सिटी बैंक पर्सनल लोन कैसे ले? CITIBANK Personal Loan Apply

हेलो दोस्तों इस आर्टिकल में CITIBANK Personal Loan लोन कैसे ले सकते हो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानने वाले हो की सिटी बैंक से लोन लोन कितना मिलेगा, इस सिटी बैंक से पर्सनल लोन के लिए कितना ब्याज देना होगा, सिटी बैंक से लोन किस तरह अप्लाई करना है, और भी बहुत सारी बाते करेंगे दोस्तों आपको ये बैंक आसानी से लोन देता है वो भी बहुत की कम इंटरस्ट में मिलता है।

दोस्तों अगर आप अपनी जरूरतों को पूरा करना चाहते हो तो आपको पेसो की जरूरत तो होगी ही पर आप सोच रहे होंगे की अपनी जरूरतों को कैसे पूरा कर सकता है उसके लिए आपको लोन की बहुत ज्यादा आवश्कता होगी।

इस ब्लॉग में आप जानेगे की CITIBANK Personal Loan कैसे लेना है  और ये बैंक लोन देगा तो कितना लोन देगा साथ ही कितने इंटरस्ट पर लोन देगा और ये बैंक आपसे कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्कता होती है और भी  तो दोस्तों बहुत ही कुछ इस पोस्ट में  जानने को मिलेगा।

Name Of Bank CITI BANK
Websitehttps://www.online.citibank.co.in/
Interest Rate9.99%
डॉक्यूमेंटआधार कार्ड, पहचान पत्र, पैन कार्ड, बैंक खाता, पासपोर्ट साइज फोटो
उम्र सीमा21 साल से 58 वर्ष तक
LoanPersonal Loans, Home Loan Credit Cards, Credit Score, Gold Loan
Loan Amount   1 लाख – 30 लाख
Loan Tenure  12 month – 60 month

इसे भी पढ़े – Bueno Finance Kya Hai क्या है : Bueno Finance से लोन कैसे ले?

Interest Rate Of CITIBANK Personal Loan

अब तक आपने जाना की सिटी बैंक से कितना लोन मिलेगा कितने टाइम के लिए लोन  मिलेगा तो दोस्तों ये बात भी बहुत जरूरी है की सिटी बैंक से  मिला हुआ लोन से कितना ब्याज देना होगा दोस्तों इस बैंक से मिला हुआ लोन पे आपको 9.99 % का ब्याज देना ही होगा आप सिटी बैंक EMI केलकुलेटर से ये भी जान सकते हो की इस बैंक की लोन मासिक क़िस्त कितने की लगेगी।

CITIBANK Personal Loan लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • आपकी ID जिसमे आपकी एक पासस्पॉर्ट साइज फोटो, ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी और वोटर कार्ड की कॉपी, आधार कार्ड
  • आपकी सैलेरी सिलिप ।
  • 6 Month का बैंक स्टेटमेंट।

CITIBANK Personal Loan कैसे ले? Steps by Steps Apply Online

  • सबसे पहले आपको सिटी बैंक की वेबसाइट पे जाना होगा।
  • उसके बाद आपको वह लोन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पे क्लिक करना होगा उसके बाद वहा आपको पर्सनल लोन का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा  उसके बाद आप  क्लिक करते ही वहा पर एक एप्लीकेशन फोरम ओपन होगा।
  • आप इस अप्लीकेशन फोरम को भरना होगा उसमे आपकी सारी डिटेल्स को भरना होगा।
  • उसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर भी ढालना भी होगा।
  • उसके बाद आपका फोरम सिटी बैंक में चला जायेगा।
  • उसके बाद आपके पास सिटी बैंक से एक कॉल आएगा।
  • उसके बाद आपका लोन approve हो जायेगा उसके  बाद आपका लोन आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।

FAQ:s CITIBANK Personal Loan से सम्बन्धित सवाल और जवाब

CITIBANK Personal Loan

Q1. CITIBANK Personal Loan कितना लोन मिलेगा?

उत्तर:- 1लाख से लेकर  30 लाख।

Q2. CITIBANK Personal Loan की ब्याज दर कितनी देनी होती है?

उत्तर:-  9.99 % हर महीने।

Q2. CITIBANK Personal Loan एलिजिबिलिटी क्या है?

उत्तर:- भारत के मूल नागरिक हो, उम्र  21 साल-58 साल।

दोस्तों आज इस पोस्ट में जाना की CITIBANK Personal Loan कैसे ले, और इस बैंक से लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्युमेंट की आवश्कता होगी, ।अगर ये बैंक लोन देता है तो आपको कितने टाइम और कितने ब्याज पर लोन देता है, और भी बहुत कुछ जाने होंगे तो आपसे आशा है की ये पोस्ट आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो आप अपने दोस्तों को भी जरूर बताये ताकि वो भी अपने  जरूरतों को पूरा कर सके  तो दोस्तों मिलते है अगली एक पोस्ट में तब तक के लिए जय हिन्द जय भारत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *