AXIS BANK SE PERSONAL LOAN कैसे ले?
नमस्कार दोस्तों आज हम AXIS BANK से पर्सनल लोन के बारे मे बात करने वालो है दोस्तों हर कोई चाहता है की मेरे सारे जरूरते पूरी हो पर उसकी सारी जरूरते पेसो के बिना अटक जाती है तो क्या करे तो आज हम इस पोस्ट में आपकी जरूरतों को पूरा करेंगे यह आपको AXIS BANK SE PERSONAL LOAN कैसे ले इसके बारे में सम्पूर्ण बात करने वाले है एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने के क्या क्या दस्तावेज की जरूरत होती है और एक्सिस बैंक कितने दिनों के लिए और कितना ब्याज लेगा और भी बहुत बात करने वाले है

एक्सिस बैंक के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें
AXIS BANK एक बहुत बड़ा बैंक है सन 1999 UTI बैंक के नाम से जाना जाता था लेकिन कुछ दिनों बाद इस बैंक का नाम बदल कर एक्सिस बैंक हो गया इस बैंक की एक खासियत ये है की ये कुछ अच्छी सर्विसेज देता है जैसे की लोन, सेविंग अकाउंट, इन्शुरन्स , क्रेडिट कार्ड ऐसी बहुत सी सर्विसेज देता है ये बैंक होम लोन कार लोन बिज़नेस लोन, पर्सोनल लोन देने का काम करता है

AXIS BANK SE PERSONAL LOAN की कुछ बातें
AXIS BANK पर्सोनल लोन की बहुत जानकारी
लोन राशि:-
- एक्सिस बैंक 50000 रूपये से ले कर 15 लाख तक का लोन देता है
lOAN ऑफर :-
- यदि आप पहले से ही एक्सिस बैंक के पहले से अकाउंट होल्डर हो तो आपको कम से कम ब्याज देना होता है
भुगतान अवधि :-
- एक्सिस बैंक पर्सनल लोन भुगतान राशि की अवधि 12 से 60 महीने तक होता है
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता क्या होती है?
- आपका कोई भी बिजनेस होना जरूरी है
- आपकी उम्र कम से कम 21year और अधिक से अधिक 60 year होनी जरूरी है
- आपकी मासिक सैलरी 15000 रू. होनि चाहिए
- आपके पास सभी दस्तावेज होने चाहिए
AXIS BANK SE PERSONAL LOAN लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज होने की आवश्कता है?
- लोन आवेदन फोरम
- KYC दस्तावेज जैसे :- वोटर id कार्ड आधार कार्ड पेनकार्ड
- इनकम सर्टिफिकेट
- बैंक स्टेटमेंट ( 3month )
इसे भी पढ़े:- सिटी बैंक पर्सनल लोन कैसे ले?
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज रेट
- ब्याज रेट :- 11.49% – 17.49%
- लोन राशि :-50000 रु से 15 लाख
- लोन की अवधि :- 5 इयर्स
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की फीस और शुल्क
- ब्याज दर :- 11 . 49 % – 17.49 %
- चेक रिटर्न:- 500 रु
- समय पर EMI न देने पर पर ब्याज : 24 % प्रतिवर्ष यानि की 2 % महीना
AXIS BANK SE PERSONAL LOAN के लिए ऑनलाइन आवेदन
- अगर कोई भी पर्सन एक्सिस बैंक से से लोन लेना चाहता है तो वो एक्सिस बैंक की वेबसाइट पे जाकर आवेदन कर सकता है
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर
- 1-86-041-95555 या 1-86-0500-5555
- NRI इस 9-122-6798-7700
दोस्तों आज आपने जाना की AXIS BANK से किस तरह लोन लेना है और एक्सिस बैंक से लोन लेने के क्या क्या डॉक्यूमेंट की आवश्कता होती है और AXIS BANK से लोन कितने दिनों के लिए लोन मिलेगा और कितना ब्याज लगेगा और भी बहुत कुछ जाने होंगे अगर दोस्तों अब भी आपके मन में कोई भी समस्या हो तो आप नीचे कमैंट्स बॉक्स में कमैंट्स करे ताकि आपकी कोई भी समस्या को पूरा कर सकु और दोस्तों आपने इस पोस्ट को समय निकाल कर पढ़े इस के लिए आपको धन्यवाद करता हूँ