Central Bank of India Personal Loan कैसे ले? Central Bank of India Customer Number
Central Bank of India Personal Loan :- हेलो दोस्तों आज की आपका स्वागत है इस पोस्ट में आप किस तरह”Central Bank Of India Personal Loan”ले सकते हो उसके लिए आपको उस बैंक से सभी जानकारी लेनी होगी दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूँ सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन कैसे ले? और इस बैंक से लोन लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज देने होंगे और साथ ही इस बैंक से कितना लोन मिलने वाला है और भी बहुत सी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलने वाली है तो इस पोस्ट को अंत तक पढे।
Central Bank Of India Personal Loan Details
Bank Name | Central Bank Of India |
Processing Fee | Minimum 0%, Maximum 1.5% |
Interest Rate | 8.45%– 9.85% |
Loan Amount Range | 1 लाख- 30 लाख |
Loan tenure | 1 year to 5 year tenure |
Website | https://www.centralbankofindia.co.in/en |
Central Bank Of India Personal Loan Kaise Le ? सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन कैसे ले ?
- सबसे पहले आपको गूगल पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लिखना होगा।

- इसके बाद आपको दिखाई गई वेबसाइट पर जाना होगा।

- यह आपको Central Bank Of India में बाई तरफ देख रहे खाने में लॉगिन वाले ऑप्शन पर जाकर लॉगिन करना होगा।

- इसके बाद आपको Personal Loan वाले विकल्प को चुनना होगा।
- इसके बाद आपको जिस भी लोन राशि का पर्सनल हो या फिर जिस से भी आपको इतना Personal Loan चाहिए आपको उस Personal Loan के तहत Personal Loan चुनना होगा।
- इसके बाद आपको अपने दस्तावेज को अपलोड करना होगा और आपको अपनी सम्पूर्ण जानकारी दे देनी होगी।
- अंत में यदि आप इस बैंक के द्वारा दिए जाने वाले Personal Loan के लिए एलिजिबल होते हैं तो आपको Central Bank Of India के द्वारा एक फोन आएगा।
- इसमें एक बार फिर Central Bank Of India सभी जानकारियों के बारे में पूछना होगा।
- इसके बाद आपको जो Personal Loan दिया जाएगा Personal Loan आपके बैंक खाते में डाल दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें :- CashSalon App Se Loan Kaise Le
Central Bank Of India Personal Loan लेने के कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्कता होगी?
Photographs | 2 Passport-Size Photo |
Identity Proof | PAN/Aadhaar card, Voter’s ID, passport, driving license |
Income Proof | Bank statement or salary slips for the last 3 months |
Central Bank Of India
- Instant Loans the bank
- BuddyTransfer
- Loyalty Rewards Program
- Secure Your Loans
- Loans For You
Central Bank Of India Personal Loan लेने के लिए क्या क्या योग्यता होना जरूरी है ?
- आप भारत के मूल नागरिक हो।
- आपके पास इनकम का सोर्स।
- Eligibility criteria for Central Pensioner Loan Scheme इसके लिए सबसे पहले स्कीम से यह है कि आप जो भी या पेंशन प्राप्त कर रहे हैं चाहे आप कहीं से भी पैसे प्राप्त कर रहे हो आपको वह पैसे इस बैंक की हाथों से ही प्राप्त करनी होगी।
- आपको जो पेंशन दी जाएगी वह पेंशन आपको Central Bank Of India के द्वारा ही प्राप्त हो
इसे भी पढ़ें :-Yaari Aap se Loan Kaise Le?
Central Bank Of India Customer Care:-
Customer Care Number | 1800-22-1911 |
Credit Card Call Center Toll Free | 1800-222-368 , 022-66387737 ,66387743 |
Email ID | cmoper@centralbank.co.in |
Help Desk website | https://www.centralbankofindia.co.in/ |
तो दोस्तों इस प्रकार से आप सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हो और साथ ही आपने Central Bank of India Customer Number का नंबर भी पता हो गया है।