Bajaj Finserv Emi Card कैसे बनाए? Bajaj Finserv Emi Card Apply

नमस्कार दोस्तों आज हमारी इस पोस्ट में आप जानोगे की आप किस तरह से Bajaj Finserv Emi Card अप्लाई कर सकते हो और साथ ही इस Bajaj Finserv Emi Card की मदद से आप आप लोन भी ले सकते हो इस के लिए आपको हमारी इस पोस्ट को शुरु से लेकर अंतिम तक पढ़ना होगा  दोस्तों आज कल मार्किट में कुछ भी जरूरी सामान लेने जाने से पहले आपकी जेब में थोड़े से पैसे होने की वजह से आपको अपने जरूरी सामान भी नहीं खरीद सकते हो दोस्तों ऐसी परेशानी को दूर करने के लिए आपको इस पोस्ट को से पढ़ना होगा

दोस्तों आज कल मार्केट में बहुत सारे एप्लीकेशन, क्रेडिट कार्ड, बैंक से लोन, बड़ी कम्पनी आ गई है जिसके वजह से आपको लोन लेने में दिकत नहीं होती पर दोस्तों अगर आपको समय पर लोन मिल जाये और आपको जल्दी ही लोन मिल जाये तो उसका तो कहना ही क्या दोस्तों आज इस पोस्ट में हम जानेगे की आप किस तरह से Bajaj Finserv Emi Card कैसे ले और किस तरह अप्लाई करना होगा दोस्तों अगर आपको कोई भी सामान खरीदने हो तो आपको EMI से खरीदा जा सकता है

सबसे पहले हम जानेंगे की Bajaj Finserv Emi Card कार्ड के क्या क्या बेनिफिट्स है

  • बिना क्रेडिट कार्ड से कोई भी सामान ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदा जा सकता हैं
  • किसी भी प्रकार की गांरटी की जरूरत नहीं है
  • पुरे इंडिया में 100 से भी ज्यादा ब्रांच होने की वजह से bajaj EMI कार्ड से खरीदारी करना बहुत ही आसान है
  • बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट भी है जो बिना ब्याज के खरीद सकते हो
  • आपको किसी भी तरह से इनकम दिखाने की जरूरत नहीं होती
  • बहुत ही कम ऐसे भी प्रोडक्ट है जिसके लिए आपको डाउन पेमेंट करना होता है
  • Bajaj Finserv Emi Card की मदद से आप एक ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकते हो
  • अगर आप इस Bajaj Finserv Emi Card के लिए समय पर भुगतान करते हो तो आपको अधिक से अधिक 5 लाख तक का पर्सनल लोन भी ले सकते हो
  • सही समय पर भुगतान करने पर आपको 10 लाख तक प्रोडक्ट को भी खरीद सकते हो
  • 5 लाख से ऊपर आपको पर्सोनल लोन के लिए आपको ऑफर भी दिया जाता है
  • पुरे भारत में 1 लाख से भी ज्यादा bajaj emi कार्ड स्टोर है आप कही पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हो
  • आपको EMI भुगतान के लिए आपको 3 से 36 महीने का समय भी मिलता है
  • आपको लोन लेते समय जीरो डॉक्युमेंट देने होते है  यानि की आप इस bajaj EMI कार्ड से लोन लेते समय आपको किसी भी प्रकार के दस्तावेज देने की जरूरत नहीं

Bajaj Finserv Emi Card क्या है?

Bajaj Finserv Emi Card

Bajaj की और से मिलने वाला Bajaj Finserv Emi Card की सहायता से आप कोई भी प्रोडक्ट ऑनलाइन या फिर लोकल खरीदारी भी कर सकते हो और इस से आप हर महीने छोटे और बड़े आसान पेमेंट भी कर कर सकते हो

दोस्तों अगर आपको एक सरल भाषा में कहाँ जाएं तो यह एक लोन है यहां पर हमे bajaj finserv से प्रे एप्रूव्ड क्रेडिट लिमिट मिलती है 

Bajaj Finserv Emi Card से कितने का लोन मिल सकता है?

Bajaj Finserv Emi Card

दोस्तों अगर आप इस bajaj EMI कार्ड से लोन लेने के लिए अप्लाई करते तो आपको सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाता है अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको इस Bajaj Finserv Emi Card से 40 हजार से 10 लाख तक का लिमिट भी मिलता है जिसे आप कही पर भी इस्तेमाल कर सकते हो

Bajaj Finserv EMI कार्ड से क्या क्या खरीदा जा सकता है?

आज के समय में आप आप इस bajaj EMIकार्ड से सभी प्रोडक्ट को खरीद सकते हो जैसे की आप रेल टिकट, होटल बुकिंग, मूवी टिकट और भी बहुत सारे ऑनलाइन काम के लिए इसको काम में ले सकते हो

प्रोडक्ट के लिए या फिर SERVICES की बात करे तो आप फर्नीचर्स, गार्मेंटंस, स्मार्ट फोन, लेपटॉप कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ एयर टिकट और भी ढेर सारी सेर्वेर्स है जिसको खरीदने के लिए आपको इस bajaj EMI कार्ड की जरूरत है

Bajaj Finserv EMI कार्ड के लिए कौन योग्य है?

  • आप एक भारत के मूल नागरिक होने चाहिय
  • आपके पास किसी भी प्रकार का इनकम सोर्स भी होना चाहिए
  • आपकी उम्र 21 से 58 साल के बिच ही होनी चाहिए
  • आपका सिबिल स्कोर 750 से भी ऊपर होना चाहिए
  • आपको इस bajaj EMIकार्ड के अप्लाई के लिए आपके पास फोन और इंटरनेट चाहिए
  • आपके पास एक सेविंग अकाउंट भी होना जरूरी है
  • आपका आधार आपके फोन या मोबाइल नंबर से लिंक हुआ होना भी जरूरी है
  • पुराना कोई भी  लोन की EMI बाउंस नहीं होनी चाहिए

Bajaj Finserv EMI कार्ड के लिए किन किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?

  • आधार कार्ड
  • पेनकार्ड
  • लोकल एड्रेस प्रूफ ( पानी या बिजली का बिल घर का कोई भी इंटरनेट का बिल )
  • बैंक स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सैलरी सिलिप

Bajaj Finserv की ब्याज रेट कितनी है?

दोस्तों वैसे तो कही ऐसे प्रोडक्ट है जो आपको no cost emi पर मिल जाता है bajaj EMI कार्ड की मदद से आप व्ही ऐसे प्रोडक्ट के ऊपर ब्याज देना होता है

bajaj EMIकार्ड से खरीदारी करने पर आपको सालाना 15% की इंटरस्ट रेट देनी होती है यह कम भी हो सकता है यह आपके क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करता है

इसे भी पढ़ें:- KISSTH APP से लोन कैसे ले?

Bajaj Finserv EMI कार्ड के ऊपर प्रोसेसिंग फ़ीस कितनी देनी होती है?

कुछ भी खरीदारी करने के लिए आपको कुछ ना  कुछ शुल्क देना होता है

इंटरस्ट 15%- 18% तक सालाना देना होता होता है

जोइनिंग फ़ीस 500 रु देना होता है

EMI बाउंसिंग चार्ज 590 रु साथ ही आपको GST भी देना होता है दस्त फ़ीस के ऊपर आपको 18% का GST देना होता है 

Bajaj Finserv EMI कार्ड कैसे ले?

यहां पर में आपको 2 तरीके से EMIकार्ड कैसे लेने है उसके बारे में बताने वाला हूँ

पहला आप अपने ही घर बैठे ऑनलाइन और दूसरा आपने लोकल मार्किट से अगर आप bajaj EMIकार्ड के लिए अप्लाई करते हो तो

पहले bajaj EMI कार्ड अपने ग्राहकों को bajaj दे रही है अब कोई भी इसके लिए अप्लाई कर सकता है

ऑनलाइन Bajaj Finserv EMI कार्ड कैसे अप्लाई करे?

  • आपको सबसे पहले गूगल पर लिखना होगा bajaj finserv EMIकार्ड अप्लाई
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालना होगा
  • जन्म तिथि डालें और अप्लाई नाउ पर क्लिक करे
  • आप आपको अपने मोबाइल नंबर OTP के जरिये वेरीफाई करना होगा
  • आगे आपको अपना नाम डालना होगा जो आपके पेनकार्ड में है अब आपका पेनकार्ड नंबर और पिनकोड और इ मेल  के साथ  जेंडर सेलेक्ट करना होगा फिर आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा
  • अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको लिमिट भी मिल जाएगी
  • उसको एक्टिवटे करने के लिए आपको आधार नंबर से परमानेंट एड्रेस डालना होगा
  • अकाउंट डिटेल्स डालना होगा
  • अब आपका bajaj EMIकार्ड उपयोग के लिए  ले सकते हो

से भी पढ़ें:- आधार कार्ड पर लोन कैसे ले?

Bajaj Finserv EMI कार्ड घर बैठे कैसे बनवाएं?

दोस्तों अगर आप अपने घर पर ही बैठे bajaj EMI कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई करते हो तो आपको कुछ दिनों के अंदर आपको यह कार्ड आपके घर पर भी मिल जाता है जिसका उपयोग आप अपने दैनिक जीवन में आने वाली सभी चीजों को खरीद सकते हो

Bajaj Finserv EMI कार्ड को कैसे उपयोग करें?

आप अपने bajaj EMI कार्ड से पुरे भारत में कहि पर भी कर सकते हो आपका bajaj के साथ लगभग 2000 से ज्यादा स्टोर काम कर रहे है

ऑनलाइन खरीदारी के लिए आप अमेज़न,फिल्पकार्ट, क्रोमा विजय सेल्स बिग बाजार, रिलायंस, डिजिटल bajaj इलेक्ट्रॉनिक करने ऑनलाइन खरीदारी भी  कर सकते हो

Bajaj Finserv EMI कार्ड का डिटेल्स कैसे चेक करे?

  • दोस्तों अगर इस bajaj EMI कार्ड से जितना भी यूज़ किया या फिर जहां भी उपयोग किया उसकी डिटेल्स को आप चेक भी कर सकते हो अगर आपका बैलेंस भी देख सकते हो और आपका EMIकितना है वो भी देख सकते हो एडवांस में EMIपाय करना हो तो आपको प्ले स्टोर से bajaj finserv को इंस्टाल करना होगा
  • और उसी नंबर से SING UP करना होगा इस APP में जिस नंबर से आपका bajaj EMI कार्ड में नंबर लिंक है
  • इस ऐप के जरिये आपको कुछ भी डिटेल्स को चेक कर सकते हो

निष्कर्ष

आज इस पोस्ट में जाना की bajaj finserv EMI कार्ड कैसे ले साथ ही इससे जुडी सभी बातें जानकारी कर ली है अगर आपको कुछ भी और जानकारी ले सकते है अगर आपको कोई भी किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट खरीदना है तो bajaj finserv EMIकार्ड का उपयोग करना भी एक बहतर स्कोप है उम्मीद है आपको यह पोस्ट बहुत ही अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्त को भी जरूर बताये अगर दोस्तों आपको कुछ भी सवाल पूछना  है तो आप हमे नीचे कमेंट्स करे तो दोस्तों ऐसी ही एक और पोस्ट में मिलते है तब तक के लिए जय हिन्द जय भारत धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *