HDFC BANK LOAN के लिए आवेदन कैसे करें? |एचडीएफसी बैंक से PERSONAL LOAN कैसे ले?
दोस्तों बोहोत सारे ऐसे लोग है जो चाहते है की हम खुद का बिज़नेस शुरू करें और अपनी ज़िन्दगी में अगर बढ़ें। अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे है तो आप भी जरूर अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते होंगे। पर दोस्तों आज महंगाई इतनी बढ़ गई है, सब कुछ इतना महंगा हो गया है की बिज़नेस शुरू करने के लिए पैसे जमा करना बोहोत ज्यादा मुश्किल काम बन गया है। दोस्तों क्या आप भी इसी चीज से परेशान हो। क्या आप भी अपना खुद का बिज़नेस तो शुरू करना चाहते है पर बिज़नेस शुरू करने के लिए अपकेद पास पैसे नहीं है। अगर ऐसा है तो दोस्तों अब आपको परेशान होने की कोई भी जरुरत नहीं है। जी हां दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हु की कैसे आप बिज़नेस लोन लेकर अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते हैक।
दोस्तों आज की पोस्ट में हम जिस बैंक से बिज़नेस लोन लेने के बारे में बात करेंगे उस बैंक का नाम है HDFC बैंक। दोस्तों आज हम जानेंगे की आप HDFC बैंक से बिज़नेस लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है, HDFC बैंक से बिज़नेस लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा, HDFC बैंक से बिज़नेस लोन कितने समय के लिए मिलेगा और भी बोहोत कुछ हम आज की हमारी इस पोस्ट में जानेंगे। तो चलिए दोस्तों बिना देर किये हमारी आज की ये पोस्ट शुरू करते है।

HDFC BANK LOAN से कितना बिजनेस लोन मिलेगा?
दोस्तों एचडीएफसी बैंक से आपको 40 लाख तक का लोन मिल सकता है।
HDFC BANK LOAN से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा?
दोस्तों एचडीएफसी बैंक से लोन लेने पर आपके लोन की राशि 11.90% – 21.35% वार्षिक ब्याज लगेगा।
HDFC BANK LOAN कितने समय के लिए मिलेगा?
दोस्तों आपको लोन भरने के लिए 12 महीने से 48 महीने का टाइम मिलेगा।
ये भी पढ़े: AU Bank Personal Loan
HDFC BANK LOAN से लोन लेने के लिए किन-किन से दस्तावेज चाहिए
- 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
- निवास प्रमाण पत्र
- आईडी प्रूफ।
- Salary proof
सीए प्रमाणित/लेखापरीक्षित होने के बाद पिछले 2 वर्षों के लिए आय, बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाते की गणना के साथ नवीनतम आईटीआर।
निरंतरता का प्रमाण (ITR/ट्रेड लाइसेंस/स्थापना/बिक्री कर प्रमाणपत्र)
अन्य अनिवार्य दस्तावेज [एकमात्र सहारा। पार्टनरशिप डीड की घोषणा या प्रमाणित प्रति, मेमोरेंडम की प्रमाणित सच्ची प्रति और एसोसिएशन ऑफ आर्टिकल्स (निदेशक द्वारा प्रमाणित) और बोर्ड के संकल्प (मूल)।
HDFC BANK LOANसे कोन-कोन लोन ले सकता है?

- आपकी आयु 21 वर्ष या 65 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आप self-Employed होना चाहिए।
- आपका सालाना टर्नओवर कम से कम 40 लाख होनी चाहिए।
- आपको 3 साल का वर्तमान business experience या 5 साल का समग्र व्यावसायिक नुभव होना चाहिए।
- आपकी सालाना आय 1.5 लाख होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: यस बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?
एचडीएफसी बैंक बिजनेस लोन क्यों?
- आपको यहां पर काम ब्याज दर मिल जाएगी।
- यहां पर आपको ज्यादा लोन राशि मिल जाता है।
- आपके जितना लोन राशि का उपयोग किया है उतना ही ब्याज देना होगा
एचडीएफसी बैंक से LOAN के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट में लॉग इन करें।

- फिर होम लोन विकल्प चुनें और अप्लाई ऑनलाइन विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें।
- फिर आवेदन भरें।
- यदि आप ऋण के लिए पात्र हैं तो आपकी ऋण राशि आपके खाते में जुड़ जाएगी।
दोस्तों आज की इस पोस्ट अपने जाना की आप HDFC BANK LOAN से लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हो। HDFC बैंक लेने के लिए आपको कोन से दस्तावेज चाहिए होंगे HDFC बैंक से आपको कितने समय के लिए लोन मिलेगा, ब्याज कितना लगेगा और और भी बोहोत कुछ अपने आज की इस पोस्ट में जाना। दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज़ इस पोस्ट को शेयर करें और अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई भी डाउट है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है। दोस्तों इस पोस्ट को आपने इतने ध्यान से पढ़ा और इसे अपना कीमती टाइम दिया उसके लिए आपका बोहोत बोहोत धन्यवाद। मिलते है अगली पोस्ट में