IDFC FIRST Select Credit Card : IDFC Bank FIRST Select Credit Card Kaise कैसे बनवाएं
नमस्कार दोस्तों आज की इस आज के समय में पैसा ही एक ऐसी चीज है, जिसके लिए हर इंसान एक स्थान से दूसरे स्थान भाग रहा है। लेकिन दोस्तों कई बार हमारे साथ ऐसा भी होता है की हम चाहे कितना भी पैसा कमा रहे हो लकिन फिर भी हमे जो है पेसो की आवश्कता पड़ ही जाती है ।
दोस्तों इसके लिए आपके पास होना चाहिए एक क्रेडिट कार्ड अब ये क्रेडिट कार्ड मिलेगा कैसे इसके बारे में आज हम जानने वाले है और दोस्तों में आप सभी को बताना चाहूँगा आज में आपको इस बैंक के क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाला हूँ उसका नाम है IDFC Bank. जी और इस बैंक की तरफ से हाल ही में कुछ नए IDFC FIRST Select Credit Card लॉन्च किये गए है।
जिनमें से एक यह भी कार्ड है IDFC FIRST Select Credit Card और आज हम इस पोस्ट में इसी क्रेडिट कार्ड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है जिससे आपको किसी और पोस्ट में देखना नहीं पड़ेगा इस पोस्ट में आप इस निम्न पॉइंट के बारे में जानोगे जो इस प्रकार है :-
1. IDFC FIRST Select Credit Overview
2. IDFC FIRST Select Credit Card में क्या – क्या फायदे मिलेंगे
3. Reward Points कैसे और कितने मिलेंगे?
4. IDFC FIRST Select Credit Card में क्या – क्या फायदे मिलेंगे
5. IDFC FIRST Select Card के लिए कौन – कौन आवेदन कर सकता है
6. IDFC FIRST Select Credit Card लेने पर आपको कितनी फीस और चार्जेज लगेंगे
इस पोस्ट के जरिये आप यह सभी प्रकार के पॉइंट के बारे में जान लेवोगे
IDFC FIRST Select Credit Overview

दोस्तों इस कार्ड की शुरुआत IDFC बैंक ने लोगो को लोन लेने या फिर किसी भी ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग के लिए या और भी जरूरी सा,सामान को खरीदने के लिए इस कार्ड को बनाया गया है दोस्तों यह क्रेडिट कार्ड बाकी सारे क्रेडिट कार्ड से बिलकुल अलग है क्योकि इस कार्ड की एक खास बात ये भी है जब भी आप इस कार्ड की मदद कही पर भी पैसे स्पेंड करोगे तो आपको बहुत ही ज्यादा रिवार्ड्स मिलते है।
इसे भी पढ़े: IDFC FIRST Wealth Credit Card
IDFC FIRST Select Credit Card में क्या – क्या फायदे मिलेंगे?
इस कार्ड से आप एटीएम से बिना ब्याज के पैसे निकाल सकते हो वो भी 48 दिनों से ज्यादा दिनों के लिए।
इस कार्ड पर पर आपको कम से कम 0% और ज्यादा से ज्यादा 0.75 हर महीने और 9% हर साल का ब्याज लगेगा जो की बाकि सरे क्रेडिट कार्ड से बहुत ही कम है।
इस कार्ड के लिए आपको किसी प्रकार की ओवर लिमिट की कोई फीस नहीं देनी होती ।
Reward Points कैसे और कितने मिलेंगे?
- दोस्तों अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 20,000 से ऊपर का लेन देन करते हो इस कार्ड के जरिये आपको 10X रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।
- आप कहीं भी ऑफलाइन पैसे स्पेंड करते हो तो आपको 3X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे।
- रिवॉर्ड पॉइंट की वैल्यू 25 पैसा और 1 रुपय की वैल्यू 4 रिवॉर्ड पॉइंट से बनते है ।
- आप कही भी ऑनलाइन पैसे स्पेंड करते हो तो आपको 6X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे।
- आप अगर अपने जन्मदिन वाले दिन इससे पैसे स्पेंड करोगे तो आपको 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे।
इस कार्ड से Joining Benefits क्या मिलेंगे?
दोस्तों अगर आप इस कार्ड से जुड़ते हो यानि की आप इस कार्ड को लेने के लिए रजिस्टर करते हो तो आपको स्वागत गिफ्ट वॉचर्स मिलेगा आप 15,000 से ऊपर स्पेंड कर देते हो 90 दिनों के अंदर जब आपका कार्ड पूरा सेट हो जाने के बाद
आपकी पहली EMI ट्रांसक्शन परफोर्मेड पर 90 दिनों के अंदर कार्ड सेट अप हो जाने के बाद आपको 5% कैशबैक भी मिलेगा
IDFC FIRST Select Card के लिए कौन – कौन आवेदन कर सकता है
- आवेदक भारत का मूल नागरिक होना चाहिए
- IDFC FIRST Select Card आवेदन के लिए आवेदक की कम से कम उम्र 21 वर्ष या इस से अधिक होनी चाहिए
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए
- आवेदक की न्यूनतम इनकम 1 लाख से अधिक होनी चाहिए
IDFC FIRST Select Credit Card लेने के लिए हमे कौन – कौन से दस्तावेजों की आवश्कता होगी
Address Proof | पानी का बिल, गैस का बिल, टेलीफोन का बिल आधार कार्ड, बिजली का बिल, किराया समझौता, पासपोर्ट, राशन कार्ड |
ID PROOF | मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, राशन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड |
Income Proof for Self Employed | Audit proof, balance sheet, or loss statement business financial statement latest income tax return (ITR) |
Income proof for salaried person | Employment Letter,Latest Salary Slip, Salary Certificate |
Fees & Charges क्या लगेंगे?
- Over Limit Free – NIL
- LifeTime Free Credit Card
- International & Domestic Cash Advance Fee-Rs.250
- FX Markup – 1.99%
- Credit Card Interest Rate – from 0.75% to 2.99% per month
- Late Payment Fee – 15% of Total Amount Due (subject to Min Rs.100 and Max up to Rs.1,000)
IDFC FIRST Select Credit Card कैसे बनाये
- सबसे पहले आपको IDFC FIRST वेबसाइट पर जाना है।

- इसके बाद आपको GET STARTED पर CLICK करना है।

- सबसे पहले आवेदक का आधार नंबर डालना होगा।
- इसके बाद आवेदक की Date of Birth डालनी होगी
- इसके बाद आवेदक का मोबाइल नंबर डालना होगा।।
- इसके बाद आपको अपना mobile number डालकर login कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी डालनी है।
- इसके बाद आपको आपका bank account number मिल जाएगा।
- इसके बाद आपको KYC पूरी करनी है।
- इसके बाद आपको अपना pen card इसमें अपलोड करना है।
- इसके बाद आपको Aadhar card अपलोड करना है।
- इसके बाद आपको अपना एक bank account number देना है।
- इसके बाद आपका account open जाएगा।
- इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड भी साथ में मिल जाएगा।