गो लोन्स एप से लोन कैसे ले? Go Loans App Loan Apply

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको इस गो लोन एप से लोन कैसे लेना और किस तरह से आवेदन करना है साथ ही इस एप से मिलने वाले लोन पर हमे कितने दिन तक लोन को चुकाना ,होगा और साथ ही इस Go Loans App से मिलने वाले लोन पर इंटरस्ट रैट कितनी देनी होगी यह सभी जानकारी इस पोस्ट में स्टेप्स से मिलेगी।

दोस्तों अगर आपको इस एप से लोन लेना है तो आप हमारी इस पोस्ट को शुरु से लेकर अंत तक पढ़े ताकि आपको किसी और की पोस्ट को देखना नहीं पढ़े आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरु करते है।

go loans app

Go Loans App से कितना लोन मिलता है?

दोस्तों अगर आपको लोन लेने के लिए इस पर आवेदन करते हो आपको इस बात का पता होना चाहिए की आपको यहां से कितना रु का लोन मिलने वाला है तो दोस्तों आपको यहां से कम से कम 1000 रु से 1 लाख रु तक आसानी से लोन मिल जाता है।

Go Loans App से लोन कितने समय के लिए मिलेगा?

दोस्तों आप को यह बात को जानना बहुत ही जरुरी होना चाहिए की हमे यहां पर कितने दिन के लिए लोन मिलेगा यहां पर आपको कम से कम 6 महीने से 1 साल का समय दिया जाता है यानि की आपको इस एप से मिला हुआ लोन को चुकाने के लिए 365 दिन का समय दिया जाता है।

Go Loans App से कितना ब्याज लगेगा?

दोस्तों अगर आप यहां से लोन के लिए आवेदन करते है तो उससे पहले  इसके ब्याज के बारे में जान लेना बहुत ही आवश्यक की हमे यहां पर कितना ब्याज सालाना देना होगा तो दोस्तों आपको यहां से मिलने वाला लोन कीराशि पर आपको कम से कम  25% और ज्यादा से ज्यादा 29.95% सालाना देना होगा।

Go Loans Loan App से लोन किसको मिलेगा?

  • आवेदक भारत का मूल नागरिक हो।
  • आवेदक की उम्र कम से कम 21वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 58 वर्ष हो।
  • आपके पास कोई भी आय का साधन हो।

Go Loans App से लोन लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज देने होंगे?

दोस्तों अगर आपको इस एप से लोन ले रहे हो तो आपको नीचे बताये गए आवश्यक दस्तावेज होने पर ही लोन दिया जाता है।

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • बैंक की पासबुक
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Go Loans App से लोन के लिए आवेदन कैसे करे? Go Loans Loan App loan apply

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Go Loans Loan App को डाउनलोड करना होगा।
Go Loans App
  • इसके बाद आपको फेसबुक या गूगल से रजिटर करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी : आपका नाम, आपकी जन्म तिथि, आपका स्थाई पता आदि
  • इसके बाद आपको अपना जरूरी दस्तावेज को अपलोड करना होगा जैसे की आपका आधार कार्ड, पैनकार्ड, फोटो आदि
  • अंत में आपको सब्मिट करना होगा।

इसे भी पढ़े:

दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने जाना की GO LOANS APP से लोन कैसे ले और इस के लिए क्या क्या प्रोसेस होगी वो सभी जानकारी आज की इस पोस्ट में जान ली है । दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल जवाब पूछना है तो हमे नीचे दिय गए कमैंट्स बुक्स में कमैंट्स जरूर करे ताकि आपकी लोन से संबंधित परेशानी को सुलझा सके तो दोस्तों मिलते है ऐसे ही एक एक और पोस्ट में तब तक के लिय अलविदा जय हिन्द जय भारत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *