FairMoney Loan App से लोन कैसे ले? – Fair Money Loan APK
हेलो मेरे प्यारे मित्रो और मेरे बड़े भाइयो को इस पोस्ट( FairMoney Loan App ) में आने के लिए आपका स्वागत है तो दोस्तों आपको पता हो गया होगा की मै आपके लिए बैंक से या फिर बड़ी एप्लीकेशन से लोन लेने के बारे में बताता हूँ ,दोस्तों आपको अपने खर्चे जैसे की आपके बच्चो की स्कूल फ़ीस, कॉलेज फ़ीस, घर में होने वाली बीमारी का खर्चा, या फिर घर में होने वाली जरूत का सामान आदि से आप परेशान हो रहे हो दोस्तों जब तक आपके पास पैसे नहीं होंगे तब तक आप न तो कुछ खरीद सकते और नहीं ही अपने बच्चो की फ़ीस को भर सकते आज कल कोरोना की इस बड़ी महामारी में कही पर भी कमाने का साधन भी नहीं है दोस्तों अगर आप किसी भी रिस्तेदार या फिर आप किसी अपने दोस्त से उधार के लिए पैसे मांगने के लिए जाते हो तो वो भी इंकार कर ही देता है।
दोस्तों आपकी इस समस्या को दूर करने केलिए में आपको इस पोस्ट में बताना चाहुँगा की आप किस अप्प से लोन अप्लाई करके आसान से लोन ले सकते हों
आज हम आपको FairMoney Loan App के बारे में बताने वाले है। आप FairMoney से कितने तक का लोन ले सकते है, FairMoney आपको कितना ब्याज लगाया जाएगा।FairMoney से आप किस तरह से लोन ले सकते है?
Fair Money Loan App से कितने रुपए तक का लोन मिल सकता है?

FairMoney Loan App से आपको से कम से कम 750 रु का और अधिक से अधिक आपको 50,000 का लोन आसानी से मिल सकता है
इसे भी पढ़ें :- Kreditzy लोन कैसे ले?
Fair Money Loan App से कितने ब्याज दर पर लोन मिलता है?
दोस्तों अगर आप इस Fair Money Loan App से लोन लेना चा रहे हो तो आपको का कम से कम 12% का ब्याज दर देना होता है और अधिक से अधिक 36% का ब्याज दर सालाना देना होता है।
Fair Money Loan App से लोन पर कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी होगी?
दोस्तों हम बात करे इस एप की तो आपको यहां पर प्रोसेसिंग आपके लोन पर निर्भर यानि की आपको जितना लोन मिलेगा उसके हिसाब से लोन की प्रोसेसिंग फ़ीस भरनी पड़ेगी यानी की यहां पर बात करे तो आपको आपके लोन का कम से कम 3% अधिक से अधिक 12% कि प्रोकेसिंग फीस देनी होगी और साथ में आपको 18% की GST भी देनी होगी यह प्रोसेसिंग आप से लोन मिलने से पहले ही देना होगा।
Fair Money Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?
- इस से मिलने वाले लोन को भरने के लिए आपको 61 दिनों से लेकर 18 महीने का समय मिलेगा।
Fair Money Loan App से लोन लेने के लिए आपको क्या क्या दस्तावेजो देनी की जररूरत होगी?
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाते की स्टेटमेंट
- Address Proof
Fair Money Loan App से लोन किस किस व्यक्ति को लोन मिल सकता है?
- भारत मूल के नागरिक हों।
- आपके पास एक इनकम का कोई भी स्रोत होना चाहिए।
- आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें :-PAYME SE LOAN KAISE LE
Fair Money Loan App से ही लोन क्यों ले?
- यहाँ से बिना क्रेडिट हिस्ट्री के लोन का मिलना।
- यहाँ से लोन लेने के लिए बस फोन नंबर, पैन कार्ड, आधार कार्ड की जररूरत होती है।
- 5 मिनट अंदर ही पीटीए लग जाएगा की आप लोन के eligbile है या नही।
Fair Money Loan App से लोन कैसे ले ?

- सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से इस App को डाउनलोड करना होगा

- फिर आपको अपने मोबलिए नंबर से इस application में रजिस्टर करना होगा।
- इसके बाद आपको कुछ जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद आपको दस्तावेज़( आधार कार्ड, पेनकार्ड, एड्रेस प्रूफ) अपलोड करने होंगे।
- फिर यदि आप लोन के एलिगिबले होंगे , तो आपको लोन आपके बैंक खाते में बेज दिया जाएगा
Contact information
help@fairmoney.in
Gopala Krishna Complex 45/3, Residency Road, Mahatma Gandhi Rd, Bengaluru, Karnataka 560025
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में आखिर हमने जान ही लिया की आप किस तरह से FairMoney Loan App से लोन ले सकते हो और आपको Fair Money Loan App से कितने ब्याज दर पर लोन मिलेगा? आपको क्या क्या दस्तावेजो की जररूरत पड़ेगी? आपको कितने रुपए का लोन दिया जाएगा ? आपको लोन को वापिस करने के लिए कितने महीने का समय दिया जाएगा? दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट में बताई गई जानकारी अगर अच्छी लगी हो तो हमें नीचे कमैंट्स करें ताकि हम ऐसे ही पोस्ट आपके लिए लेट रहे और यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो तो वह भी हमें जरूर बताए, और आपको और कौन कौन सी एप्लिकेशन से लोन है उसके बारे में भी हमे बताए तो आज की इस पोस्ट में बस इतना ही जय हिन्द जय भारत