CashSalon App Se Loan Kaise Le – कैशसैलून एप्प की पूरी जानकारी

जहां एक तरफ कुछ सालों पहले तक हमे छोटे से छोटे लोन के लिए बैंक के कई चक्कर काटने पड़ते थे वही आज के समय में हम अपने क्रेडिट स्कोर के आधार पर आसानी से अच्छा खासा लोन घर बैठे हुए अपने मोबाइल से मदद से ही ले सकते हैं। जी हाँ, काफी सारी ऐसी निजी कंपनियां मौजूद है जो अपने मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से इंस्टेंट लोन प्रोवाइड करने का काम करती है।

यह लोन शॉर्ट टर्म के लिए दिए जाते हैं और किस्तों में ब्याज सहित दिए जाते हैं। ऐसे काफी सारे एप्लीकेशन हैं जो इस फील्ड में काम कर रहे हैं और उन्हीं में से एक CashSalon App भी हैं।

अगर आप उन लोगों में से एक है जो इस एप्लीकेशन के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते तो यह लेख पूरा पड़े क्योंकि इस लेख में हम आपको ना केवल एप्लीकेशन से संबंधित पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे बल्कि ‘कैशसैलून एप्प से लोन कैसे ले’ (CashSalon App Se Loan Kaise Le) की प्रक्रिया की जानकारी भी देंगे।

CashSalon App क्या है?

CashSalon App

इस बात में कोई दो राय नहीं कि पिछले कुछ सालों में भारत में बैंकिंग सेक्टर में काफी विस्तार किया है और आज के समय में लोन लेना पहले के मुकाबले काफी ज्यादा आसान हो चुका है।

सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त काफी सारी निजी कंपनियां Instant Loan प्रोवाइड करने का काम कर रही है और खास बात यह है कि यह Instant Loans डिजिटल तरीकों से प्रोवाइड करवाए जा रहे हैं। वर्तमान में Play Store, App Store और Internet पर काफी सारे से एप्लीकेशंस मौजूद है जो आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर आपको तुरन्त लोन प्रोवाइड करते हैं और आप लिए हुए लोन को एक निश्चित समय मे निर्धारित ब्याज दर के साथ चुका पाते हो। ऐसा ही एक एप्प CashSalon भी हैं।

CashSalon वर्तमान में देश में उपयोग किए जा रहे सबसे लोकप्रिय Instant Loan Applications में से एक हैं जो Android स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध हैं। वैसे यह App अभी Play Store पर उपलब्ध नहीं है लेकिन एप्लीकेशन की वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हो।

CashSalon App एक विश्वसनीय इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन है जिसका हजारों लोगों के द्वारा उपयोग किया जाता हैं। वैसे तो CashSalon कंपनी के द्वारा लोन लेने की सीमा पार कर बदली जाती रहती है लेकिन वर्तमान में App की मदद से 2 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक का Loan लिया जा सकता हैं।

इन्हे भी पढ़े:-

CashSalon App कैसे काम करता हैं?

काफी सारे लोगों को इंस्टेंट लोन प्रोवाइड करने वाले एप्लीकेशन से लोन लेने में इसलिए डर लगता है क्योंकि वह एप्लीकेशंस के कार्य करने की प्रणाली नहीं जानते! तो चलिए आज आपको उसी के बारे में बता देता हूँ।

दरअसल जिन लोगों और कंपनियों के पास पैसा होता है वह अपने पैसे से बेहतरीन रिटर्न बनाने के लिए उसे कई जगहों पर इन्वेस्ट करती है और इन्हीं में से एक इन्वेस्टमेंट लोगों को पैसा लोन पर देकर ब्याज कमाना भी होता हैं।

CashSalon और इस तरह की कई अन्य कंपनियां इन्वेस्टर व फर्मो से पैसा लेती है और लोन लेने वाले लोगों को देती है। लोन लेने वाले लोग से ब्याज सहित पैसे चुकाते हैं तो इन्वेस्ट करने वाले लोगों को भी बेहतरीन ब्याज दिया जाता है। कुछ पैसा बीच मे दोनों तरफ से कमीशन के तौर पर काटा जाता है और वह CashSalon की मुख्य कमाई का जरिया होता है।

CashSalon App से Loan लेने के लिये Eligibility Criteria

CashSalon या फिर कोई भी अन्य फाइनेंस कंपनी आपको Loan तभी देगी जब उसे लगेगा कि आप उस लोन के लिए पात्र हो और आगे लोन चुका सकोगे। CashSalon App भी कुछ ऐसी Eligibilities तय करके रखता हैं जिनके आधार पर Loan दिया जाता हैं। CashSalon App से Loan लेने के लिए निर्धारित Eligibilities कुछ इस प्रकार हैं:

  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 से 56 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • लोन लेने के लिए आवेदक के पास आय का स्त्रोत हो अर्थात या तो वह नौकरी करता हो या व्यवसाय करता हो।
  • आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिये।

CashSalon App से Loan लेने के लिए Important Documents

CashSalon App से लोन लेने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सैलरी प्रूफ/ बैंक अकाउंट पासबुक की फोटोकॉपी

CashSalon App Se Loan Kaise Le – कैशसैलून एप्प से लोन कैसे ले?

CashSalon App एक ऐसा एप्लीकेशन हैं जिसपर अकाउंट बनाकर कोई भी व्यक्ति आसानी से Instant Loan प्राप्त कर सकता हैं, बशर्ते वह एक पात्र आवेदक होना चाहिए। CashSalon App से Loan लेने के लिए आपको निम्न Steps फॉलो करने होंगे:

  • सबसे पहले आपको अपने Smartphone में Cash Salon एप्प Download करके Install करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने फ़ोन नम्बर, आधार कार्ड और पैन कार्ड आदि का इस्तेमाल करते हुए एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाना होगा।
  • App ओपन होने के बफ Front Page पर ही आपको Loan के लिए अप्लाई करने का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने लोन के लिए अप्लाई करने के लिए एक Online Form आएगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको सटीक रूप से भरनी होगी और साथ में सभी रिक्वायर्ड दस्तावेजों की Scanned Copy अपलोड करनी होगी। अंत मे Form को Submit करना होगा
  • फॉर्म को Submit करने के बाद आपके पास वेरिफिकेशन के लिए एक कॉल आएगा जिसके द्वारा आपको अपने आवेदन को वेरीफाई करना होगा और फर्म को बताना होगा कि आप क्यों इस लोन के लिए एलिजिबल है।
  • अगर आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो आपके द्वारा दी गई बैंक अकाउंट डिटेल्स में लोन अमाउंट ट्रांसफर कर दिया जाएगा और एक SMS के माध्यम से आपको इसकी जानकारी दी जाएगी।

CashSalon App में लोन कैसे चुकाते है?

CashSalon App

CashSalon App से लोन लेने समय आप जिस प्रोसीजर के साथ Loan चुकाने के लिए आवेदन करते हो आपको उसी तरह से लोन चुकाना होता है। उदाहरण के तौर पर अगर आपने ₹10000 का लोन लिया और तीन आसान किस्तों में उसको चुकाने की प्रोसेस चुनते हुए आवेदन किया है तो आपको ₹10000 का लोन तीन आसान किस्तों में चुकाना होगा।

आपको यह बात याद होनी चाहिए कि इस प्रकार के एप्लीकेशन में ग्राहकों से अच्छी खासी ब्याज दर ली जाती है तो ऐसे में जिस समय आप लोन के लिए आवेदन कर रहे होते हो उस समय ही ब्याज दर के बारे में पूरी जानकारी ले जिससे कि आपको बाद में किसी प्रकार के ब्याज दर संबंधी समस्या का सामना ना करना पड़े।

CashSalon Customer Care Number

  • Mail: support@cashsn66.com
  • Phone: 080-44292212

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *