फ्लिप कॅश एप से लोन कैसे ले? Flip Cash Loan App 2022

हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में, मैं आपको बताने वाला हूं कि Flip Cash Loan App से लोन लेने का बहुत ही आसानी से लोन लेने का तरीका अगर आप Flipcash App से लोन लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप को समझना होगा की इस एप की क्या प्रोसेस है, क्या Rules है और यह किस को किस को लोन देता है।

तो दोस्तों अगर आपको पैसे की बहुत ज्यादा जरूरत है  और आप किसी के भी  सामने हाथ फैलाना नहीं चाहते तो आप Flip Cash Loan App से लोन ले सकते हैं, और इसे लोन लेना भी काफी सरल है तो अगर आप इस से लोन लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को बिल्कुल ध्यान से पढ़ना होगा इनके कुछ नियमो मैं आपको बताता हूं कि लोन लेने के लिए हमें क्या-क्या करना होगा।

Flip Cash Loan App Details

Loan AppFlip Cash Loan App
Company Name and Details Instant Loan App. Personal Cash Loan
Interest Rate 30%
Loan Amount 500Rs-50,000Rs
DocumentsAadhar Card, Pen card, Passport Size Photo
Tenure30Day To 90Days
App Download Flipcash App

Flip Cash Loan App से लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

Flip Cash Loan App
  • इस के बाद google या जीमेल से रजिस्टर करना होगा।
  • इसके बाद आपको लोन अप्लाई वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपनी जानकारी देने होगी- जैसे की आपका नाम जन्मतिथि,स्थाई पता।
  • अंत में आपको सबमिट करना होगा।
  • इन सभी के बाद आपको दोस्तों , अगर आप यहां से एलिजिबल होते हैं, तो आपको FlipCash Loan App से लोन दे दिया जाएगा।

अगर आपको इस ऐप के द्वारा किसी और एप से लोन लेना है तो क्लिक करिए एप लिंक पर CashSalon App Se Loan Kaise Le

Flip Cash Loan App Customer Care Number:-

Contact Number / Phone Number: 9618515281

Toll-Free Number: N.A.

Email: flipcash.cs@gmail.com

Q1. Flip Cash Loan App से किस किस को लोन मिल सकता है?

Ans:- Flipcash app से कोई भी लोन ले सकता है, अगर आप जॉब करते हैं या फिर आप खुद बिजनेसमैन है।

Q2. Flip Cash Loan App से लोन लेने पर कितना % का ब्याज देना होता है?

Ans:- Flipcash app से लोन लेने पर हमें 30% तक का ब्याज देना होता है।

Q3. Flip Cash Loan App से कितना तक का लोन ले सकते हैं?

Ans:- Flipcash app आप 500 से लेकर के 50 हजार रूपए  तक का लोन ले और अधिक लोन लेने के लिए आपको अपना क्रेडिट  स्कोर दिखाना होता है।

Q4. Flipcash app से लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्कता होती है?

Ans:- आधार कार्ड,पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो।

Flip Cash Loan App

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आपको जरूर  पसंद आयी होगी  अगर आपको पसंद आयी हो तो मेरे को कमेंट करके जरूर बताए और आप किसी और एप से लोन लेना चाहते हैं या फिर आप किसी और एप्लीकेशन से लोन लेना सीखना चाहते हैं  तो भी मेरे को कमेंट करके जरूर बताए । मैं उसका रिव्यू करके आपको सरल तरीके से मैं आपको समझा दूंगा कि कैसे आप लोन ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *