DCB Bank Personal Loan कैसे ले? APPLY FOR DCB BANK LOAN
हेलो दोस्तों आज का स्वागत है हमारी इस पोस्ट में जिसमे मैं आपको बताने वाला हूँ की आप DCB बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले ,DCB बैंक पर्सनल लोन लेने की क्या – क्या शर्ते है, DCB बैंक से लोन लेना है तो क्या-क्या दस्तावेज की जरूरत है और इस बैंक से मिला लोन पर कितना ब्याज लगेगा साथ ही कितने दिनों तक चुकाना पड़ेगा? DCB बैंक से लोन लेने के किस तरह से ऑनलाइन आवेदन करना है और भी बहुत कुछ इस पोस्ट में जानकारी मिलेगी।
DCB Personal Loan Details
Loan Amount | Rs. 1 lakh – Rs. 5 lakh |
Loan Tenure | 13% p.a. – 25% p.a. |
Loan processing fee /Charges | 2% – 3% of the Loan Amount |
Prepayment Charges | 5% of Outstanding Principal |
Penal Interest | 3.6% p.a./ 3% p.m. of the irregular |
Cheque /ECS Swap Charge | Rs. 500/- per event + applicable taxes |
Cheque Bounce Charge | INR 750/- per event + applicable taxes |
DCB Bank Personal Loan कितना मिलेगा?
दोस्तों यह DCB बैंक से बहुत ही अच्छा लोन मिलने वाला है तो दोस्तों आपको बता देहु तो आपको यह पर आपको कम से कम 1 लाख से ले कर ज्यादा से ज्यादा 5 लाख रुपए तक आसानी से लोन मिल जाता है।
इसे भी पढ़ें IDBI बैंक पर्सनल लोन कैसे ले?
DCB Bank Personal Loan कितने समय के लोन मिल सकता है?
आप लोन लेते समय ये बात जरूरी होती है की हमे जो लोन मिलने वाला है या फिर जिस बैंक से लोन लोन लेने जा रहे उसके बारे में जानना जरूरी है की इस बैंक से मिला हुआ लोन कितने दिनों तक लोन मिलेगा यह बात करे DCB बैंक की तो ये बैंक आपको कम से कम 12 महीनो से ले कर 60 महीनो तक समय मिलता है।
DCB Bank Personal Loan की कितनी इंटरेस्ट रेट है?
दोस्तों हमे लोन तो मिलने वाला है पर हमे ये बात भी पता है की नहीं इस बैंक से लोन मिलने वाला है तो इस पर कितना ब्याज लगेगा तो ये dcb बैंक आपसे पर्सनल लोन के लिए 13% से 25% तक आसानी से लोन ले सकते हो ये ब्याज आपको सालाना देना होगा।
DCB Bank Personal Loan लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज की आवश्कता है?
- पासपोर्ट साइज की 2 फोटो
- आप कही पर जॉब करते हो तो वहा का पिछले 3 महीना का सैलरी सिलिप
- ID ( पेनकार्ड आधार कार्ड)
- बैंक स्टेटमेंट
- इनकम प्रूफ

DCB Bank Personal Loan लेने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए
- आपका स्थाई निवास, बात करे तो आप एक भारत के मूल नागरिक होना जरूरी है।
- आपकी उम्र कम से कम 25 साल या ज्यादा से ज्यादा 60 साल होनी ही चाहिए।
DCB Bank Personal Loan कैसे ले?
- सबसे पहले आपको DCB BANK की www.dcbbank.com पे जाना होगा।
- उसके बाद आपको वहा रजिस्टर करना होगा।
- फिर आपकी सम्पूर्ण जानकारी देनी होगी।
- उसके बाद आप वह अपने मोबाइल नंबर डालना होगा।
- उसके बाद आपके सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा।
- उसके बाद आपका एप्लीकेशन फोरम बैंक के पास चला जायेगा।
- उसके बाद आपके पास बैंक से एक कॉल आएगा आपसे जो भी बात पूछे उसका सही सही जवाब देना होता है।
- उसेक बाद आपका लोन अप्रूव्ड हो जायेगा और कुछ समय बाद ये बैंक लोन आपके बैंक अकाउंटमें आ जायेगी।
DCB BANK Customer Care Number:-

दोस्तों आपने इस पोस्ट में जाना की DCB BANK PERSONAL LOAN कैसे ले? DCB BANK से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी जरूरी है और क्या-क्या दस्तावेजों की जरूरत है और साथ ही DCB बैंक से कितने दिनों के लिए लोन मिलेगा और कितना ब्याज लगेगा और भी बहुत सारी जानकारी इस पोस्ट में देंखे होंगे और जान लिए होंगे की DCB बैंक से किस तरह लोन लेना।
अगर दोस्तों अब भी आपके मन में कोई भी सवाल आ रहा रहा है या फिर और कोई समस्या है तो आप मेरे को निचे कमैंट्स बॉक्स में जरूर बताये ताकि कोई भी समस्या को पूरा कर सके
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका तह दिल से THANK YOU SO MUCH