Punjab And Sind Bank Home Loan कैसे लें?- punjabandsindbank.co.in
दोस्तों आज की पोस्ट में आप जानने वाले हो की Punjab And Sind Bank Home Loan से लोन कैसे ले और इस बैंक से लोन लेने के लिए किन किन दस्तावेज की जरूरत होगी साथ ही आपको इस बैंक से कितने का लोन मिल सकता है और भी बहुत सी जानकारी इस पोस्ट में करने वाले है।
Punjab And Sind Bank Home Loan एक भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक है, यह वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के स्वामित्व में है, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है 31 मार्च 2020 तक, बैंक की 1526 शाखाएँ हैं जो व्यापक रूप से पूरे भारत में फैली हुई हैं, जिनमें से 635 शाखाएँ पंजाब राज्य में हैं।
यह बैंक पूरे भारत में बैंक के 25 क्षेत्रीय कार्यालय हैं बैंक की स्थापना 24 जून 1908 को भाई वीर सिंह, सर सुंदर सिंह मजीठा और सरदार तरलोचन सिंह द्वारा अमृतसर में की गई थी, 15 अप्रैल 1980 को पंजाब एंड सिंध बैंक उन 6 बैंकों में शामिल था।
इसे भी पढ़ें: Sabse Sasta Personal Loan
Punjab And Sind Bank Home Loan क्या है?
- यदि घर बनाने के लिए किसी बैंक या वितीय संस्थान से पैसे उठाते है तो उसे होम लोन कहते है।
- आमतौर पर लोग घर / फ्लैट खरीदने के लिए होम लोन लेते हैं।
- घर के निर्माण के लिए जमीन का प्लॉट या मौजूदा घर में रेनोवेशन , एक्सटेंशन और मरम्मत करते हैं।
Punjab And Sind Bank Home Loan की ब्याज दर कितनी है?
इन बैंक की ब्याज दर आप के सिविल स्कोर पर निर्भर करती है इसमें आपका सिविल स्कोर के आधार पे लोन दिया जाता है पंजाब एंड सिंध बैंक की होम लोन लेने के लिए आपको कुछ सामन्य ब्याज दर भी चुकाना होता है इन बैंक की ब्याज दर कुछ इस प्रकार है
Home Loan Scheme | Cibil Score | ब्याज दर (प्रति वर्ष) |
पंजाब एंड सिंध बैंक अपना घर | 760 – 900 | 6.85%-7.35% |
पंजाब एंड सिंध बैंक अपना घर | 760 – 900 | 6.90%-7.60% |
पंजाब एंड सिंध बैंक अपना घर Top-up | 760 – 900 | 8.10%-8.65% |
Note:- दोस्तों इन लिस्ट में बताई गई लोन की ब्याज दर निश्चित नहीं है आप बैंक में जानकर आप वहा से पूछ सकते हो
Punjab And Sind Bank Home Loan के लिए किन किन दस्तावेज की जरूरत होगी?
- आधार कार्ड।
- पेनकार्ड।
- पिचले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
Punjab and Sind Bank Customer Care Number
Toll Free Number | 1800 419 8300 |
Website | https://punjabandsindbank.co.in/ |
Punjab And Sind Bank Home Loan के लिए आवेदन कैसे करे?
- पंजाब एंड सिंध बैंक होम लोन के लिए, आप ऑनलाइन या ऑफ़लाइन तरीकों से आवेदन कर सकते हैं।
- ऑफ़लाइन के लिए आपको बैंक शाखा में जाना होगा।
- ऑनलाइन के लिए, आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
- अपनी मूलभूत जानकारी भर सकते हैं और बैंकों से कुछ ही समय में कार्य पूर्ण कर सकता है और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।