Policy Bazaar से इन्शुरन्स के लिए Apply कैसे करें?

हेलो दोस्तों आज की पोस्ट मेरे लिए ही नहीं यह तो सभी के लिए होनी चाहिए क्यों की हर को व्यक्ति की पालिसी होना बहुत ही जरूरी होता है क्यों की Policy bazar से करे खुद को ओर अपने परिवार को सुरक्षित रखता है । जी हाँ  दोस्तों आज का समय में जब हम इतना आगे बढ़ चुके हैं कि हमारी जीवन शैली पूरी तरीके से बदल चुकी है  तो आज के इस बदले दौर में हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात की और आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं,

जी हां दोस्तों आप के बाद आपके परिवार की सुरक्षा के लिए ताकि उनको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आए  इसलिए आज हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले है जो पूरे भारत में बहुत ही प्रचलित एप्लीकेशन है जिसका नाम Compare and buy insurance -Policy Bazaar.

Policy Bazaar

Product offering for insurance( Policy Bazaar ) के प्रमुख इन्शुरन्स :-

1. लाइफ इन्शुरन्स:-

लाइफ इन्शुरन्स

Life insurance यानि की जीवन बीमा पॉलिसी एक व्यक्ति और एक इंश्योरेंस प्रोवायडर (बीमा प्रदाता) के बीच किया गया एक और इंश्योरेंस कंपनी पॉलिसीधारक (पॉलिसीहोल्डर) को मासिक शुल्क/फीस (जिसे प्रीमियम कहा जाता है) पॉलिसी खरीदार की व्यक्तिगत माँगों और ज़रुरतों के उपयुक्त बाज़ार में विभिन्न प्रकार की लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) पॉलिसियाँ होती हैं।

2. मेडिकल इन्शुरन्स:-

मेडिकल इन्शुरन्स

Health Insurance एक प्रकार का बीमा है जो दुर्घटना बीमारी या फिर बहुत तेज यानि की गंभीर बीमारी के कारण होने वाले मेडिकल खर्चो से आपके परिवार को सुरक्षित रखता है अधिकांश मेडिकल इन्शुरन्स पालिसी कैशलेस इलाज के लिए दी जाती है

3. मोटर्स इन्शुरन्स:-

मोटर्स इन्शुरन्स

मोटर इन्शुरन्स( Vehicle insurance ) को व्हीकल इन्शुरन्स के रूप में भी जाना जाता है, यह कारों, ट्रकों, बाइक इत्यादि के लिए खरीदा जाता है। यह कृत्रिम या प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले क्षति और वाहन की चोरी आदि के खिलाफ प्रदान करता है। लोग व्यापार या व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए वाहन खरीदते है और उसके लिए कड़ी मेहनत करते

4. कार इन्शुरन्स:-

कार इन्शुरन्स

एक कार बीमा ( car insurance )पॉलिसी दुर्घटना, थर्ड पार्टी लायबिलिटी, चोरी, मानव कृत आपदा और प्राकृतिक आपदा आदि से होने वाले जोखिमों और नुकसान से कवरेज देती है। कार बीमा एक मोटर बीमा योजना है जो गाड़ी को किसी भी जोखिम से बचाती है जिसके कारण आपको वित्तीय नुकसान हो सकते हैं।यह मोटर बीमा कंपनी और गाड़ी के मालिक के बीच एक जोखिम बांटने की संविदा होती है जिसमें बीमा कंपनी गाड़ी के मरम्मत और बदलाव के बदले में प्रीमियम लेती है।

5. एल आई सी इन्शुरन्स:-

एल आई सी इन्शुरन्स

एलआईसी (LIC insurance )की जीवन स्वास्थ्य बीमा योजना है, जो आपको वर्तमान समय में बढ़ते स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों और उस पर होने वाले बहुत से खर्चों की सहायता करता है। इस योजना में आप की स्वयं और आपकी , पत्नी, बच्चे, माता – पिता आपके पूरे परिवार के लिए एक विस्तृत स्वास्थ्य बीमा योजना है।

6. टर्म लाइफ इन्शुरन्स:-

टर्म लाइफ इन्शुरन्स

टर्म इंश्योरेंस (Term life Insurance) लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) का एक प्रकार है जो जीवन की के खिलाफ विस्तृत आर्थिक सुरक्षा करता है। आपके द्वारा खरीदे गए टर्म इंश्योरेंस प्लान के आधार पर; पॉलिसी अवधि के दौरान आपके असामयिक मृत्यु की स्थिति में आपके परिवार को सम एश्योर्ड (बीमित राशि) मिलती है ।

Policy bazaar की प्रमुख बातें :-

1. Manage:  इस policy bazar के जरिये आप कोई भी ऑफर आसानी से खरीद सकते है ओर उसको स्टोर कर सकते है साथ ही शेयर भी कर सकते है

2. Compare:  इस एप मे एक खास बात यह है की ये आपको  अलग अलग  प्रकार के प्रोडक्ट के बारे मे समझने के लिए सहायता करता है ताकि आप उसे खरीदने से पहले अपना पूरा निर्णय कर सके

3. My account: पॉलिसी बाजार एप में आपको जो my account का बटन दिया गया है यहां आप अपनी सम्पूर्ण जैसे की पॉलिसी सर्च हिस्ट्री, आपका व्हीकल, आपका इंश्योरेंस और बहुत सारे अपनी जानकारियों को सुरक्षित और अपडेट कर सकते हो

4. Claim assistance: अगर आप कोई प्रोडक्ट खरीदना चाहते है तो ओर उसके सम्बन्ध मे कोई विचार विमर्श करना चाहते है तो आपको इस बटन के जरिए बहुत आसानी से सहायता मिलेगी और साथ ही आपको किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी

Policy bazaar के लिए आवेदन कैसे कर सकते है?

  • ‌सबसे पहले आपको आपने SMARTPHONE  में  google play स्टोर से इस policy bazar ऐप को डाउनलोड करना होगा।
Policy Bazaar
  • ‌इसके बाद आपको अपनी पसंद के अनुसार कोई (Policy Bazaar )एक भाषा को चुनना होगा
  • आप इंग्लिश या हिंदी कोई भी एक भाषा अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते है
  • ‌इसके बाद फिर आपको इसमें साइन अप करना होगा आप चाहे तो ईमेल के जरिये या  फिर फेसबुक और गूगल के जरिये कर सकते है
  • ‌इसके बाद आपको अपने Mobile Number Verify करवाना होगा। इसके लिए आपको एक मोबाइल नंबर इस ऐप में भरना होगा। आपको इस बात नंबर पर मैसेज के द्वारा आए हुए एक OTP को इस policy bazar ऐप में भरना होगा । फिर आपका Mobile Number Verify हो जाएगा।
  • आपको इसमें कुछ अपनी जानकारियां देनी होगी जैसे- कि आपका नाम क्या है,आप की जन्म तिथि क्या है,आप कहां रहते हैं
  • कुछ छोटी-मोटी जानकारियां जो आपको इस policy bazar ऐप में देखने को मिल जाएंगी।
  • इसके बाद दोस्तों आपको यहां पर बहुत सारे प्लान मे से कोन सा प्लान चाहते है वो विकल्प चुनना होगा
  • आप इसे आप अपने फाइनेंसियल परिस्थिति को ध्यान मे रख कर ही कोई इन्शुरन्स ख़रीदे।
  • इसमें आपको साल के हिसाब से monthly या yearly premium करना होगा।जिसमे आप 1 करोड़ तक का insurance खरीद सकते है ।
  • सबसे अच्छी बात है की आप यहां से सभी ऑफर्स को compare कर सकते है ।

इसके साथ ही दोस्तों आप जो कंपनी से इन्शुरन्स लेते है इस policy bazar अप्लीकेशन से वह 100%सेफ and सुरक्षित है।

इसे भी पढ़ें:- Bajaj Finserv Emi Card कैसे बनाए?

आज की पोस्ट में आपने जाना की आप किस तरह policy bazar कंपनी आपकी मदद आपके अपने घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही इन्शुरन्स दे कर करता है । आपको policy bazar से लोन इन्शुरन्स के लिए किन किन प्रकिया की आवश्यकता होगी आपको कितना premium लगेगा।आपको कितना समय मिलेगा इन्शुरन्स की राशि को वापस करने के लिए देना होगा आज हमने यह सारी जानकारियां आपको इस पोस्ट में प्रदान की है।

अगर दोस्तों आपको हमारी इस पोस्ट मैं बताई की जानकारियां अच्छी लगी हो तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक शेयर करें ताकि अगर वह भी यहां से लोन लेना चाहते हैं तब उनके लिए यह पोस्ट काम आ सके। दोस्तों आज की पोस्ट में सिर्फ इतना ही आज की पोस्ट को ध्यान से पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *