INDUSIND BANK PERSONAL LOAN कैसे ले : How To Apply Indusind Bank Loan
इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन:-
नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में आप जानने वाले हो INDUSIND BANK PERSONAL LOAN कैसे ले और किस तरह से आवेदन करना होगा इस बैंक से आवेदन के लिए आवेदक( लोन लेने वाला ) को क्या क्या जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्कता होगी और उसको कितने दिनों के लिए और कितना लोन मिलेगा साथ ही इस बैंक से लोन लेने से हमे क्या क्या ऑफर्स भी मिलेंगे वो सभी बात आज की इस पोस्ट में जानने वाले है दोस्तों अगर आप को इस इंडसइंड बैंक से पर्सनल लोन लेना है तो आपको हमारी इस पोस्ट को जरा गौर से पढ़ना होगा।
IndusInd Bank Personal Loan Q&A
1. IndusInd Bank पर्सनल लोन के लिए अधिकतम अवधि क्या है?
Ans:- पर्सनल लोन अधिकतम 5 साल (60 महीने) के लिए दिया जाता है।
2. IndusInd Bank पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम अवधि क्या है?
Ans:- पर्सनल लोन न्यूनतम 1 साल (12 महीने) के लिए दिया जाता है।
3. IndusInd Bank पर्सनल लोन अवधि विकल्प क्या हैं?
Ans:- आप 12 से 60 महीने के लिए लोन की अवधि चुन सकते हैं।
4. IndusInd Bank पर्सनल लोन को स्वीकृत होने में कितना समय लगेगा?
Ans:- एक बार जब आप अपना आवेदन फॉर्म और आवश्यक दस्तावेज जमा कर देते हैं, तो आपका पर्सनल लोन 4-7 दिनों के अंदर आपको लोन मिल जाएगा
5. क्या IndusInd Bank मौजूदा पर्सनल लोन पर कोई टॉप-अप ऑफर करता हैं?
Ans:- हां, इंडसइंड बैंक ग्राहकों को नए खर्चों को पूरा करने में मदद करने के लिए मौजूदा पर्सनल लोन पर टॉप-अप ऑफर्स प्रदान करता है। जिसमे नियम और शर्तें लागू होती है उन नियमो और शर्तो को पूरा करना होता है ।
6. IndusInd Bank प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
Ans:- आप वैकल्पिक रूप से अपनी OfferEligibilityCheck की जांच करने के लिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। https://easycredit.indusind.com/EasyCredit/OfferEligibilityCheck
इस बैंक से लोन लेने से पहले इस बैंक के बारे में जान लेते है IndusInd Bank आपको अलग-अलग प्रकार का Personal Loan देती है जहां से आपको जो Personal Loan है या अलग-अलग लोन राशि का देखने को मिलता है
यह Personal Loan आपको 50000 से 15 लाख के बीच बीच में किसी भी राशि का देखने को मिल जाता है आपको Personal Loan देखने को मिलेगा यहां से वह तकरीबन 5 साल के लिए देखने को मिलेगा
INDUSIND BANK PERSONAL LOAN की कुछ प्रमुख विशेषताएं:-

- सबसे पहले आपको इस बैंक पर 1500000 रुपए तक का Personal Loan देखने को मिल जाएगा
- इस बैंक पर जो ब्याज दर है वो 11% से शुरू होगी
- आपको यहां से जो पर्सनल हो दिया जाएगा उनके लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष से लेकरअधिक से अधिक 60 वर्ष की आयु के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आपको यहां पर तकरीबन 2.5% की प्रोसेसिंग फीस देखने को मिलेगी
- आपको यहां पर इस बैंक के लोन की राशि को वापस करने का समय होगा वह तकरीबन 36 महीने यानि की 3 साल का को देखने को मिलेगा।
Interest Rate Of Indusind Bank Personal:-
आपको यहां पर तो ब्याज दर देखने को मिलेगी वह ब्याज दर बैंक से Personal Loan लेंगे आपको भी बैंक के द्वारा Personal Loan पर 11% के हिसाब से दिया जाएगा।
Indusind Bank से पर्सनल लोन के प्रकार :-
Wedding Loan -: अगर आप इस बैंक से शादी के लिए लोन के लिए आवेदन करते हो तो आपको इस बैंक से मिलने वाले लोन तकरीबन 15 लाख तक का लोन आसानी से मिल सकता है और आपको यहां से जो ब्याज दर लगाई जाएगी वह ब्याज दर कम से कम 10.75% हिसाब से लगाई जाएगी।
Home Renovation Loan -: दोस्तों अगर आप इस बैंक से अपने मकान को बनाने के लिए या फिर अपने घर की मरम्मत करानी है तो उसके लिए जो लोन दिया जाएगा है लोन कम से कम 10 का लोन मिल ही जाता है आपको यहां पर ब्याज दर लगाई जाएगी वह ब्याज दर 10.75% से शुरू हो जाएगी और आपको इस बैंक के द्वारा दिया गया यह लोन को चुकाने के लिए 5 साल तक का समय दिया जाएगा।
IndusInd bank से कितने समय के लिए पर्सनल लोन ले सकते है?
12 महीने से लेकर 60 महीने (5 साल ) तक के लिए आप IndusInd bank से Personal Loan ले सकते है।
IndusInd bank से पर्सनल लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?
- आवेदक की 2 पासपोर्ट साइज फोटो।
- पहचान का प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट, वोटर ID , आधार , PAN कार्ड ) इनमे से कोई भी एक दस्तावेज होना अतिआवश्क है ।
- एड्रेस :- पानी या बिजली का बिल गैस बिल टेलीफोन नंबर।
- आय का प्रमाण ( latest 3 months salary slip , Form 16/ITR for last 3 years )।
IndusInd bank से Personal Loan कौन कौन ले सकता है ? IndusInd bank Eligibility?
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए।
- अधिकतम आपकी उम्र 60 साल की होनी चाहिए।
- आपकी न्यूनतम आय 25,000 होनी चाहिए।
- रोजगार में न्यूनतम 2 वर्ष और वर्तमान संगठन में न्यूनतम 1 वर्ष पूरा होना चाहिए।
- यदि किराए पर रहते है आप तो वर्तमान निवास पर रहने का न्यूनतम 1 वर्ष पूरा होना चाहिए।
IndusInd bank से पर्सनल लोन लेने के प्रमुख फायदे:-

- IndusInd bank से आप लोन ऑनलाइन ले सकते है।
- IndusInd bank से Personal Loan लेने के लिए बहुत ही कम दस्तावेज की जरूरत पड़ती है।
- EMI की सुविधा उपलब्ध है।
- इस बैंक से लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार के guarantors की जरूरत नहीं होती
IndusInd bank Personal Loan कैसे ले ?
- सबसे पहले आपको IndusInd bank की website पे जाना होगा
- इसके बाद आपको रजिस्टर करना होगा
- फिर आपको login करना होगा।
- फिर आपको अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जानकारी डालनी पड़ेगी।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको बैंक से कॉल आएगा ये बताने के लिए की आप एलिजिबल है या नहीं
- अगर आप एलिजिबल हुए तो आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड करना पड़ेगा।
- उसके बाद अगर आपका लोन अप्प्रूव होजाता है तो लोन राशि आपके अकाउंट में आ जाएगा।
Indusind Bank Customer Care Number
Indusind Bank Customer Care Number के लिए

दोस्तों इस बैंक से आपको कोई सवाल पूछना है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों और सम्बन्धी के साथ शेयर करे। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्। Personal Loan, Home loan, Car Loan, Instant Loan से जुड़ी जानकारी हम शेयर करते रहेंगे, पढ़ते रहिये हमारी offersonloan.com.