Digi Money से पर्सनल लोन कैसे लें? DigiMoney Loan App

दोस्तों आज के समय में इतनी महंगाई हो गयी है की हम हमारे बच्चों की स्कूल फ़ीस और उसके ऊपर होने वाले बहुत से खर्चो को समय पर पूरा भी नहीं कर पा रहे है, (DIGI MONEY LOAN APP )क्यों की हमारे पर उनके जरूरते को पूरा करने के लिए पैसा भी नहीं है, और नहीं हमे कभी पर काम भी नहीं मिल पा रहा ऐसी परेशानी को दूर करने के लिए मै आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूँ, जिससे की आप अपने और अपने बचो के स्कूल की फ़ीस को सही समय पर जमा करा सकते हो और साथ ही आप अपनी कुछ जरूरते को भी पूरा कर सकते हो।

तो चलिए आज की पोस्ट को बिना देरी किए ही आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि आपको लोन लेने में कोई भी परेशानी नहीं हो,आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले इन कुछ जरूरी बात:

DigiMoney Loan App Review

दोस्तों आज कल मार्केट में इतने एप्प लॉन्च हो गए है, जो लोन देने का काम करते है पर दोस्तों लोन लेने से पहले आपको कुछ जानकारी के बारे बता दे की मार्केट ऐसे बहुत से एप फेक भी है , तो दोस्तों लोन लेने से पहले उसके बारेमे  जानना बहुत जरूरी है।

DigiMoney Loan App से लोन कितना लोन मिलेगा?

इसमें आपको कम से कम 10,000रूपए से लेकर 1,00,000तक अधिकतम मिल जाता है

DigiMoney Loan App लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज?

  • आधार कार्ड
  • पेनकार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

DigiMoney Loan App कितने समय के लिए लोन मिलेगा ?

इस एप से लोन लेने केलिय आपको कम से कम 90 दिन और ज्यादा से ज्यादा 365 यानी की इस लोन को चुकाने के लिए आपको 1 साल का समय दिया जाता है।

DigiMoney Loan App से लोन लेने के लिए कितना ब्याज देना होगा?

इस एप से मिलने वाले लोन को के लिए आपको कम से कम 10% ब्याज और ज्यादा से ज्यादा 24% ब्याज देना होगा जो मेरे हिसाब से सही है  

Digi Money Loan से ही लोन क्यों ले?

  • इस एप्लीकेशन ने अभी तक 50 हजार से भी ज्यादा लोग लोन दे चुका है।
  • ये आपको 1 दिन में लोन दे देती है।
  • इसमें आपको कम से कम ब्याज लगता है।
  • इसमें आपको ज्यादा समय मिल जाता है लोन वापस करने के लिए।

DIGI MONEY LOAN APP से लोन किन किन को लोन दिया जाता है?

  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आपके पास इनकम का कोई सोर्स हो
  • आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड और पैन कार्ड आदि हो

इसे भी पढ़े:- CashPot App से लोन कैसे ले?

डिजी मनी लोन ऐप से लोन कैसे ले – DigiMoney Loan App Se Loan Kaise Le.

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिये ।
DIGI MONEY LOAN APP
  • इसके बाद आप लॉगिन करलीजिए।
  • आप अपनी सभी जानकारी ध्यान से भर दे।
  • इसके बाद आपको KYC डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपका लोन एप्रूव्ड हो जायेंगा तथा कुछ समय बाद आपके आकउंट पैसे ट्रांसफर कर दिया जाएगा

DIGI MONEY LOAN APP जुडी और जानकारी के लिए उसकी ऑफिसियल वेबसाइट में ले सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *