IDFC FIRST Wealth Credit Card : IDFC Bank FIRST Wealth Credit Card Kaise Banwaye
हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपका स्वागत है दोस्तों आज के समय में पैसा होना कितना जरूरी है वो आपको पता ही है दोस्तों अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप कुछ भी नहीं कर सकते क्यों की हर छोटी से छोटी हो या फिर बड़ी से बड़ी चीज को खरीदने के लिए आपके पास पैसा होना बहुत ही जरूरी है दोस्तों मै आपको बता देहु की आपको अगर इस IDFC FIRST Wealth Credit Card से लोन लेना है
तो आप किस तरह से आवेदन करना होगा और इसके आवेदन के लिए क्या क्या दस्तावेज देने होंगे और इस कार्ड से कितनी लिमिट मिलने वाली है और साथ ही कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी होगी IDFC FIRST Wealth Credit Card में क्या – क्या फायदे मिलेंगे, IDFC FIRST Wealth Credit Card लेने के बाद इसमें कितने रूपए तक की लिमिट मिलेगी, और भी बहुत जानकारी इस पोस्ट में जानंगे सभी जानकारी जिससे आपको किसी और पोस्ट को पढ़ने के लिए अपना समय खराब नहीं करना पड़े
IDFC FIRST Wealth Credit Card

दोस्तों ये क्रेडिट कार्ड कुछ दिन पहले ही IDFC Bank की तरफ से लांच किया गया था ये क्रेडिट कार्ड बाकी सारे क्रेडिट कार्ड से बहुत ही अलग है जिसके बारे में आज हम इस पोस्ट में करने वाले है इस कार्ड की एक खास बात ये भी है जब भी आप इस कार्ड की मदद कही पर भी पैसे स्पेंड करोगे तो आपको बहुत सारे ज्यादा रिवार्ड्स और ऑफर्स भी मिलते है ये क्रेडिट कार्ड आपकी जिन्दगी को बहुत आसान बना देता है।
Super Saver Benefits क्या – क्या है?
इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप एटीएम से बिना ब्याज के ही पैसे निकाल सकते हो वो भी 48 दिनों से ज्यादा के लिए।
इस क्रेडिट कार्ड पर पर आपको बहुत ही कम यानि की 0% और ज्यादा से ज्यादा 0.75 हर महीने और 9% हर साल का ब्याज लगेगा जो की बाकि सारे क्रेडिट कार्ड से बहुत ही कम है।
आपको ओवर लिमिट की कोई फीस नहीं देनी है।
इस क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड मिलेंगे उनको रिडेम्पशन की कोई फीस नहीं लगेंगी।
इसे भी पढ़े: Flex Pay App Se Loan Kaise Le
इस कार्ड से Reward Points कितने और कैसे और मिलेगा?
अगर आप इस कार्ड के जरिये 20,000 से ऊपर का लेन देन करते हो आपको 10X रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे
अगर आप ऑनलाइन पैसे स्पेंड करते हो तो आपको 6X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे और साथ ही ऑफलाइन पैसे स्पेंड करते हो तो आपको 3X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे
इस क्रेडिट कार्ड की सबसे खास बात ये है रिवॉर्ड पॉइंट्स कभी भी एक्सपायर नहीं होंगे
आप अगर अपने जन्मदिन वाले दिन इससे पैसे स्पेंड करोगे तो आपको 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे
इस कार्ड से Joining Benefits क्या मिलेंगे?

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते हो तो आपको वेलकम बोनस और गिफ्ट वॉचर्स भी मिलेगा
अगर आपकी पहली EMI ट्रांसक्शन परफोर्मेड पर 90 दिनों के अंदर कार्ड सेट अप हो जाने के बाद आपको 5% कैशबैक भी मिलेगा
Fees & Charges क्या लगेंगे?
- जीवनभर एकदम Free Credit Card
- इसकी कोई भी लिमिट नहीं
- Credit Card Interest Rate – from 0.75% to 2.99% per month
- FX Markup – 1.99%
- Late Payment Fee – 15% of Total Amount Due (subject to Min Rs.100 and Max up to Rs.1,000)
- International & Domestic Cash Advance Fee-Rs.250
IDFC FIRST Wealth Credit Card Customer Care Number
- CASA, Deposits and other accounts:- 1800 419 4332
- Loans:- 1860 500 9900
- Credit Card:- 1860 500 1111
IDFC FIRST Wealth Credit Card कैसे ले?
HOW To Apply IDFC IDFC FIRST Wealth Credit Card:- Apply Now

दोस्तों आज आप ने जाना की आप IDFC FIRST Wealth Card के लिए कैसे आवेदन कर सकते हो,IDFC FIRST Wealth Credit Card लेने के लिए हमे कौन – कौन से दस्तावेजों की आवश्कता पड़ेगी, IDFC FIRST Wealth Card के लिए कौन – कौन आवेदन कर सकता है, IDFC FIRST Wealth Credit Card में क्या – क्या फायदे मिलेंगे, IDFC FIRST Wealth Card लेने के बाद इसमें कितने रूपए तक की लिमिट मिलेगी, IDFC FIRST Wealth Credit Card लेने पर आपको कितनी फीस और चार्जेज लगेंगे
दोस्तों अगर आपका कोई भी सवाल रह गया है इस क्रेडिट कार्ड के बारे में तो आप हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ हर जगह जरूर शेयर करे
दोस्तों आपके इतने कीमती समय में से थोड़ा सा समय निकालकर हमारी पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से सुक्रिया और मिलते ही दोस्तों एक और नई पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा जय हिंद जय भारत