Fullerton Personal Loan App से लोन कैसे ले? Fullerton Loan App Download

दोस्तों आज कल हर कोई भी व्यक्ति अपने बिजनेस को शुरु के लिए उनके पास पैसे का होना बहुत ही जरूरी है दोस्तों आज इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ आप Fullerton Personal Loan App Online आवेदन कैसे कर सकते है। 

आज के इस आर्टिकल में आपको मै बताने वाला हूँ Fullerton App क्या है?  Fullerton Personal Loan App से लोन के लिए आवेदन कैसे करना है  Fullerton Personal Loan App से लोन के लिए क्या क्या दस्तावेज की आवश्यकता होगी इस Fullerton app से मिलने वाला लोन को कितने दिन में चुकाना होगा।

Fullerton App क्या है?

दोस्तों इस एप ( Fullerton Personal Loan App ) की शुरुआत सन 2007 में हुई थी अभी तक पुरे देश में 700 से ज्यादा branches इस company के अभी तक इन्होने 2 million से ज्यादा users को loan दे दिया गया है और साथ ही मै भी इस एप्प से लोन ले चूका हूँ।

Fullerton App से किस किस पर लोन ले सकते हो

  • पर्सनल लोन
  • बिजनेस लोन
  • ग्रुप लोन
  • होम लोन
  • गरिमा लोन

Fullerton Personal Loan App रिव्यु

दोस्तों वैसे तो मार्किट में बहुत सी ब्रांच और बैंक लोन एप है लेकिन आज हम इस आर्टिकल में  Fullerton App personal loan के बारे में बात कर रहे है, दोस्तों आपको इस एप्प से लोन क्यों लेना है आइये जानते है यहाँ से loan के लिए आवेदन कैसे करे आप online घर बैठे आवेदन दे सकते है आपको बहुत ही कम documents में लोन मिल जाता है आपको loan के लिए किसी भी security की जरुरत नहीं होती आपको customer support भी मिलता है जब आपको इसकी जरुरत होती है अगर आप समय पर लिए गए loan का भुगतान करते है तो आपको अगला loan मिलने में आसानी होती है।

इन्हे भी पढ़े

Fullerton Personal Loan App से लोन के लिए Eligibility क्या है?

  • Fullerton एप से लोन के लिए आप एक भारत के परिपूर्ण नागरिक हो अगर भारत के नागरिक नहीं हो तो आपको लोन नहीं मिलेगा।
  • Fullerton एप से लोन के लिए के लिए आप की उम्र कम से कम 21वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 60 वर्ष होना बहुत ही जरूरी है।
  • आप जहां पर भी कार्य करते हो वहा का 2 years Experience होना बहुत जरूरी है।
  • आपकी कम से कम 20000 रु महीने की सैलरी होनी चाहिए।
  • आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए।

Fullerton Personal Loan App कितनी लोन राशि दे सकता है?

फुलर्टन इंडिया पर्सनल लोन कंपनी आपको ₹2500000 तक का लोन प्रदान कर सकती है इससे भी ज्यादा लोन लेने के लिए आपकी योग्यता और आपकी इनकम के ऊपर निर्भर करता है।

Fullerton Personal Loan App से लोन के लिए क्या क्या Document की आवश्कता होगी

  • पहचान प्रूफ:  आधार कार्ड, वोटर आई डी कार्ड।
  • एड्रेस प्रूफ: आपके घर के पानी और बिजली का बिल और गैस का बिल।
  • पासपोर्ट साइज की फोटो।
  • 6 मंथ का बैंक स्टेटमेंट।
  • बैंक की पासबुक।

Fullerton Personal Loan App लोन पर ब्याज की दर कितनी लगेगी ?

दोस्तों fullerton india आपसे interest कम से कम 11% और ज्यादा से ज्यादा 40% तक लगेगी यह आपके credit कार्ड स्कोर और loan के ऊपर निर्भर करता है इसके अलावा आपको cheque bouncing और emi bouncing charge gst के साथ लगता है।

Fullerton app से लोन EMI Example

दोस्तों अगर आपको इस से 201,000 का लोन मिला इस पर आपको 24 महीने के लिए 12% ब्याज की दर के हिसाब से दिया गया तो आपको हर महीने 9462 रु की EMI देनी होगी यानि की आपको कुल 227,088रु देना होगा।

फुलरटन से ही लोन क्यों ले? ( fullerton personal loan kyo le?)

  • इस बैंक की लोन प्रक्रिया बहुत ही सरल है।
  • फुलरटन बैंक पर्सनल लोन आपको बहुत ही जल्दी और कम समय में लोन राशि आपके खाते में दे देता है।
  • इस बैंक से लोन लेने के लिए आपको बहुत ही कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
  • इस बैंक का ब्याज दर (fullerton personal loan interest rate) भी कम ही है।

फुलर्टन पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? (fullerton india personal loan apply)

  • सबसे पहले फुलरटन की वेबसाइट को खोले फिर वेबसाइट के पेज पर दाए और दिए पर्सनल लोन पर क्लिक करे।
  • फिर अगर आप वेतन भोगी हो या फिर स्व रोजगार हो तो जो भी आप के लागू हो ! वो ऑप्शन चुने और अपने मोबाइल नंबर दर्ज करे।
  • फिर आपके दिए गए मोबाइल नंबर एक ओटीपी आएगा उन ओटीपी को दर्ज करके सबमिट पर क्लिक कर देवे।
  • वेतन भोगी आवेदन करता गूगल प्ले स्टोर या फिर एप स्टोर पर जाकर फुलरटन इंडिया एप डाउनलोड कर लेवे।

एक महत्वपूर्ण बात याद रहे ! Fullerton Personal Loan App से ऑनलाइन आवेदन सिर्फ वेतनभोगी आवेदनकर्ता ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

fullerton india personal loan customer care toll free number:-

फुलर्टन इंडिया पर्सनल लोन कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर – 1800 103 6001

 EMAIL ID- namaste@fullertonindia.com

दोस्तों आपने इस पोस्ट आपने जाना है कि Fullerton Personal Loan App से आप लोन किस प्रकार ले सकते हो  और इस बैंक से लोन लेने के लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी  इस फुलर्टन बैंक आपसे कितना ब्याज वसूल करेगी यह वापस लोन राशि चुकाने के लिए आपको कितना समय देगी।

यह सब जानकारी आज आपने इस पोस्ट के जरिए   जान ली है आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें आपको कोई भी प्रश्न पूछना हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं आपने अपना कीमती समय दिया इसलिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद ! जय हिन्द जय भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *