Navi Health Insurance क्या है? Navi Health Insurance कैसे ले?

हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में आप जानने वाले हो की Navi Health Insurance क्या है कहाँ जाता है की समय और मौत का कोई भरोसा नहीं होता क्यों की कभी भी कुछ भी हो सकता है इसके बारे में कोई भी कुछ भी नहीं जाता है लेकिन हम अपनी और अपने परिवार के लिए कई सारी योजनाएं को बनाते हैं, और अपने परिवार के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए काफी चिंतित रहते हैं है तो हमे किसी भी प्रकार नहीं बल्कि सभी प्रकार की पॉलिसी यांनी की इन्शुरन्स करवाना बहुत जरूरी होता है।

दोस्तों आज के समय में बहुत ही ज्यादा महंगाई के बढ़ते खर्च व परिवार के पालन पोषण के लिए ज्यादा खर्चा उठाना पड़ता है  लेकिन उसके बाद भी हमारे पास बहुत कम बचत हो पाती है। लेकिन अचानक होने वाले किसी घटना या आपातकालीन स्थिति में अपने परिवार के लिए हमें कुछ ना कुछ सेविंग करना पड़ता है।

लेकिन दोस्तों इमरजेंसी यानि की  आपातकालीन में परिवार का कोई सदस्य अगर अस्पताल में एडमिट होता है, तो अस्पताल द्वारा काफी ज्यादा पैसे की डिमांड हो जाती है, लेकिन हम इतना सारा पैसा एकदम कही से भी नहीं जुटा सकते है इस के लिए सरकार ने बहुत सी पॉलिसी करवाने के लिए बोलती है।

दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं Navi general insurance के बारे में,आप इसका इंश्योरेंस प्लान मात्र ₹240/प्रति माह से शुरू कर सकते हैं और साथ ही आप अपने परिवार के लिए एक करोड़ तक का कवर प्राप्त कर सकते हैं Navi general insurance  एक पेपरलेस प्लेटफार्म है। इसमे आपको किसी भी प्रकार की पॉलिसी नहीं देती है

इस पोस्ट में आप जानने वाले है?:- Navi general insurance क्या है? नवी हेल्थ इंश्योरेंस लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?Navi general insurance कौन ले सकता है? नवी हेल्थ इंश्योरेंस में कितने रुपए तक का कवर कर सकते हैं?Navi Health Insurance कितने रुपए से शुरू होता है।Navi general insurance के लिए आवेदन कैसे करें Navi general insurance क्या है?

Navi General Insurance क्या है?

 Navi Health Insurance

Navi Health Insurance इंश्योरेंस के क्षेत्र में काम करने वाली एक बहुत ही अच्छी और बहुत ही  फेमस कंपनी है Navi Health Insurance आपके और आपके परिवार के लिए कैशलेस नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कराती है।

इसमें आप अपने और अपने परिवार के लिए health care insurance ले सकते हैं और अपने परिवार में होने वाली किसी आत्मिक और आपातकालीन घटना या वित्तीय स्थिति में कैशलेस इलाज का लाभ उठा सकते हैं।

कैशलेस इलाज में आप से किसी भी तरह का कोई भी इलाज का पैसा नहीं देना होता है आपके इलाज का सम्पूर्ण इलाज का खर्चा इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा अस्पताल को पे किया जाता है।

Navi Insurance में आपको 10000 + कैशलेस नेटवर्क अस्पतालों की सुविधा मिलती है। यह सुविधा सम्पूर्ण भारत देश में उपलब्ध है जहां से आप अपने परिवार के स्वास्थ्य के लिए कम से कम दो लाख और ज्यादा से ज्यादा एक करोड़ तक के कवर का क्लेम कर सकते हैं इसमें सभी टर्म और कंडीशन लागू होती हैं यह पॉलिसी 6 दिसंबर 2020 को शुरु हुई थी अब तक इस पॉलिसी के एप के प्ले स्टोर से 1M + डाउनलोड हो चुके हैं  प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग 4.4 है।

Navi Health Insurance Features

  •  यहां से आपको कभी भी यानी की 24×7 की सुविधा मिलती है।
  • NaviHealth के 10000 +कैशलेस नेटवर्क अस्पताल उपलब्ध हैं।
  • इसमें आप 20 मिनट में कैशलेस दावे कर सकते हैं।
  • आपको पॉलिसी खरीदने से लेकर CLAIMS तक कुछ भी अपने ऐप से ट्रैक कर सकते हैं।
  • यहां से आपको कोई भी नियम पॉलिसी आप से छुपी हुई नहीं रहती हैं।
  • Navi Health Insurance पेपरलेस पॉलिसी है।
  • यहां से आप किफायती कीमत पर केवल ₹240 प्रति माह में अपने और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकते हैं।

Navi Health Insurance के लिए क्या क्या दस्तावेज की जरूरत होंगी?

  • पैनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट
  • स्वास्थ्य का मेडिकल
  • फ़ोन से फोटो – Selfie

Navi Health Insurance के लिए Eligibility क्या होगी?

  • आपकी आयु 21 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपके पास एक वैलिड ई-मेल आईडी और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।

Navi Health Insurance किसको मिलती है?

इस पॉलिसी को लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष होना जरूरी है अगर आप के कोई छोटा बच्चा है और आप उसके लिए इन्शुरन्स करवाना चाहता है तो आपको उसकी उम्र में कम से कम 91 दिन का होना जरूरी है आप उसके लिए पॉलिसी करवा सकते है।

Navi Health कितना इन्शुरन्स देती है?

यह कम्पनी कम से कम 500000 रु का हेल्थ इन्शुरन्स देती है  यह कम्पनी आपको अपने परिवार के लिए सुरक्षा और इलाज के लिए बेहतर पॉलिसी बना देती है इसमें कंपनी की सभी टर्म और कंडीशन शामिल होती हैं इस पॉलिसी को रखने के लिए आपको कम से कम 15 दिन तक आप रख सकते हो और साथ ही इसकी और पॉलिसी भी देती है अगर आप 30 दिन के पहले कोई भी हेल्थ क्लेम करते हैं, तो वह स्वीकार नहीं किया जाता है, आप पॉलिसी लेने के 30 दिन के बाद ही क्लेम कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:-

Navi Health इन्शुरन्स कितने रुपए से शुरू कर सकते है?

नवी हेल्थ इंश्योरेंस को आप ₹240 प्रति माह से शुरू कर सकते हैं यानी कि ₹11 प्रतिदिन और पूरे साल का ₹2880 देकर अपने अपने परिवार के स्वास्थ्य के लिए बीमा पॉलिसी ले सकते हैं आप कंपनी की सभी लागू टर्म और कंडीशन को अवश्य पढ़ ले।

Navi general insurance के लिए आवेदन कैसे करें  Apply for Navi Health Insurance

  • आपको अपने smartphone  में गूगल प्ले स्टोर से इस navi health insurance  को डाउनलोड करना होगा।
 Navi Health Insurance
  • Navi Health Insurance इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने फोन नंबर ढालना होगा और login/Sign up का बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके mobile number पर एक SMS आएगा।
  •  इसके बाद आप के फोन में एक Code आएगा वो कोड को ढालना होगा या फिर आटोमेटिक verify हो जायेगा।
  • अब आपको अपनी सामान्य जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद आपको अपने हिसाब से कोई भी पॉलिसी को चुन सकते है।
  • इसमें कुछ पॉलिसी में आपको आवश्यक जानकारी देनी होगी जिन को भरने के बाद आप स्वास्थ्य बीमा ले सकते हैं।
  • अब आपको अपने पसंद की पॉलिसी चुनने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों ( आधार कार्ड पैन कार्ड राशन कार्ड और आपकी फोटो ) को सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद आपको हेल्थ बीमा मिल जायेगा।

Navi Health Insurance Customer Care Number

Talk to Us
Talk to us on our Toll-Free 1800 123 0004 for any queries that you may have! Alternatively you can also call us at 022-40943600

Email:- insurance.help@navi.com

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में अपने जाना की हेल्थ इंश्योरेंस क्या होता है, हेल्थ इंश्योरेंस करवाना क्यों जरूरी है, और एक बहुत ही अच्छी हेल्थ इंश्योरेंस देने वाली कंपनी के बारे में जाना जिसका नाम है नवी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी।और आपने जाना कि कैसे आप नवी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी की ऐप के द्वारा आसानी से हेल्थ इंश्योरेंस अपना या अपने परिवार के किसी सदस्य का ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *