Money in Minutes Loan Kaise Le – Money in Mintes App Review
वर्तमान में Play Store पर कई अक्सी Apps हैं जो आपको आवश्यकता के समय तुरन्त Loan प्रदान कर सकते हैं। Money in Minutes भी ऐसा ही एक App हैं जो अचानक से आई जरूरत में आपका साथ देते हुए आपको इंस्टेंट लोन प्रोवाइड कर सकता है। अगर आप Money in Minutes से लोन लेना चाहते हैं तो यह लेख पूरा पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम आपको ‘मनी इन मिनट्स एप्प से लोन कैसे ले‘ (Money in Minutes Loan Kaise Le) के विषय की पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे।
Money in Minutes Loan Kaise Le, Money in Mintes App Review, Interest Rate Of Money in Mintes App, Money in Mintes App Se Loan Kitna Milega.
Money in Minutes App क्या हैं?

जैसा कि आप इस एप्लीकेशन के नाम से ही समझ सकते हैं, यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध एक Instant Loan प्रोवाइड करने वाला Finance App हैं। Money in Minutes वर्तमान में भारत में सबसे अधिक उपयोग किए जा रहे फाइनेंस एप्लीकेशंस में से एक है जिसके द्वारा आप आसानी से Short Term के लिए लोन प्राप्त कर सकते हो।
Money in Minutes App के द्वारा कोई भी व्यक्ति आसानी से एक हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक का लोन ले सकता है और उसे चुकाने के लिए उसे अच्छा खासा चलेगी मिलता है जिससे कि वह Loan को आसानी से चुका सके।
इस तरह के एप्लीकेशन के बारे में यह बात ध्यान देने योग्य है कि यह एप्लीकेशन Loan तो आसानी से दे देती हैं लेकिन ब्याज दर काफी ज्यादा लेती है। Money in Minutes App को अभी भारत मे 10 लाख से भी ज्यादा लोग उपयोग कर रहे हैं। Money in Minutes App को वर्तमान में भारत में सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले Apps में शामिल किया जाता हैं।
इसे भी पढ़ें:- लोनग्राम ऐप से लोन कैसे ले?
Money in Minutes App कैसे काम करता है?
अगर आप उन लोगों में से एक हो जिन्हें लगता है Instant Loan Apps किसी इलीगल बिजनेस मॉडल पर काम करते हैं या फिर इनका बिजनेस मॉडल गलत है तो जानकारी के लिए बता दें कि यह एप्लीकेशन भी बिल्कुल बैंकों के बिजनेस मॉडल पर ही काम करते हैं। लेकिन इस तरह के Apps बैंकों के मुकाबले दिए जा रहे लोन पर ज्यादा ब्याज लेते हैं जिसका एक मुख्य कारण यह भी हैं कि यह लोगो को तुरन्त लोन दे देते हैं।
जिस तरह से बैंक हमारा पैसा जमा करके हमें कुछ ब्याज देते हैं लेकिन उन पैसों को वह दूसरे लोगों को अधिक ब्याज पर देकर मुनाफा कमाते हैं उसी तरह यह Instant Loan Apps भी लोगों से या फिर कहा जाए तो Investment Ferms से पैसा ब्याज पर लेते हैं और उससे अधिक ब्याज पर हमें पैसा देकर हमसे मुनाफा कमाते हैं। Money in Minutes भी इसी बिजनेस मॉडल पर काम करता हैं।
Money in Minutes App से Loan लेने के लिए Eligibilties
Money in Minutes आज के समय मे देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते हुए Finance Apps में से एक हैं जिसके द्वारा आप आसानी से इंस्टेंट लोन प्रोवाइड कर सकते हो, लेकिन कोई भी वित्तीय संस्था किसी भी व्यक्ति को लोन देने से पहले इस बात की जांच करती है कि वह व्यक्ति लोन चुकाने के लायक है या नहीं। यही कारण है कि लोन के लिए आवेदन करने के लिए वित्तीय संस्थाओं के द्वारा कुछ एबिलिटीज तय की जाती है, जो इस प्रकार हैं:
- भारत के स्थायी नागरिकों को ही लोन दिया जाता है।
- App से Loan लेने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक के पास Income का कोई मुख्य सोर्स होना चाहिए।
- इस App से Loan लेने के लिए आपके पास कोई ना कोई Job या व्यवसाय होना चाहती हैं जहाँ से आपकी Income होती हो।
- आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज भी होने चाहिए।
Money in Minutes App से Loan लेने के लिए Important Documents
Money in Minutes के द्वारा Instant Loan पात्र आवेदकों को Instant Loan आसानी से प्रदान कर दिया जाता है लेकिन इसके लिए आपके पास Important Documents होने चाहिए, जो कुछ इस प्रकार हैं:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- सेलरी स्लिप
Money in Minutes Loan Kaise Le – मनी इन मिनट्स एप्प से लोन कैसे ले?
मनी इन मिनट्स एप्प से लोन लेने के लिए निर्धारिती पात्रताओं और आवश्यक दस्तावेजो के बारे में हमने आपको बताया। अगर आपको लगता हैं कि आप इसके लिए एक पात्र आवेदक हैं तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करके Loan के लिए आवेदन करे:
- सबसे पहले Money in Minutes App को Play Store के द्वारा अपने Smartphone में Download करे।
Download Now
- इसके बाद App में अपने Mobile Number के द्वारा Registration करे और App में Login करे।
- Login करने के बाद आपके सामने Loan Apply का विकल्प आ जायेगा, उस पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने Loan Apply Form आएगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको सटीक रूप से भरे और Form को Submit करे।
- इसके बाद आपसे दस्तावेज मांगे जाएंगे, मांगे गए सभी दस्तावेजो की Scanned Copy अपलोड करे और उन्हें Submit करे।
इस तरह से आप आसानी से Money in Minutes App पर Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद एप्लीकेशन की टीम के द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाएगी और अगर आप एक पात्र आवेदक हो तो आपके बैंक अकाउंट में लोन अमाउंट ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
जब आप Money in Minutes App में Loan के लिए अप्लाई करते हो तो वहां आपको यह भी चुनना होता है कि आप लोन किस फॉर्मेट में औए किस समय अवधि मे चुकाने वाले हो। Money in Minutes App में लोन चुकाने के लिए आपको हमारी का विकल्प मिलता है और बता दे कि आप जितना बड़ा लोन और जितने समय के लिए लोन लोगे आपको उसी के अनुसार ब्याज दर भी चुकाना होगा।
Money in Minutes App में EMI पर Loan लेने पर आपको आखिरी डेट तक App पर आकर EMI अदा करनी होगी। इस तरह से आप आसानी से Money in Minutes App पर Loan चुका सकते हो। Money in Minutes App के द्वारा सालाना 21.5% से लेकर 69% तक ब्याज दर वसूली जाती हैं तो ऐसे में Loan लेने से पहले पूरी इंक्वायरी करे।