My Loan Mall App Loan Kaise Le – Download My Loan Mall App
इस बात में कोई दो राय नहीं हैं कि आज के समय मे हमारे पास मौजूद Digital Instant Loan की सुविधा Finance के क्षेत्र की अब तक कि सबसे बड़ी सुविधाओ के से एक हैं। काफी सारे Apps ऐसे मौजूद हैं जो आपको तुंरत Loan प्रदान करते हैं तो ऐसे में अगर आपको कभी अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो यह Instant Loan Apps आपकी सहायता कर सकते हैं।
My Loan Mall App भी एक बेहतरीन Instant Loan App हैं जिसके बारे में आज हम इस लेख में बात करेंगे। जी हां, इस लेख में हम आपको ‘माई लोन मॉल एप्प लोन कैसे ले’ (My Loan Mall App Loan Kaise Le) की पूरी जानकारी आसान भाषा मे देने वाले हैं।
My Loan Mall App क्या हैं?
पिछले कुछ सालो में काफी सारी निजी Finance कम्पनिया Digital Platforms पर काफी Active हुई है तो ऐसे में यहा से मुनाफा कमाना वह कैसे छोड़ देती? यही कारण हैं कि कई अन्य देश में चल रहे Digital Instant Loan Pattern को देखरकर हमारे देश मे भी Finance कम्पनियो ने Instant Loan Facility की शुरुआत की जिसके तहत काफी सारे Instany Loan Apps हमारे सामने आए। My Mall Loan App भी एक ऐसा ही Instant Loan App हैं जिसका नाम वर्तमान में देश के सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले Instant Loan Apps की List में भी शामिल हैं।
My Loan Mall App को Play Store से अब तक करीब 1 लाख से भी ज्यादा लोग Download किये जा चुके हैं। My Loan Malls और उस तरह के सभी Apps बैंकों के मुकाबले थोड़ा अधिक ब्याज दर चार्ज करते हैं लेकिन यह आपको तुरन्त Loan प्रदान कर देते हैं और आप इन Apps से छोटा Loan भी ले सकते हो जिसकी वजह से यह App काफी Useful बन जाते हैं।
My Loan Mall App को लोगो को काफी बेहतरीन रेस्पॉन्स मिल रहा हैं जिसका एक मुख्य कारण App पर दिया जा रहा Fast और Better Responce भी हैं।
My Loan Mall App Loan Kaise Le – माई लोन मॉल एप्प से लोन कैसे ले?
My Loan Mall App देश के सबी बड़े Apps में से एक हैं जिसके द्वारा आप आसानी से Instant Loan प्राप्त कर सकते हो। लेकिन App से Loan प्राप्त करने के लिए आपको Loan के लिए आवेदन करना होगा। My Loan Mall App से Loan प्राप्त करने के लिए निम्न Steps को फॉलो करें:-
- सबसे पहले अपने Smartphone में उपलब्ध Play Store पर जाए और VIA Technology के द्वारा उपलब्ध करवाए गए My Loan Mall के आधिकारिक App को Install करे।

- My Loan Mall App को अपने Smartphone में Install करने के बाद उस पर अकाउंट बनाये।
- अकाउंट बनने के बाद आपके सामने जो शुरुआत में Interface आएगा वही पर आपको My Loan Mall App पर Loan के लिए आवेदन करने का विकल्प मिल जाएगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने My Loan Mall पर Loan के लिए आवेदन करने हेतु Online Form आ जायेगा जिसमे मांगी गई सभी जानकारी आपको सटीक रूप से देनी होगी।
- उसके बाद आपको App पर मांगे गए सभी दस्तावेजो की Scanned Copy अपलोड करनी होगी।
- अंत मे Form को Submit करना होगा।
My Loan Mall App कैसे काम करता हैं?
अगर आप Instant Loan Apps के बारे में Internet पर Search करोगे तो लोगो के इन Apps को लेकर कई तरह के Negetive ब्यान देखने को आपको मिल जाएंगे जिसका मुख्य कारण इन Apps को लेकर लोगो मे पर्याप्त समझ ना होना हैं।
अगर आप My Loan Mall App या फिर किसी भी अन्य Instant Loan App से Loan प्राप्त करने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको उस App का Business Model भी पता होना जरूरी हैं तभी उओ निडर होकर App का इस्तेमाल कर सकोगे।
My Loan Mall App भी बिल्कुल बैंकों के बिजनेस Model पर ही काम करते है और यह ब्याज के द्वारा पैसा कमाते हैं। My Loan Mall और इस तरह के एप्प्स की Parent Company कुछ Investment Ferms से पैसा ब्याज पर लेती है और वह पैसा हमे अधिक ब्याज पर Loan के रूप में देती हैं। जब हम Loan चूकते है तो हमको अच्छे खासे ब्याज की भरपाई भी करनी पड़ती हैं।
उस ब्याज में से कुछ हिस्सा Investment Ferm के पास जाता है और बाकी App का Profit होता है तो यह कहा जा सकता हैं कि My Loan App एक Profitable Business Model पर काम करता हैं।
इसे भी पढ़ें:-
- SBI Aurum Credit Card कैसे बनाए?
- DealsOfLoan Personal Loan कैसे ले?
- Roral Loan App Personal Loan कैसे लें?
My Loan Mall App से Loan लेने के लिए Eligibilties
- भारत के स्थायी नागरिक होते हैं।
- आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिये।
- आवेदक के पास Income का Source मौजूद होना होना चाहिए जहा से वह मासिक तौर पर Income प्राप्त करता हो।
- आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज भी होने अनिवार्य हैं।
इस तरह से आप आसानी से Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकेंगे। Loan के लिए आवेदन करने के बाद My Loan Mall App की Team के द्वारा आवेदन को चेक किया जाएगा और अगर आप Loan को Deserve करते होंगे तो आपके अकाउंट में Loan Amount Transfer कर दिया जाएगा।
My Loan Mall App पर Loan कैसे चुकाए?
जिस तरह से My Loan Mall App से लोन लेना काफी आसान हैं उसी तरह से Loan को चुकाना भी बेहद आसान हैं। जब आप Loan के लिए आवेदन करते हो तो आपको Loan को चुकाने के विकल्प को भी चुनना होता हैं।
My Loan Mall App पर लिए गए Loan की आप आसान किश्तों में चुका सकते हैं। Loan Amount और किश्तों में उसे चुकाने के समय के अनुसार आपके Loan पर आपसे 18 से 33% तक ब्याज लिया जा सकता हैं। Loan चुकाने के लिए आपको 180 दिनों तक का समय दिया जाता है और साथ जी आप अधिकतम 15 हजार तक का Loan प्राप्त कर सकते हो।