Navi Personal Loan App के जरिए मात्र 5 मिनट में मिलेगा 5 लाख तक का लोन, जानें एप्लाई कैसे करें

Navi Personal Loan App:- दोस्तों आपको कभी भी पैसों की आवश्यकता होती है तो आप लोग या तो  बैंक लोन का सहारा लेते हैं या फिर किसी लोन एप्लीकेशन जब आपको बिजनेस या घर के लिए लोन की जरूरत होती है तो आप पर्सनल लोन का सहारा जरूर लेते हैं।

दोस्तों पर्सनल लोन अलग अलग रेट पर मिलता है और यहां पर हर लोन एप के आधार पर निर्भर करता है ऐसे में हम आपको बताते हैं कि अगर आप लोन लेते हैं तो आपको किस हिसाब से ब्याज देना होगा और आपकी ईएमआई कितनी होगी? ऐसे में हम पांच लाख रुपये को आधार मानकर ईएमआई की गणना करते हैं इसलिए हम आपको 5 साल को आधार मानकर इस लोन एप से लोन लेने पर आपको कितने रुपये ईएमआई के रुप में देने होंगे।

इस पोस्ट में जिस एप से लोन लेना है उस एप से लोन लेने के लिए आपको निचे दी गयी तालिका को देख कर आसानी से 5 मिनट में 5 लाख का आसानी से लोन ले सकते है।

आर्टिकल नामNavi Personal Loan App
Interest Rate12% to 36% 
डॉक्यूमेंटआधार कार्ड , पैन कार्ड, Salary Slips
लाभभारत के सभी नागरिक को
उम्र सीमा18+
PRODUCTSInstant Personal Loans 
Credit score750 or above with a good credit history
Loan Amount   Up to ₹5 लाख
Minimum Net Income    ₹15,000 – ₹20,000
आर्टिकल WebsiteNavi Personal Loan App

Navi Personal Loan Amount कितना मिलेगा?

इस एप से आपको 5 लाख का लोन आपको आसानी से मिल जाएगा

Navi Personal Loan को कितने दिन में चुकाना होगा?

Navi Personal Loan का भुगतान करने के लिए आपको कम से कम 3 महीने और ज्यादा से ज्यादा 3 साल का समय दिया जाता है

Navi Personal Loan कैसे ले?

सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा ।

Navi Personal Loan App
  • इसके बाद आपको अपने फोन नंबर से रजिस्टर्ड करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी देना होगा।
  • इसके बाद आपको  KYC Documents भी इसमें अपलोड करना होगा।
  • इसके  बाद आप अपने बैंक खाते की डिटेल्स इसमें डालना होगा जिसमें आप लोन की धनराशि चाहते हैं।
  • इसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और आपके बैंक के खाते में आ जाएगा।

Navi Personal Loan App Customer Care Number

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *