कॅश जॉय एप से लोन कैसे ले? Download Cashjoy App, Cashjoy Personal Loan App

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मै आपको एक नई पर्सनल लोन एप ले बारे में बताने वाले हूँ, जिस एप से आप अपने घर बैठे ही लोन के लिए आवेदन कर सकते है। आज जिस एप के बारे में बात करने वाले है उस एप का नाम है “Cashjoy Personal Loan App” जी, हा दोस्तों इस एप से आप Personal loan के लिए आसानी से आवेदन करके लोन ले सकते है।

Cashjoy Personal Loan App क्या है?

दोस्तों कॅश जॉय एप भारत का एक भरोसमंद एप है और साथ ही यह एप एकदम डिजिटल होने के आकर इससे आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो जिसके द्वारा आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हो और आसानी से एप से मिलने वाले लोन को चूका भी सकते हो।

इसे भी पढ़े:- SMART COIN LOAN KAISE LE

Cashjoy Personal Loan App से लोन कैसे ले?

  • सबसे पहले Google Play Store पर जाकर Cashjoy App Download करे।
  • डाउनलोड करने के बाद Mobile Number को Verify  करें
  • अब आप अपने दस्तावेज को अपलोड करें
  • एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाने के बाद KYC Document Submit करे।
  • इसके बाद Approved NBFCs के द्वारा ऑनलाइन लोन एग्रीमेंट को साइन करें।

Cashjoy Personal Loan App से लोन कितना मिलेगा?

Cashjoy Personal Loan App से आपको आपकी योग्यता के अनुसार ही लोन देता है क्योकि इस एप से आप कम से कम 2000 रु से लेकर 50 हजार रु तक का लोन आसानी से मिलेगा, इस एप की खास बात यह है की इस एप से लोन लेने से पहले आपको कुछ लिमिट दी जाती है,अगर आप इस लिमिट को पूरा करते हो तो इससे आपको ज्यादा से ज्यादा लोन मिल सकता है।

Cashjoy Personal Loan App के फीचर्स ?

  • यह एक सुरक्षित और भरोसेमंद एप है।
  • इसकी प्रोसेस 100 % ऑनलाइन है जिससे आप घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।
  • इसकी प्रोसेसिंग फीस भी बहुत ही कम है।
  • इसके लिए आपको कोई बैंक स्टेटमेंट की जरूरत नहीं होती केवल आप अपनी सैलरी सिलिप दिखा कर ही लोन ले सकते हो।
  • इस एप से लोन के लिए आपको केवल आधार कार्ड और पैनकार्ड की जरूरत होती है।

Interest Rate of Cashjoy Personal Loan App

दोस्तों बहुत से एप्लीकेशन लोन देती है और उससे मिलने वाले लोन पर आपको ब्याज की दर भी कम और ज्यादा देखने को मिलती होगी इस कशजाय पर्सनल लोन एप पर आपको कम से कम 15% और ज्यादा से ज्यादा की बात करे तो आपको 30% ब्याज सालाना देना होता है।

Cashjoy Personal Loan App से लोन कितने दिन के लिए मिलेगा?

 अगर बात करे CashJoy Loan की Tenure की तो दोस्तो आपको इस एप से कम से कम 91 दिन और ज्यादा से ज्यादा 180 दिन तक ही आप को समय मिलेगा CashJoy Personal Loan App एक Short Term Online Loan Platform है

Cashjoy Personal Loan App दोस्तो जो कि रिजर्व्ड बैंक द्वारा NBFCS रजिस्टर्ड कंपनी है

CashJoy App Processing Fees कितनी देनी होगी

दोस्तों यह बात आपके लोन की राशि पर निर्भर होती है क्यों की अगर आपको कम लोन मिलेगा तो आपकी Processing fees भी कम देनी होगी और अगर आपको ज्यादा लोन मिलता है, तो processing feesभी ज्यादा देनी होगी यहां बात करे fix processing fees की तो आपको यहां आपके लोन की राशि का 2% से 3% Processing Fees देना होता है

Cashjoy Personal Loan App से लोन के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्कता होती है?

CashJoy Loan App से लोन लेने के लिए जो भी कागजात की जरूरत होती है वो निचे आपको बताए गए है जो इस प्रकार का:-

  • आधार कार्ड
  • पेनकार्ड
  • पासपोर्ट साइज की दो फोटो
  • सैलरी सिलिप

Cashjoy Personal Loan App से Loan लेने के लिए Eligibilities क्या है?

  • भारत का स्थायी नागरिक होना जरूरी हैं।
  • cashjoy personal loan app लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • cashjoy personal loan app लोन लेने के लिए आवेदक के पास कोई इनकम सोर्स होना चाहिए।
  • लोन लेने के लिए आवेदक की मासिक आय कम से कम ₹15000 प्रतिमाह होनी चाहिए।
  • लोन लेने के लिए आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड और इनकम प्रूफ आदि होने चाहिए।

CashJoy Loan App Customer Care Number

Customer Support Email cashjoy@helpmail.in
Customer Care Number07477460511, 09635859559
AddressNH 59 , 2nd फ्लोर, Near IOC पेट्रोल पंप , मदनपुर रामपुर , ओड़िशा ,766102, भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *