मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी

नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में आपका स्वागत है हर कोई अपनी सुरक्षा के लिए पॉलिसी जरूर करवाता है  यहां पर हम आपको बताने वाले है मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस क्या है और मैक्स बूपा इंश्योरेंस के क्या प्लान है Max bupa Health Insurance और साथ ही मैक्स बूपा इंश्योरेंस की प्रमुख विशेषता क्या है  मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस करवाने के क्या क्या लाभ है मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस Plan हेतु क्या क्या दस्तावेज चाहिए होते है

मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस क्या है? Max bupa Health Insurance

मैक्स मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस की स्थापना 1956 में की गयी थी जो आपकी और आपके परिवार की हेल्थ के लिए सुरक्षा प्रधान करती है

Max Bupa Health प्लान आपकी फैमिली के हेल्थ इंश्योरेंस यानी की आपके और आपके परिवार के लिए सुरक्षा को बढ़ावा देता है इससे आपको अपनी फैमिली के लिए वित्तीय सहायता और सुरक्षा मिलती है, मैक्स बूपा हेल्थ रिचार्ज के अंदर हॉस्पिटल में होने वाले यह (60 से 90 दिन के अंदर) वाले खर्च को कवर करते हैं। इस health recharge max bupa प्लान के अंतर्गत आपको आयुर्वेदिक यूनानी और होम्योपैथिक जैसी वैकल्पिक उपचारों के लिए कवरेज दिया जाता है।

मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान क्या है? Max bupa Health Insurance

Max bupa Health Insurance

मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान पॉलिसी स्वास्थ सम्बन्धी किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी में आपकी मदद करती है इस पॉलिसी के अंतर्गत आपको गंभीर बीमारी में होने वाले मेडिकल खर्चे के लिए आपको बहुत सहायता करती है और साथ ही पॉलिसीधारक के लिए मेडिकल खर्चो में कोई कमी नहीं आने देती है इस लिए यह पॉलिसी बहुत ही ज्यादा फायदे मंद होती है

अगर आप या फिर आपके परिवार का कोई सदस्य अस्पताल में भर्ती है, और उसके इलाज के लिए आपके पास पैसे नहीं है तो आप इस पॉलिसी के लिए आवदन कर सकते हो और यह पॉलिसी आपकी के लिए  यह पॉलिसी खरीदी है तो आपको पैसे की कोई कमी नही आयेगी, आपके मेडिकल ज़रूरत के हिसाब से यह कंपनी आपको समय पर पैसे देगी

इसे भी पढ़ें:- Policy Bazaar से इन्शुरन्स के लिए Apply कैसे करें?

मैक्स बूपा इंश्योरेंस की प्रमुख विशेषता क्या है? Max bupa Health Insurance

आप व्यक्तिगत रूप से भी इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं एवं चाहे तो Family Floater या Family First के साथ भी ले सकते हैं इस पॉलिसी में आप फैमिली फ्लोटर के तहत आप अपने परिवार यानी की आप अपनी  पत्नी और आपके  4 बच्चों को जोड़ सकते हैं

इस पॉलिसी के अंतर्गत आप अपने ही परिवार के लिए नहीं आप अपने सगे समन्धि  को भी जोड़ सकते है

इस पॉलिसी के करवाने के लिए आप अपने इलाज के लिए तुरंत आवेदन भी आकर सकते हो

पॉलिसी करने बाद आप को  तत्काल ऐंबुलेंस की सुविधा प्रदान की जाती है एवं ऐंबुलेंस की धनराशि का जमा  भी किया जाता है।

इस इंश्योरेंस में आप अपने बच्चों की स्कूली शिक्षा का लाभ भी मिल सकता है और साथ ही इस इंश्योरेंस में सरकार आपको 5 लाख रु का  लाभ भी देती है

इस कम्पनी का 5 हजार अस्पतालों के साथ पर्सनल लिंक है एवं साथ ही आपको कैशलेस ट्रीटमेन्ट की सुविधा मिलती है

मैक्स बूपा इंश्योरेंस के प्रमुख लाभ क्या है?

Max bupa Health Insurance
  • इस पॉलिसी के तहत आपको 24 घंटे  तक की सुविधा उपलब्ध करती है
  • इस पॉलिसी में आप आयुर्वेदिक, यूनानी, होमियोपैथिक एवं योग के उपचार के लिए  भी सुविधा देती है
  • यह प्लान कोविड 19, कैन्सर, एड्स आदि जैसी गंभीर बीमारी होने पर बिमाधारक को मेडिकल बिल के हिसाब से भुगतान करती है
  • इस पॉलिसी का प्रमुख लाभ में आप जीवन भर के लिए पॉलिसी कर सकते हो साथ ही आप इसके लिए यहाँ आपको प्रीमियम पर 54% तक मिलता है

मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के लिए आवेदन कैसे करे?

दोस्तों अगर आप को इस  मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस Plan के लिए आवेदन करना है है  तो इन नीचे दिए गए Steps को Follow करना होगा

Max bupa Health Insurance

Step 1. आपको सबसे पहले मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस Plan की Official Website पर जाना होगा एवं वहाँ हेल्थ इन्शुरन्स प्लान के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

Max bupa Health Insurance

Step 2. अब आपको दिए गए सभी बेहतरीन पॉलिसी विकल्प में से, अपनी जरूरतों और आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु जो सबसे बेहतरीन और सही विकल्प लगे उस विकल्प पर क्लिक करें

Max bupa Health Insurance

Step 3. अब अपने द्वारा चुने गए इंश्योरेंस Plan प्रीमियम का Online Payment करना होगा

Step 4. इस सभी प्रकिया के पुर्ण होने के बाद आपके द्वारा लिए गए पॉलिसी की एक Soft Copy आपके Registered Email ID पर भेज दी जाएगी

मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान रिन्यू कैसे चेक करें?

आइये अब आपको बताते है की आप अपने द्वारा लिए गए मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस Plan को रीन्यू कैसे कर सकते है उसकी प्रक्रिया क्या है एवं आप किस प्रकार से इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं

Step 1. आपको सबसे पहले मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस Plan की Official Website पर क्लिक करना होगा

Max bupa Health Insurance

Step 2. इसके बाद आपको वहा पर रिन्यू का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक उस पर क्लिक करना होगा

Step 3. उसके बाद आपको अपनी 14 अंकों का पॉलिसी नम्बर दर्ज करना होगा और  फिर आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा

Step 4. इसके बाद आपको भुगतान की प्रक्रिया, इसके लिए ‘ अभी भुगतान करे’ विकल्प पर क्लिक करना होता  है फिर आप प्रीमियम की राशि का भुगतान अपने अनुसार कर सकते हैं

Step 5. जब आप भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर लेते है तब आपको एक संख्या प्राप्त होती है

Step 6. इसके बाद आपको 48 घण्टे के अंतराल एक नई पॉलिसी कीट मिल जाती है

मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस Plan हेतु क्या क्या आवश्यक दस्तावेज चाहिए?

पहचान पत्र Passport, Pan Card, Aadhar Card, Voter ID, Driving License, Defense ID Card,
आवास प्रमाण Aadhar Card, Ration Card, Passport, Bank Account Statement, Voter ID
आय प्रमाण पत्र Salary Slip, Bank Statement

मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस Plan हेल्प सेंटर –

  • मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस सहायता केंद्र नंबर – 011 4609 6100,1860-500-8888
  • संपर्क करने का पता – मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस Company Limited, 14वीं मंजिल, कैपिटल साइबरस्केप, सेक्टर 59, गुरुग्राम, हरियाणा

निष्कर्ष-

दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही जरूरी सबित होगी क्यों की इस में आपको यहां से मिला है एक स्वास्थ्य की चिंता से हो जाइये मुक्त क्योंकि मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान आपके एवं आपके अपनों के स्वास्थ्य को करेगा संरक्षित अभी तक बहुत से लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया है क्यों की दोस्तों इस योजना का लाभ मुझे मिला है इस लिए  धन्यवाद मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *