IIFL Personal Loan-IIFL से पर्सनल लोन कैसे ले?

पैसों की समस्या तो सबको रहती है पर पेसो के बिना इंसान कुछ भी नहीं कर सकता और उसकी प्रॉब्लम पैसा ही रहती है,हर जरूरी सामान लेना हो फिर और कुछ घर का खर्चे के लिय पैसा ही जरूरी है,दोस्तों आप चा रहे होंगे की पैसा कहाँ से ताकि मेरी कुछ जरूरी चीजे को ख़रीद सकूँ और में आपको इस ब्लॉग में बताना चाहूंगा की आप एक आसान से तरिके से लोन कैसे ले सकते हो,दोस्तों आपको इस पोस्ट IIFL Personal Loan से पर्सनल लोन कैसे ले? दोस्तों अगर आप IIFL से पर्सनल लोन लेना चा रहे हो तो आपको कुछ बाते को  ध्यान में  रखना होना चाहिए की इस बैंक से लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्कता होनी चाहिए और अगर ये बैंक लोन दे रहा रहा है तो आपके पास ये बैंकआपको कितने दिनों तक लोन देगा और साथ ही कितने पेरसेंट ब्याज लेगा ये भी कुछ बाते इस पोस्ट में जानने वाले हो तो तो दोस्तों बिना देर किये इस ब्लॉग को अच्छी तरह पढ़े|

IFL से पर्सनल लोन कैसे ले

IIFL से पर्सनल लोन कितने रूपये तक मिल  सकता है?

दोस्तों आप इस बैंक से पर्सोनल लोन कम से कम आपको 10000 और ज्यादा से ज्यादा 25 लाख तक का लोन आसानी से मिल जाता है

इसे भी पढ़ें: गूगल पे से लोन कैसे ले? GOOGLE PAY LOAN ONLINE APPLY

IIFL लोन के कुछ फीचर्स

  • दोस्तों आज आपको इस पोस्ट में IIFL के कुछ फायदे के  बारे में  बताएंगे
  • 2 मिनट में लोन की एलिजिबिलिटी चेक करे
  • 5 मिनट में लोन अप्प्रूवेल
  • लोन अमाउंट 30 मिनट के अंतराल  में आपके बैंक खाते में आ जाता है
  • आपको लोन 15 लाख तक आसानी से मिल जाता है
  • सबसे कम डॉक्यूमेंट में लोन मिलना
  • यहां पर इ KYC से द्वारा आधार वेरिफिक्शन
  • अगर आपकी मंथली इनकम 20000  से ऊपर से हो तो लोन आपको मिल जाता है
IFL से पर्सनल लोन कैसे ले

किन किन शहरो मे मिलता है लोन

दोस्तों आपको बता दे की IIFL loan app की जो पर्सनल loan की सुविधा है वो पुरे भारत मे उपलब्ध नहीं है। यह केवल कुछ शहर मे अहमदाबाद, नॉएडा, जयपुर, चंडीगढ़, त्रिवान्तपुरम, कोलकाता, दिल्ली, हैदराबाद आदि शहरो मे ये सुविधा उपलब्ध है ।

IIFL Personal Loan लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

  • आपकी उम्र कम से कम 21 साल या इस से ऊपर 60 साल तो होनी चाहिए
  • आपकी मासिक इनकम 20000 रूपये होनी चाहिए
  • आप एक भारतीय मूल नागरिक होना जरूरी है

IIFL Personal Loan लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्कता है?

दोस्तों अगर आप भी IIFL loan app की इस बड़ी एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपको उसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट को सबमिट करना होगा जिनकी जनकारी नीचे दी रखी है

  • सबसे पहले अपना आधार card को verify कराना होगा
  • उसके बाद आपको अपना पैन card verify करना होगा
  • आपको आपके पिछली 6  महीनों की सैलरी स्लिप  

IIFL Personal Loan app से लोन कैसे ले?

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से इस IIFL loan ऐप को डाउनलोड  करना होगा
  • फिर आपको इसमें अपनी  id से SING UP करना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करवाना होगा। इसके लिए आपको इसमें एक मोबाइल नंबर इस ऐप में भरना होगा। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ जुड़ा होना चाहिए। क्युकी आपकी उस फ़ोन पर otp आएगा  ।उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा आए हुए एक ओटीपी को इस IIFL loan ऐप में भरना है। फिर आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा।
  • आपको इसमें कुछ अपनी जानकारियां देनी होगी जैसे कि आपका नाम क्या है आप की जन्म तिथि क्या है आप कहां रहते हैं और भी कुछ  जानकारियां जो आपको इस IIFL loan ऐप में देखने को मिल जाएंगी।
  • फिर आपको लोन चुनना है।
  • फिर आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा 
  • फिर आपको आगे बढ़े विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • आपको 10 मिनट के अंदर अंदर बता दिया जाएगा कि आप इस IIFL loan app से से loan लेने के काबिल है या फिर नहीं।
  • अगर आप यहां से लोन लेने के लिए सक्षम होते हैं तब आपको आधे घंटे के अंतराल आपके बैंक खाते में लोन की राशि  बेज दी जाएगी इस तरह से आप यहां से लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं।

तो आज हमने यह जाना कि किस तरह से हम ऑनलाइन एक एप्लीकेशन के जरिए बहुत ही आसानी से छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जरूरत को पूरा करने के लिए हजारों रुपए से लेकर लाखों रुपए तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं वह भी मात्र कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करके और एलिजिबिलिटी के क्राइटेरिया को पूरा करके। हमें उम्मीद है कि आपको इस ऐप के जरिए बहुत ही सहायता मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *