IDFC BANK से बिजनेस लोन कैसे ले? IDFC BANK LOAN APPLY

दोस्तों अगर आप ने कोई भी बिजनेस शुरू करना चाहते हो या फिर आपने कोई दुकान खोलना चाहते हो या फिर आपने कोई बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हो या फिर कोई भी व्यापार शुरू करना चाहते हो और आपको बिजनेस को और बढ़ाना चाहते हो तो आपको पेसो की बहुत ही ज्यादा जरूरत पड़ने वाली है आप अपने बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपके पास पैसा होना भी जरूरी है दोस्तों आपको बता देहु की आपको भारत देश में ऐसे बहुत सारे बैंक मिल जायेंगे जो आपको लोन दे सकते है  लेकिन आज इस पोस्ट में एक ऐसा बड़ा बैंक के बारे में बात करने वाला ही  जिसका नाम है IDFC BANK से बिजनेस लोन जी हां दोस्तों ये भारत में बड़ा में जाने वाला बैंक है इस बैंक आपको कितना लोन मिलेगा कितने दिनों के लिए लोन मिलेगा और साथ ही आपको कितना ब्याज के साथ इस लोन को चुकाना होगा बहुत सारी जानकारी इस पोस्ट में जानने वाले हो तो दोस्तों बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते है

IDFC BANK से बिजनेस लोन कितने रूपये का लोन मिलेगा?

दोस्तों यदि आप इस IDFC बैंक से बिजनेस लोन लेना चाहते हो तो आपको अपनी जानकारी के लिए बता देहुँ की आप इस IDFC बैंक से कम से कम 1 लाख रूपये और ज्यादा से ज्यादा 9 लाख रूपये का लोन आसान से मिल जाता है

इसे भी पढ़ें: बंधन बैंक से लोन कैसे ले |

IDFC BANK से बिजनेस लोन पर ब्याज दर कितनी देनी होगी?

IDFC BANK से बिजनेस लोन

दोस्तों अगर में बात करु इस IDFC बैंक की तो इस से मिलने वाले लोन पर आपको यहां 19% ब्याज दर के हिसाब से सालाना देना होगा ये ब्याज दर अलग अलग राशि पर अलग अलग निश्चित की हुई  होती है

IDFC बैंक की प्रोसेसिंग फ़ीस कितनी देनी होगी ?

IDFC बैंक से जो भी प्रोसेसिंग फ़ीस लगाई जाती है वो आप के लोन राशि पर निर्भर करती है यह बात करे तो आपको यह पर लोन की राशि का 2% प्रोसेसिंग फ़ीस होती है यह प्रोसेसिंग फ़ीस आपके लिए हुए लोन अमाउंट और आपके कौन कौन टेक्स लगते है उनको देख कर लगाई जाती है

IDFC BANK से बिजनेस लोन लेने के लिए आपकी Eligibility Criteria क्या होना चाहिए?

यहां से बिजनेस लोन लेने के लिए आप की उम्र कम से 21 वर्ष होनी चाहिए और ज्यादा उम्र की बात करे तो आपकी ज्यादा से ज्यादा उम्र 65 वर्ष होनी चाहिए  साथ ही आप एक भारत के मूल नागरिक होना जरूरी है

IDFC BANK से बिजनेस लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?

दोस्तों में आपको बता देहु की ऐसा कोई सा भी बैंक नहीं है जो आपको बिना दस्तवेजो के लोन दे सके क्यों की दस्तावेज ही लोन की पहचान है हमारी पहचान दस्तावेजों से ही की जाती है और यहां भी इस IDFC BANK से लोन लेने के आपको कुछ दस्तवेजो की जरूरत होगी जो निम्न है :

  • आधार कार्ड
  • पेनकार्ड
  • ड्राइविंग लाइंसेंस
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड
  • बैंक की पासबुक
  • 1साल पुराना बैंक स्टेटमेंट

IDFC BANK से बिजनेस लोन के लिए किस तरह APPLY करे ?

IDFC BANK से बिजनेस लोन
  • सबसे पहले आपको गूगल पर टाइप करना होगा IDFC BANK BUSINESS LOAN
IDFC BANK से बिजनेस लोन
  • उसके बाद आपको उसकी वेबसाइट आज जाएगी फिर आपको उसकी वेबसाइट पर क्लिक करना होगा
IDFC BANK से बिजनेस लोन
  • फिर आपको Apply Now वाले option पर click करना होगा|
IDFC BANK से बिजनेस लोन
  • इसके बाद आपके फ़ोन नंबर रजिस्टर करने होंगे|
IDFC BANK से बिजनेस लोन
  • इसके बाद आप को अपनी जानकारी जैसे की आप आपका नाम आपकी जन्म तरीक आपका एड्रेस को भरना होगा
  • इसके बाद आप अपने दस्तावेजों को अपलोड करना होग|
  • इसके बाद आपके पास लोन आवेदन को सब्मिट करना होगा|
  • इसके बाद आपको IDFC बैंक की और से एक कॉल आएगा
  • इसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जायेगा|
  • इसके बाद आपका लोन राशि कुछ दिनों बाद आपके बैंक में बेज दिया जायेगा|

IDFC BANK CUSTOMER CARE NUMBER:-

  • CASA, Deposits Customer Care Number:- 1800 419 4332
  • Loans Services Number:- 1860 500 9900
  • 9:30 am to 6.00 pm all working days except 2nd and 4th Saturday and Bank Holidays
  • Registered Office Address
    IDFC FIRST Bank Ltd
    KRM Tower, 7th Floor, No. 1,
    Harrington Road, Chetpet,
    Chennai – 600031, Tamil Nadu,
    India
  • You help Website :- https://www.idfcfirstbank.com/

IDFC बैंक से सम्बन्धित सवाल और जवाब:-

प्रश्न. IDFC बैंक में बिजनेस लोन पर ब्याज दर कितनी है?

उत्तर: IDFC बैंक द्वारा दी जाने वाली बिज़नेस लोन ब्याज दर 19% है।

प्रश्न. IDFC बैंक में बिज़नेस लोन के लिए न्यूनतम और अधिकतम अवधि कितनी होती है?

उत्तर: IDFC बैंक दी गई अवधि 12 महीने से 5 वर्ष तक होती है।

प्रश्न. IDFC बैंक के साथ बिज़नेस लोन के लिए आवेदन करने की आयु क्या है?

उत्तर: न्यूनतम आयु 21 वर्ष है और लोन मैच्योरिटी के समय अधिकतम आयु 65 वर्ष है।

प्रश्न. IDFC बैंक से मुझे कितनी बिज़नेस लोन राशि मिल सकती है?

उत्तर: IDFC बैंक द्वारा प्राप्त की जा सकने वाली लोन राशि 1लाख रु. से 9 लाख रु. तक है। 

प्रश्न. IDFC बैंक की लोन प्रोसेसिंग फीस कितनी है?

उत्तर: प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 2% होता है।

प्रश्न. क्या मुझे बिजनेस लोन लेने के लिए IDFC ब्रांच में जाना होगा?

उत्तर: नहीं, आपको शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि IDFC डोर-टू-डोर सेवा प्रदान करता है।

प्रश्न. IDFC बैंक से बिज़नेस लोन के लिए फोरक्लोज़र फीस क्या है?

उत्तर:  बकाया राशि पर 2%।

तो दोस्तों आज आपने इस पोस्ट में जान ही लिया की आप किस तरह से IDFC बैंक से बिजनेस लोन ले सकते हो इस बैंक से लोन लेने के लिए आपको कितना लोन मिलने वाल है और साथ  ही इस बैंक से मिलेंने वाले लोन को चुकाने के लिए कितना समय दिए जायेगा और सालाना कितना ब्याज देना होगा ये सभी बाते इस पोस्ट में जान ली होगी तो दोस्तों आपको ये पोस्ट अच्छी लगी  होगी तो आप आने दोस्तों को भी जरूर बताये ताकि वो आपकी तरह अपना नया  बिजनेस को चालू कर सके तो दोस्तों मिलते है ऐसे ही एक और नई पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा  जय हिन्द जय भारत  वन्दे मातरम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *