ForPay Loan App से लोन कैसे ले? Download ForPay Loan App

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारी इस वेबसाइट जिसमे मैं आपके लिए रोज नए नए एप लोन के बारे में बताता हूँ आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है, की आप ForPay Loan App से लोन कैसे ले? और ForPay Loan App को एक Download कैसे कर कर सकते है उसके लिए आपको हमारी पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहना है क्यों की इस पोस्ट में लोन लेने से लेकर लोन को जमा करवाने तक की पूरी जानकरी स्टेप्स वाइस देने वाले है तो दोस्तों अगर आपको लोन लेना है तो आप इसपोस्ट को ध्यान से पढ़ना होगा ताकि आपको लोन लेने में किसी पर का की परेशानी नहीं हो तो दोस्तों बिना देरी किए इस पोस्ट को शुरू करते है।

फोरपे Loan App से लोन कैसे ले ? How To Apply For ForPay Loan App Loan

  • सबसे पहले आपको इस  App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
  • डाउनलोड करने के बाद आपको इस App  को मोबाइल से रजिस्टर करना होता है।
  • इसके बाद आपको अपनी जानकारी देने होती है जैसे  की आपका नाम, जन्म तिथि, एड्रेस आदि।
  • अब आपको अपने दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
  • अब फोरम को सबमिट करना होता है।
  • अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो आपको यह कंपनी लोग प्रदान कर देगी।
  • कुछ समय बाद आपको लोन आपके बैंक अकाउंट में बेज दिया जाता है।

ForPay Loan App Loan Amount कितना मिलेगा?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें यदि आप इस ForPay Loan App से लोन लेते है तो आपको इस एप से कम से कम 3,000 तक और ज्यादा से ज्यादा  3,000 से लेकर ₹50,000 तक का Loan आसानी से मिल सकता है।

इसे भी पढ़े:  Handy Loan App से लोन कैसे ले?

ForPay Loan App Interest Rate क्या लगेगी?

दोस्तों लोन लेने से  पहले आपको उसके    ब्याज के बारे में जरूर पता होना चाहिए यहां बात इस ForPay Loan App से मिलने वाले की तो आप को यहां 30% तक का इंटरेस्ट रेट देखने को मिल जाती है अगर आपको क्रेडिट स्कोर अच्छा हो तो आप को यहां पर मिलने वाले लोन पर ब्याज बहुत ही कम देना होता है।

ForPay Loan App Tenure Rate क्या है?

दोस्तों किसी भी बैंक या फिर लोन फिर लोन एप से मिलने वाले लोन को को जमा  लिए आपके कुछ समय दिया जाता है यहां पर बात करे इस एप से की तो कम 91 दिनों के लिए यानी तकरीबन 3 महीने के लिए Loan और आप अधिक से अधिक 12 महीने के लिए यानि 1 साल के लिए Loan प्राप्त कर सकते हैं।

ForPay Loan App Eligibility Criteria क्या होना चाहिए?

दोस्तों अगर आप इस एप से लोन लेने के लिए आपको कुछ योग्यता का होना बहुत जरूरी है,जो इस प्रकार है:

  • लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले तो आप की जो उम्र है वह 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • आप एक भारत के मूल नागरिक हो।
  •  आपके पास एक आय का स्त्रोत जरूर होना चाहिए।
  • आपके पास से एक पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ होना जरूरी है।

ForPay Loan App से लोन के लिए आवश्क दस्तावेज क्या देने होते है?

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  •  पैन कार्ड
  •  ऐड्रेस प्रूफ

इसे भी पढ़े: गो लोन्स एप से लोन कैसे ले?

निष्कर्ष:-

तो दोस्तों आज आपने जान लिया की आखिर ForPay Loan App से लोन कैसे  ले सकते है और यहाँ से जो जितना भी लोन मिलेगा उस पर आपको कितना ब्याज देना होगा? और आपको लोन को वापिस जमा करवाने  के लिए करने के लिए कितना समय मिलता है अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो आप को अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करे ताकि वह भी लोन ले सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *