Axis Bank Gold Loan कैसे लें? जानें सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है आपका हमारी एक और नई पोस्ट में जिसमे मैं बताने वाला हूँ कि आप किस तरह से Axis Bank की मदद से Axis Bank Gold Loan पा सकते हैं दोस्तों अगर अगर आपको इमजेंसी पैसों की जरूरत है तो आप यहां से आप अपने पास तो रखें सोना को गिरवी रखकर आप लोन ले सकते हैं।

दोस्तों अगर आप भी जानना चा रहे हो की आप किस तरह से Axis Bank की मदद से आप अपने सोने को गिरवी रखकर Gold Loan लेना तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ना होगा और आपसे एक निवेदन भी है कि अगर आपका कोई भी सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट में जरूर लिख दिया करें ताकि हम आपके सवालों का जवाब तुरंत दे सके दोस्तों आपको Axis Bank से मिलने वाले Gold Loan के बारे में सम्पूर्ण जानकारी वो भी हिंदी में स्टेप्स से और सरल भाषा में मिलने वाली है।

आज की इस पोस्ट में हम आपको कौन-कौन सी जानकारियां प्रदान करने वाले हैं यदि आपको Axis Bank से लोन लेना चा रहें है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं।

 Axis Bank Gold Loan अन्य शुल्क

गोल्ड लोनओवरड्राफ्ट ओवरड्राफ्ट
प्रोसेसिंग शुल्क0.5% + GST 0.5% + GST  
फोरक्लोज़र शुल्क0-3 Month for 2% More Bank शून्य
रिन्युअल Fess0.25% + GST0.25% + GST
दंड ब्याज6% सालाना6% सालाना
भाग भुगतान शुल्क (पार्ट पेमेंट चार्जेस)शून्यशून्य

 Axis Bank gold loan ब्याज कितना देना होगा

एक्सिस बैंक में गोल्ड लोन की ब्याज दर 7.0% प्रतिवर्ष की औसत  दर है जो एक प्रकार की प्रभावी ब्याज दर है इस बैंक की ब्याज दर कभी कम तो कभी ज्यादा होती रहती है।

वर्तमान प्रचलित दर:

फिक्स्ड रेट लोन1 सालMCLR1 साल में फैला हुआ MCLRप्रभावी ब्याज दर
गोल्ड लोन7.55%4.45%(7.55% + 4.45%) 13%

Axis Bank gold loan के लिए आवेदन कैसे करें

  • आपके नजदीकी Axis Bank में जाना होगा और वहा पर आपको बैंक अधिकारी से मिलना  होगा और उससे गोल्ड लोन (Axis bank gold loan) योजना के बारे में जानकारी लेना होगा।
  • अब आपको  बैंक से एक एप्लीकेशन फॉर्म लेना है  और उसे अच्छी तरह से भरना होगा ।
  • फॉर्म को भरने के बाद में आप अपने सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ लगा कर जमा करवाना होगा।
  • यह करने के बाद बैंक आपके दस्तावेजों का सत्यापन करेगा।
  • इन दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद में अगर आप सभी बैंक के नियम और शर्तों की पालना करते हैं।
  • तो अगर आपका लोन अप्रूव हो जाता है और बैंक के द्वारा आपके पास एक कॉल आएगा कि आपका लोन अप्रूव हो गया है और लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी गयी है।

 Axis Bank gold loan कितना मिलेगा?

दोस्तों अगर भी गोल्ड लोन लेना चा रहें है तो आपको अपने सोने को गिरवी रखना होता है  Axis Bank में तो आपको कम से कम 25000 से लेकर 20 लाख तक का लोन आसानी से मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें:- Rupeek No Tention Gold Loans Kaise le

 Axis Bank gold loan कितने समय के लिए मिलेगा?

दोस्तों अगर आपको 25 लाख तक का लोन मिलता है तो  Axis Bank  आपके सोने के बदले लोन देता है आप जितने समय के लिए लोन लेना चाहते हो तो आप बैंक उतने समय तक लोन देता है यानि की Gold Loan कम से कम 3 महीने का समय मिलेगा और अधिक से अधिक 3 साल तक का समय दिया जाता है  लोन की बकाया राशि को वापस करने के लिए जो कि अब सही है।

Axis Bank gold loan के लिए आवश्यक दस्तावेज?

एक्सिस बैंक की गोल्ड लोन सुविधा का लाभ उठाने के लिए, आपको कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे जो आपको नीचे से गोल्ड लोन के लिए दस्तावेजो की पूरी सूची दी गयी है:-

  • आवेदन फॉर्म
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • केवाईसी दस्तावेज
  • आयु प्रमाण
  • पैन कार्ड / फॉर्म 60
  • कृषि भूमि के रिकॉर्ड का प्रमाण / संबद्ध कृषि गतिविधि

गोल्ड लोन क्या है?

एक्सिस बैंक किसानों को उनकी कृषि और संबद्ध गतिविधियों में मदद करने के लिए गोल्ड लोन देता है  गोल्ड लोन आकर्षक ब्याज दरों पर उपलब्ध हैं  किसानों के लिए सोने को गिरवी रखकर लोन ₹25,000 से ₹20,00,000 होता है सोने को गिरवी रखकर मिलने वाला लोन किसानों को आसानी से गोल्ड मिल जाता है।

इसे भी पढ़ें:- गोल्ड लोन कैसे ले, गोल्ड लोन क्या होता है?

Axis Bank gold loan लेने के लिए आवश्यक पात्रता

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 75 वर्ष के बीच हो।
  • आवेदक भारत का नागरिक हो।
  • एक्सिस बैंक से लोन लेने के लिए आपके पास इनकम का कोई सोर्स होना बहुत  जरूरी है।
  • Axis bank gold loan लेने के लिए आपकी हर महीने की इनकम कम से कम ₹15000 से कम नहीं हो।
  • इस बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए आपके पास कम से कम 10 ग्राम सोना होना जरूरी है।

Axis Bank Customer Care

संपर्क करें:1800-419-5959 अपना खाता शेष पाने के लिए
संपर्क करें1800-419-6969 अपना मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए

Axis Bank Social Pages

Facebookhttps://www.facebook.com/axisbank
Twitterhttps://twitter.com/axisbank
Instagramhttps://www.instagram.com/axis_bank/

तो दोस्तों आज की आपने जान लिया की Axis Bank की मदद से Gold Loan कैसे ले सकते हैं आपको कितने राशि तक का Gold Loan आसानी से मिल सकता है आप को गोल्ड लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी या  बैंक Gold Loan लेना चाहते हैं आपको कितने प्रतिशत तक का ब्याज देना होगा तो दोस्तों अगर आपको हमारी द्वारा बताई गई  जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे और हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *