Kotak Bank से होम लोन कैसे ले? Kotak Bank Home Loan Interest Rate

नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी Kotak Bank Home Loan Interest Rate के बारे में जानना चा रहे हो,अगर हाँ! तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो आज की इस पोस्ट में कोटक होम लोन ब्याज दर से संबंधित उन सभी जानकारी के बारे में चर्चा करने वाले है

दोस्तों आपको लिए लोन लेने से पहले जानना आवश्यक है कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन की ब्याज दरे 6.50% प्रति वर्ष से शुरू होती है कोटक होम लोन 20 साल तक की लोन अवधि के साथ दिया जाता है

इस बैंक से मिलने वाला लाभ आप लाभ वेतनभोगी और स्व-नियोजित दोनों व्यक्ति ले सकते है

दोस्तों अगर आप इस बैंक लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फ़ीस नहीं देनी होती है

Kotak Bank Home Loan Details

ब्याज दर6.50% प्रति वर्ष से शुरू
लोन अवधि   20 साल तक
लोन मूल्य अनुपात संपत्ति मूल्य का 80% तक
प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 0.25% से 0.5% GST

Interest Rate of Kotak Bank Home Loan

दोस्तों अगर आप इस बैंक से लोन के लिए आवेदन करना चाहते हो तो आपको उसके ब्याज के बारे में पता होना चाहिए क्यों की अगर आप से उस लोन पर लगने वाले लोन की ब्याज दर ज्यादा तो नहीं है

योजना   ब्याज दर
कोटक स्पेशल बैलेंस ट्रांसफर दर  6.50% प्रति वर्ष से शुरू
वेतनभोगियों के लिए कोटक होम लोन दर  6.50% प्रति वर्ष से 7.10% प्रति वर्ष
स्वरोजगार के लिए कोटक होम लोन दर6.65% प्रति वर्ष से 7.25% प्रति वर्ष

Kotak Bank Home Loan पर लगने वाले अन्य फीस की जानकारी

खाता विवरण के लिए शुल्कवित्तीय वर्ष में एक बार फ्री उसके बाद 250 प्रति उदाहरण
दस्तावेज़ीकरण शुल्क10,000 रुपये तक
चेक चार्जेस750 + GST
प्रतिबद्धता शुल्क लोन की अवितरित राशि का 2%
खाता स्वैप शुल्क500 रुपए
दस्तावेजों की प्रति के लिए शुल्क500 रुपए
डुप्लीकेट NOC500 रुपए
नो ड्यूज़ सर्टिफिकेट के लिए शुल्क500 रुपए
सिबिल रिपोर्ट की प्रति के लिए शुल्क50 रुपए

Kotak Bank Home Loan पर कम ब्याज दर पर कैसे प्राप्त करें?

  • आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए।
  • आप अपनी ईएमआई समय पर चुकाएं।
  • एक स्थिर रोजगार ट्रैक रिकॉर्ड बनाए रखें।
  • आपका जिस बैंक में आपका खाता है वहाँ लोन के लिए आवेदन करें।

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

कोई भी व्यक्ति यदि कोटक बैंक होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है ( Kotak Mahindra Home Loan Kaise le) तो वह बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकता है वेबसाइट का लिंक निचे दिया गया है वंहा से किसी भी प्रकार के loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Kotak Bank Home Loan

Kotak Mahindra Home Loan Customer Care

आप अपने किसी भी प्रश्न के लिए नीचे दिए गए नंबर से कोटक महिंद्रा होम लोन कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है:

Tool Free Number Customer Care 1860 266 2666
Customer Care Support Number+91 22 6600 6022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *