Bullet Pay Later Card Se Loan Kaise Le? Bullet Pay Later Aap
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानोगे की आप इस Bullet Pay Later Aap से आप 10000 रु तक का लोन आप आसानी से ले सकते हो तो आपको हम बताएंगे की आप Bullet Pay Later UPI को एक्टिव कैसे करवा सकते हो ये कार्ड पहले एक APP की तरह काम करता था लेकिन
अब कुछ कारणो की वजह से इस APP को एक कार्ड के रूप में लोगो तक पहुंचा दिया गया इस कार्ड की लिमिट भी निचित कर दी गयी जो में आपको पहले ही ऊपर बता दिया यानि की इस कार्ड की लिमिट सिर्फ 10000 रु रख दी गयी है इससे आपको 10000 रु से अधिक लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते
Bullet Pay Later UPI कैसे आवेदन करे?
- सबसे पहले आपको Bullet Pay Later UPI को इंस्टॉल करना होगा

- मोबाइल नंबर या इमेल से signup करे

- अपनी जानकारी भरे जैसे, आपका नाम, पता, जन्म तिथि इत्यादि।
- KYC करने के लिए Pancard और aadhar card का इस्तेमाल करे।
- कुछ ही समय में आपको 10000 तक लोन की limit मिल जाएगी।
- अब आप इसे इस्तेमाल कर सकते है Scan & pay और UPI के जरिये।
Bullet Pay Later Aap के फीचर्स
Bullet Pay Later Card से हमे 10000 रु की क्रेडिट लिमिट दिया जाता है जिस क्रेडिट कार्ड को हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों और से काम में ले सकते है:-
- बुलेट पे लेटर UPI कार्ड आपको दो दिन में अप्लाई हो जाता है।
- ये कार्ड एक 100 % डिजिटल कार्ड है।
- आपको इस कार्ड से ज़ोरो % ब्याज पर लोन मिल सकता है वो भी पुरे 40 दिनों के लिए।
- आप इस स्कैन करके पैसे को भेजना और निकाल सकते है।
Bullet Pay Later UPI कार्ड क्या है?

Bullet Pay Later एक ऐसा डिजिटल App था जो पहले ऑनलाइन लोन देने का काम करता था अब ये app की जगह पर एक कार्ड बना दिया गया आप इस app से आपको 10000 रु UPI की लिमिट पर आपको 0% ब्याज पर लोन मिल सकता है।
इसे भी पढ़े:- RupeeRedee Loan App Se Loan Apply Kaise Kare
Bullet Pay UPI क्रेडिट कार्ड बेनिफिट्स
- Bullet Pay Later कार्ड की 10000 रु का लोन ले सकते हो।
- इस से आपको 40 दिन तक का लोन वो भी फ्री में बिना किसी ब्याज के लोन ले सकते हो।
- हम इसका उपयोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से काम में ले सकते है।
- आपको इस से जल्दी से ही लोन मिल जाता है।
- यह 100% डिजिटल प्रोसेस है जो एक UPI के तोर पर काम करता है।
Bullet Pay Later UPI कार्ड ऑनलाइन यूज़ कैसे करे?
दोस्तों आप इस बुलेट कार्ड से ऑनलाइन उपयोग में कैसे लेव सकते हो जो आपको निम्न प्रकार से समझा गया है
यह एक डिजिटल क्रेडिट कार्ड है जिसका उपयोग आप zomato,swiggy,amazon,menta big basket जैसे बड़े Grocery & Food खाने के लिए इसका उपयोग कर सकते हो
Bullet Pay Later UPI कार्ड एक ऑनलाइन कार्ड होने के वजह से आप अपनी बहुत से जरूरी चीजों को भी खरीद सकते हो और आप अपनी फ़ीस या फिर रिचार्ज या फिर बिल जमा करवा सकते हो
Bullet Pay लेटर UPI क्रेडिट कार्ड कैसे ले?
- Bullet Pay Later UPI क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करें के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना होगा।
- अब आपको साइन उप करना होगा साइन उप करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर डालना होगा साथ ही आपको अपनी kyc पूरी करनी होगी।
- Bullet Pay Later की ओर से आपको जल्दी ही अप्प्रुअल हो जायेगा इसके लिए आपको अपनी एप्लीकेशन प्रोसेस कम्पलीट करना होगा
- अब आप इस को उपयोग में ले सकते जो।
- Bullet Pay Later UPI क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप कहा कर सकते हो।
- Bullet Pay Later का उपयोग आप ऑनलाइन खाने की चीजे जैसे की या फिर कोई भी ऑनलाइन चीजों के लिए आप इसका उपयोग में ले सकते हो।
बुलेट पाय लेटर upi क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको किन किन दस्तावेज की जरूरत होगी
- आधार कार्ड
- पेनकार्ड
- आपका सिविल स्कोरअच्छा हो
Bullet Pay Later UPI क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर :-
- Support@Bullet.money
इस तरह से आप Bullet Pay Later UPI क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हो और अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहिये हमारी वेबसाइट और भी बहुत से लोन एप या बैंक से सरल तरिके से लोन कैसे ले वो सभी जानकारी हम देंगे हमारी वेबसाइट पर क्लिक करे