Fabindia SBI Card के लिए कैसे अप्लाई करें? Fabindia SBI Credit Card क्या है?

नमस्कार दोस्तों  आप सभी के लिए बहुत ही बढ़िया जानकारी लाए इस पोस्ट के द्वारा,तो उम्मीद है आप लोग इस पोस्ट को ध्यान से जरूर पढ़ेंगे अगर आप लोगों को भी कभी भी इच्छा है कि Fabindia SBI Card से क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने की, तो दोस्तों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक न्यू क्रेडिट कार्ड जो की अभी मार्केट में उपलब्ध किया है।

जिसके बारे में आज के पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं तो आप सभी को मेरा निवेदन है इस ब्लॉग को पूरा पढ़े अंत तक और उसके बाद इस क्रेडिट कार्ड को आवेदन करें।

इस पोस्ट में हम इन निम्न पॉइंट्स के बारे में चर्चा करने वाले है

  • Fabindia SBI Credit Card क्या है?
  • SBI बैंक से Fabindia कार्ड कैसे लें?
  • इस क्रेडिट कार्ड की बेनिफिट क्या है?

Fabindia SBI Card क्या है?

Fabindia SBI Credit Card

फैबइंडिया ( Fabindia ) एक शॉपिंग पोर्टल कंपनी है जहां पर देसी कपड़ा हाथ के सिला हुआ कपड़ा बनती है, Fabindia में आप खरीद सकते हैं उसको तो  फैबइंडिया (Fab India ) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India ) मिलकर इस कार्ड को लॉन्च किया है जो sbi का एक बड़ा कार्ड के रूप में जाना जाता है।

नए क्रेडिट कार्ड के जानकारी के लिए:- IDFC FIRST Wealth Credit Card

Fabindia SBI Card प्रोसेसिंग फ़ीस क्या है?

SBI के इस Fabindia क्रेडिट कार्ड की बात किया जाए तो 499Rs सालाना देना होगा क्यों की इस कार्ड के लिए आपको हर साल लिमिट दी जाती है।

Fabindia SBI Credit Card की क्या Eligibility है?

  • फैबइंडिया एसबीआई क्रेडिट कार्ड” को लेने के लिए आप एक एसबीआई ग्राहक जरूर होना चाहिए।
  • आपकी उम्र 21 साल से ऊपर और 60 साल के आला की होना चाहिए।
  • आपकी अच्छी आय और एसबीआई के साथ अच्छा रिश्ता भी जरूर रहना चाहिए।

Fabindia SBI Card Benefits क्या है?

  • इसके लिए आवेदन करते ही आपको वेलकम बोनस 1500 गिफ्ट वाउचर मिलेगा।
  • 75000 रुपये वार्षिक खर्च करने के लिए अपको फैबफैमिली वाउचर मिलेगा।
  • आपको यहां 2 लाख रुपये की खर्च करने से 1250 रुपये की गिफ्ट वाउचर भी मिलेगा।
  • फैबइंडिया स्टोर पर 100 रुपये खर्च करने से आपको 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे भोजन, सिनेमा और मनोरंजन पर 100 रुपये खर्च करने पर आपको 3 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।
  • 100 रुपये अंतर्राष्ट्रीय खर्च करने पर आपको 2 रिवॉर्ड प्वॉइंट मिलेंगे।

Fabindia SBI Card कैसे अप्लाई करें?

Fabindia SBI Card पाने के कई तरीके हैं। यदि आपके घर के आसपास Sbi Card का Office है तो आप वहां पर भी जाकर Card के लिए आवेदन कर सकते हैं।

fabindia sbi credit card

साथ ही साथ आप FabIndia के Store पर भी जाकर Apply कर सकते हैं इसके अलावा Sbi Card एवं Fabindia की Website पर भी इसका आवेदन दिया जा सकता है। Mobile Apps के माध्यम से भी आप Card के लिए Apply कर सकते हैं।

निष्कर्ष:-

दोस्तों आप लोगो से आशा करता हूं की आपको Fabindia Sbi Card क्या है ? Fabindia Sbi Card Eligibility Criteria क्या है ? Fabindia Sbi Card के लिए Apply कैसे करें ? आदि से संबंधित सभी जानकारी आसानी से समझ आ गई होगी अगर आप भी Fabindia Sbi Card के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें  आपको आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। अगर आप Fabindia Sbi Card से संबंधित कुछ प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *