एप्लीकेशन है, Rapids Loan Application की शुरुआत 7, मई, 2022 को हुई थी और इस लोन एप्लिकेशन के अभी तक 10,000+ डाउनलोडर है।

Rapids Loan Application से कितना लोन मिलेगा?

यहां से आपको कम से कम ₹5,000 का Instant Personal Loan मिल सकता है। और अगर आप यहां से अधिक से अधिक Personal Loan प्राप्त करना चाहते हैं तो इस कंपनी के द्वारा आपको 5,00,000 रुपए तक का Personal Loan किया जा सकता है।

Rapids Loan Application से लोन लेने के लिए कितना ब्याज देना होगा?

इस लोन एप्लिकेशन आपको जो ब्याज दर ज्यादा लाया जाता है ,
वे आपको कम से कम 5% से लेकर 21% के बीच में लगाया जाता है,
जो की आपको आपके द्वारा लिए गए लोन की राशि को देखकर लगाया जाता है।

Rapids Loan Application से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?

इस एप्लीकेशन से मिले हुए लोन को चुकाने के लिए आपको तकरीबन 12 महीनों के लिए का समय दिया जाएगा

Rapids Loan Application से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

इन्हें भी पढ़ें:-

Rapids Loan Application से लोन कैसे ले?

  • Google Play Store से Rich Rupee Application को डाउनलोड करें।
  • इस ऐप का मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाए।
  • अपनी बेसिक जानकारी ( नाम, जन्म तिथि, पता ) दर्ज करें।
  • अपने KYC दस्तावेज ( आधार कार्ड, पैनकार्ड, पासपोर्ट साइज) अपलोड करें।
  • लोन अमाउंट और लोन अवधि चुने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *