इन आसान तरीकों से सुधारें अपना सिबिल स्कोर CIBIL Score Kaise Badhaye?

हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले है कैसे आप अपना “सिबिल स्कोर”CIBIL SCORE” बढ़ा सकते हो उसके लिए आपका हमारी यह पोस्ट जरा ध्यान से पढ़ना होगा दोस्तों आपकी अच्छी सैलरी होने के बावजूद भी बहुत से बैंक आपको लोन देने से इंनकार कर देते है। इसकी खास वजह यह होती है की आपका सिबिल स्कोर।

दोस्तों आज कल हर कम डिजिटल ही होगया है क्यों की आज कल शॉपिंग करना है तो ऑनलाइन, कही पर पानी या बिजली का बिल को जमा करवाना और भी बहुत से काम ऑनलाइन होने लग गए है या फिर बैंक में आपको ऑनलाइन क़िस्त को चुकाना हो ऐसे बहुत सारे काम है जो ऑनलाइन होते है ऐसे में बैंक जब आपको लोन देता है तो इससे पहले वह आपके बारे में सम्पूर्ण जानकारी को निकलता है।

यदि आपका CIBIL Score अच्छा होगा  तो आपको बैंक लोन बिना किसी जानकारी के ही लोन देदे गए ,बैंक ग्राहक के CIBIL Score देखकर ही बैंक लोन ऑफर करता है यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो बैंक आपको लोन देने से मना कर देता है।

आज हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनके जरिए आप अपना सिबिल स्कोर बढ़ा सकते हैं और आसानी से लोन ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं यह टिप्स कौन कौन से हैं?

CIBIL Score Kya Hai – सिबिल स्कोर क्या है?

CIBIL Score

दोस्तों आपको यहां पर आपको सबसे पहले तो हम यह जान जान लो कि आखिर सिबिल स्कोर होता क्या है ? अगर आसान भाषा में कहें तो क्रेडिट स्कोर को ही सिबिल स्कोर कहा जाता है सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर 3 अंकों की संख्या होते है जो 300 से 900 के बीच होती है। यह संख्या किसी भी व्यक्ति के लिए सिबिल नाम की एक कंपनी तय करती है जिसका पूरा नाम ट्रांसयूनियन सिबिल लिमिटेड है।

CIBIL Score सिबिल कंपनी किसे कहा जाता है?

CIBIL की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। इस कंपनी ने पूरे देश में आज भी अपनी उपस्थिति का बहुत ही बड़ा विस्तार करना जारी रखा है। सिबिल यानी की ट्रांसयूनियन सिबिल लिमिटेड यह एक प्रमुख ऐसी एजेंसी है जो व्यक्ति का क्रेडट स्कोर बोले तो सिबिल स्कोर को निर्धारित करती है।

सिबिल कंपनी से ही क्रेडिट कार्ड से संबन्धित भुगतानों का लेखा-जोखा देखा जाता है इसके द्वारा यह तय किया जाता है कि व्यक्ति को लोन देना है या नहीं।

सिबिल स्कोर कैसे तैयार होता है?

सिबिल स्कोर को अच्छा बनाना है या फिर सिबिल स्कोर बनाने से पहले ये तय किया जाता है कि,आप लोन को समय पर जमा करवाते हो या नहीं इस पर आपका सिबिल स्कोर 30% तैयार होता है और साथ ही अनसिक्योर्ड या सिक्योर्ड  लोन पर 25% सिबिल स्कोर बनता है और जबकि क्रेडिट एक्सपोजर पर 25% सिबिल स्कोर तैयार होता है, वहीं Loan के इस्तेमाल पर 20% सिबिल स्कोर बनता है

दोस्तों में आपको बताना चाहुंगा की आप अपना सिबिल स्कोर यानी की क्रेडिट स्कोर साल में दो से तीन बार चेक करने की कोशिश करें क्यों की ऐसे करने से आपको ध्यान रहेगा की मेरा सिबिल स्कोर केसा चल रहा है और अपने स्कोर की सही जानकारी रहेगी।

लोन कितने सिबिल स्कोर पर मिलता है?

दोस्तों मैंने आपको ऊपर बताया की सबिल स्कोर 3 अंको में यानि की 300 से 900 के बीच में होता है अगर आपको सिबिल स्कोर 300 से कम है तो आपको किसी भी बैंक से लोन नहीं मिलेगा क्यों की सिबिल स्कोर को चेक करके ही लोन दिया जाया है जिसका सिबिल स्कोर 800 या 900 के आस पास होता है उन का ही स्कोरअच्छा माना जाता है

दोस्तों अगर आपका यानी जितना अधिक सिबिल स्कोर होगा उसको उतना ही बेहतर माना जाएगा और इसी आधार पर बैंक तय करता है कि व्यक्ति को लोन दिया जाएगा या नहीं।

तकरीबन 79 प्रतिशत लोन 750 से ज्यादा सिबिल स्कोर देख कर ही लोन दिया जाता है यदि किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर 300 से 550 के बीच है तो इसे खराब सिबिल स्कोर माना जाता है।

तकरीबन 79 प्रतिशत लोन 750 से ज्यादा सिबिल स्कोर देख कर ही लोन दिया जाता है यदि किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर 300 से 550 के बीच है तो इसे खराब सिबिल स्कोर माना जाता है। और इतना ही बैंक आपको लोन देने से मना भी कर देता है।

 यदि जिस ग्राहक का सिबिल स्कोर 750 से 900 के आसपास होता है तो बैंक उसे बिना देर किए  और साथ ही आपको सबसे कम ब्याज दर पर भी लोन दे देगा।

सिबिल स्कोर की रिपोर्ट कैसे मंगवाई जाती है? – CIBIL Score Kaise Badhaye

दोस्तों आज कल हर किसी को लोन लेना हो या फिर किसी को लोन दिलवाना हो तो उसके पास खुद का सिबिल स्कोर होना बहुत ही जरूरी होता क्यों की अगर आप के पास सिबिल स्कोर नहीं है तो बैंक आपको लोन भी नहीं देता इसके लिए आपको सिबिल स्कोर की जरूरत होती है यहां पर मै आपको बताना चाहूँगा की कैसे आप अपना सिबिल स्कोर रिपोर्ट मंगवा सकते हो उसके उसके लिए आपको सिविल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है।

cibil score

सिबिल स्कोर के इस फॉर्म को लेने के लिए आपको 550 रु देने होते है इस प्रक्रिया के बाद ऑथेंटिकेशन प्रोसेस होती है उसके बाद आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं। आप चाहे तो इस रिपोर्ट को डाउनलोड कर इसका प्रिंट अपने पास रख सकते हैं।

सिबिल स्कोर खराब होने के कारण क्या है?

आखिर  आज कल , ज्यादातर लोग लोन तो ले लेते हैं लेकिन इसको समय पर जमा नहीं करवाते है और साथ ही देरी से ईएमआई भरने के कारण आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता है,जिसके चलते आपको दोबारा लोन लेने में बहुत ही ज्यादा  परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आपको अपना सिबिल स्कोर अच्छा रखना है तो आप लोन की किस्त को समय पर जमा करवाए।

इसे भी पढ़ें:- Policy Bazaar से इन्शुरन्स के लिए Apply कैसे करें?

CIBIL score kaise badhaye | सिबिल स्कोर को बढ़ाने के लिए ध्यान रखने योग्य बात?

1  क्रेडिट कार्ड बिल का समय पर जमा करवाना

CIBIL Score

हर महीने आपको अपनी क्रेडिट कार्ड के बिल को समय पर जमा करवाना होगा  यदि आप ऐसा करते हैं तो लोन देने वाली कंपनी भी इस बात का खास ख्याल रखती है कि लोन लेने वाला व्यक्ति एक जिम्मेदार है। और साथ ही आप अपनी पूरी जिम्मेदारी से क्रेडिट कार्ड बिल का पूरा भुगतान समय पर करते हैं तो इससे आपके क्रेडिट स्कोर में सुधार होता है।

2. ईएमआई ( EMI )समय पर जमा करें

CIBIL Score

दोस्तों आपका सिबिल स्कोर ऐसी बात पर निर्भर करता है कि आप लोन को समय जमा करते हैं या नहीं। यदि आप समय पर जमा नहीं करते हैं तो इसे डिफॉल्टर माना जाता है और यही रिकॉर्ड आपके क्रेडिट रिपोर्ट यानि की सिबिल स्कोर में भी दर्ज किया जाता है। इसकी वजह से रिपोर्ट से आपका सिबिल स्कोर गिरने लगता है। इसी वजह से कंपनियां सही समय पर जमा करने की सलाह देती है लेकिन लोग इसे अनदेखा कर देते हैं और सिबिल स्कोर खराब कर लेते हैं जिसके कारण उन्हें दोबारा लोन लेने में बहुत ही परेशानी होती है इसके लिए आप समय पर लोन की EMI जमा करवाएं।

3. लोन जिम्मेदारी से ले

CIBIL Score

किसी भी कंपनी या फिर बड़ा बैंक से लोन  या कर्ज लेते समय उतना ही उधार ले जितना आप वापस उसे चुका सकते हैं ऐसा करने से आपके ऊपर ज्यादा भार नहीं रहेगा और आप आसानी से अपनी किस्तें  को समय पर चुका पाएंगे। जब आप पहली बार किसी बैंक या कम्पनी से लोन लेते हैं तो बैंक या कोई भी लोन की बड़ी संस्थान इस बात को समझती है कि आप एक जिम्मेदार व्यक्ति है आप लोन लेने के लिए सही है इसीलिए पहली बार में आसानी से लोन दे देती है। लेकिन आप समय पर भुगतान नहीं करते तो इसकी वजह से आपका सिबिल स्कोर खराब होने लगता है।

4. क्रेडिट का सही तरीके से उपयोग करें

CIBIL Score

क्रेडिट कार्ड का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना उचित नहीं होता है, किसी भी व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तभी करना चाहिए जब उसको उस कार्ड की जरूरत हो इससे मिली क्रेडिट लिमिट का केवल 30% ही इस्तेमाल करना चाहिए इसका आपके क्रेडिट स्कोर पर भी प्रभाव पड़ता है।

5. क्रेडिट की रेटिंग खराब ना होने दे

CIBIL Score

दोस्तों आपको जानकारी के लिए बता दे की लोन दो तरीके से दिया जाता है वह एक तो आप प्रॉपर्टी गिरवी रखकर लोन लेते हैं और दूसरा आप बिना कुछ सामान गिरवी रखकर लोन लेते हैं जब आप अपनी जमीन या  प्रॉपर्टी गिरवी रखते हैं तो इसे मिला लोन एक सिक्योर या सुरक्षित लोन कहा जाता है। जैसे कि ऑटो लोन, होम लोन इत्यादि। दूसरा लोन वह जिसमें आप कुछ भी गिरवी नहीं रखते उसे अनसिक्योर्ड या असुरक्षित लोन कहा जाता है। जैसे कि क्रेडिट कार्ड्स, बिजनेस लोन और पर्सनल लोन आदि।

यदि आप किसी भी बैंक या किसी भी बड़ी कम्पनी से एक से अधिक अनसिक्योर्ड लोन लेते हैं तो इससे आपके सिबिल क्रेडिट की रेटिंग खराब होती है  इसके लिए आप एक समय में केवल एक ही लोन लेने की कोशिश करें, ताकि आपका सिबिल स्कोर अच्छा दिखे।

6.  सिबिल स्कोर को समय पर चेक करते रहे

CIBIL Score

दोस्तों इसके लिए आपको मै पहले ही ऊपर बता दिया हूँ  आप समय समय पर आपका सिबिल स्कोर चेक करते रहना चाहिय इससे ऐसा होगा की आप का सिबिल स्कोर की जानकारी रहेगी और आप का सिबिल स्कोर भी अच्छा रहेगा  आखिर कभी-कभी ऐसा होता है कि, बिना कारण ही किसी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है या कम दिखता है। ऐसे में आप आवेदन देकर इस क्रेडिट स्कोर को सही करा सकते हैं सिविल कंपनी अपनी ओर से 30 दिनों के अंदर ही इसका जवाब दे देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *