Flex Pay App Se Loan Kaise Le – Up to 50000 Loan
Flex Pay App Se Loan Kaise Le:- पिछले कुछ अलग में भारत में बैंकिंग सेक्टर में काफी विकास देखने को मिला है। काफी सारी बड़ी छोटी दिखती है संस्थाए हमारे सामने एक से बढ़कर एक ऐसी सुविधाएं लेकर आई है जिनका उपयोग हम आवश्यकता के समय पर कर सकते हैं। ऐसी ही एक सुविधा Instant Loan की भी हैं, जो कई वित्तीय कम्पनिया ऑफर कर रही हैं।
Instant Loan की फैसिलिटी ऑफर करने वाली कम्पनियो में से एक Flex Pay भी हैं। अगर आप Flex Pay से Loan लेना चाहते हो तो यह लेख पूरा पढ़िए क्योंकि इस लेख में हम आपको ‘Flex Pay App Se Loan Kaise Le‘ के विषय मे पूरी जानकारी आसान भाषा मे देंगे।
Flex Pay App क्या हैं?
Play Store और App Store पर ऐसी काफी सारी एप्लीकेशंस मौजूद है जिनका उपयोग हम आसानी से अचानक से आई पैसों की आवश्यकता की पूर्ति के लिए Instant Loan लेने के लिए कर सकते हैं। Banks की तरह ही इस प्रकार की एप्लीकेशन भी हमें ब्याज पर पैसा देती है।
यह बात साफ है कि जब भी कोई संस्था इस प्रकार की सुविधा देगी तो वह खुद का लाभ भी देखेगी तो बेशक इन Apps में आपको ब्याज दर भी सामान्य तौर पर बैंकों से ज्यादा ही मिलती है, लेकिन आवश्यकता के समय छोटा-मोटा लोन इस तरह के एप्लीकेशन से लिया जा सकता है।
Flex Play भी एक Instant Loan App हैं जिसे वर्तमान में देश में उपयोग किए जा रहे सबसे बड़े और विश्वसनीय Instant Loan Apps की List में भी शामिल किया जाता हैं। इस App को वर्तमान में देश में करीब 5 लाख से भी अधिक लोगों के द्वारा उपयोग किया जा रहा है। इस App की शुरुआत कुछ ही समय पहले हुई थी लेकिन बेहतरीन सुविधाओ के चलते यह जल्द ही देश के सबसे बड़े Instant Loan App की लिस्ट में शामिल हो गया।
इस एप्लीकेशन में लोन लेने के लिए किसी भी तरह के Extra Charges नही लिए जाते और साथ ही Loan लेने का प्रोसेस भी पूरी तरह से Digital हैं। Flex Pay App के बारे में एक खास बात यह हैं कि App ले द्वारा आप 2 लाख रुपये तक का Loan आसानी से ले सकते हो। इसके अलावा App सीधे UPI पर Amount Credit करने की सुविधा भी देता हैं।
इसे भी पढ़े: MoreRuppe App ले लोन कैसे ले?
Flex Pay App कैसे काम करता हैं?
Flex Pay App के काम करने के तरीके को समझना वाकई में काफी आसान हैं। जिस तरह से Bank हम लोगो से ब्याज पर पैसा जमा करके दूसरे लोगो को अधिक ब्याज पर पैसा देकर प्रॉफिट कमाते है उसी तरह से Flex Pay या इस तरह से अन्य Instant Loan Apps एक या अधिक इन्वेस्टमेंट फर्म्स से जुड़े हुए होते हैं जो इन Apps को ब्याज पर पैसा देती हैं।
Flex Pay और इस तरह के अन्य Instant Loan Apps इंवेस्टमेंट फर्म्स से लिया हुआ पैसा हमे ब्याज पर देते हैं। जाहिर सी बात हैं कि इस तरह के Apps में ब्याज Bank या कई अन्य वित्तीय संस्थाओं के मुकाबले ब्याज थोड़ा ज्यादा होता है लेकिन अगर आपको कभी आपातकालीन स्थिति में लोन की आवश्यकता पड़ेगी इस तरह के एप्लीकेशन आपके काम आ सकते हैं।
Flex Pay App से Loan लेने के लिए Eligibilities
अगर आपको लगता हैं कि आपको अचानक से पैसों की आवश्यकता आन पड़ी है और आप सामान्य से अधिक ब्याज देने के लिए भी तैयार हैं तो Flex Pay App आपकी सेवा में हाजिर हैं। लेकिन कोई भी App आपको आसानी से Loan नही देगा, उसके लिए उनके कुछ पात्रताए होती हैं। Flex Pay App से Loan लेने के लिए निर्धारित पात्रताए कुछ इस प्रकार हैं:
- Flex Pay App केवल भारत के स्थाई नागरिकों को ही Instant Loan देता हैं।
- Flex Pay App से Loan लेने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
- Flex Pay App से Loan केवल वही ले सकता हैं जब नौकरी या व्यवसाय करता हो और जिसकी मासिक आय कम से कम ₹8000 हो।
- Flex Pay App से Loan लेने के लिए आवेदक के पास ID Card, Pan Card, Address Proof आदि सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध होनी चाहिए।
फ्लेक्स पे एप्प से लोन कैसे ले – Flex Pay App Se Loan Kaise Le?
Flex Pay App वर्तमान में भारत में सबसे अधिक उपयोग किये जा रहे Finance Apps में से एक हैं जो आवश्यकता पड़ने पर आपको आसानी से Instant Loan प्रोवाइड करता है, वो भी सीधे आपके Bank Account में। तो ऐसे में अगर आप Flex Pay App से Loan लेना चाहते हो तो उसके लिए निम्न स्टेप फॉलो करें:
- सबसे पहले आपको Play Store पर जाना होगा।
- Play Store पर आपकी ‘Flex Pay Loan’ सर्च करने होगा।
- अब पहले जो App लिस्ट में होगा, उसे Install करे।

- Installation के बाद App को Open करे और मांगी जा रही सभी Details भरते हुए App में Register करे।
- App में Registration के बाद आपको Homepage पर ही Loan के लिए Apply करने का विकल्प मिल जाएगा, उस पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा, जिसमे मांगी गई सभी जानकारी सटीक रूप से भरे।
- इसके बाद मांगे जा रहे सभी दस्तावेजो की Scanned Copy Upload करे।
- Form को Submit कर दे।
इस तरह से आप आसानी से Flex Pay App पर Loan के लिए आवेदन किया जा सकता हैं। आवेदन के बाद कन्फर्मेशन के लिए आपको कॉल किया जाएगा। अगर Team को लगता है कि आप लोन के लिए पात्र आवेदक हो तो आपके Bank Account में लोन अमाउंट Instant Transfer कर दिया जाएगा।
Flex Pay App पर Loan कैसे चुकाए?
Flex Pay App से Loan लेने के बारे में आप पर्याप्त जान चुके हो तो चलिए अब Loan चुकाने के बारे में बात करते हैं। Flex Pay App से लिया हुआ लोन चुकाना वाकई में काफी आसान है जो आप EMI के द्वारा चुका सकते हो। Flex Pay App से आप 2 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हो जिसे चुकाने के लिए आपको 10 महीने से लेकर 36 महीने तक का समय मिलता हैं। अगर ब्याज दर की बात की जाये तो Flex Pay से लिए गए लोन के पर आपको 36 प्रतिशत तक ब्याज दर चुकानी पड़ सकती हैं।