पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे ले? Post Office Loan योजना क्या है?

हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में आज जानने वाले है की पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे ले और साथ ही इस से लोन लेने ले लिए क्या क्या दस्तावेज देने होंगे पोस्ट ऑफिस से लोन किसको मिलने वाला है साथ ही इस से कितना लोन मिलने वाला है और भी बहुत सारी जानकरी आप को यहां पर एक सरल तरिके से मिलेगा तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने वाला है पोस्ट ऑफिस लोन लेने के क्या-क्या फायदे होते हैं पोस्ट ऑफिस लोन (Post Office Loans) आपको कितना लोन राशि दे सकता है ! यह सब जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको बता दी जाएगी।

Post Office Loan योजना क्या है?

Post Office Loan

दोस्तों अगर आप किसी भी लोन योजना से लोन ले रहे हो तो आपको उसके बारे में पता होना बहुत ही जरूरी है यहां पर बात करे इस भारतीय डाक विभाग के द्वारा चलाई गई यह एक बहुत ही अच्छी योजना है जिसमें आप बिना किसी गारंटर के (post office loan) लोन आसानी से ले सकते  हैं इस योजना के अंदर आपको पोस्ट ऑफिस लोन (Post Office Loan) लेने के लिए किसी भी तरह के कॉलेटरल की आवश्यकता नहीं पड़ती है लेकिन पोस्ट ऑफिस लोन योजना से लोन लेने के लिए भी कुछ शर्ते होती है  ऐसे ही किसी को लोन नहीं मिल जाता है  पोस्ट ऑफिस में आपका खाता होना जरूरी है और आपके खाते में कुछ ना कुछ फिक्स डिपाजिट या फिर इपीएफ अकाउंट भी होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:- SBI Saral Bima Yojana क्या है?

Post Office loan लेने पर कितना ब्याज देना होगा?

पोस्ट ऑफिस से लोन लेने पर आपको लोन राशि पर ब्याज कितना लगने वाला है उसके बारे में आपको बता दे की ब्याज की दर सिर्फ 1% होती है उसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस का ग्राहक होना भी जरूरी है साथ ही आपको ब्याज दर सिर्फ 1% का ही लगता है लेकिन आपको 1% का सुनकर खुश बिल्कुल नहीं होना आपको उस लोन अमाउंट(amount) का इपीएफ(epf) पर मिलने वाला ब्याज दर नहीं मिलेगा  और साथ ही में 1% के हिसाब से ब्याज दर देना पड़ेगा।

Post Office loan के लिए आवश्यक दस्तावेज

पहचान प्रमाणपैन कार्ड,वोटर आईडी कार्ड,ड्राइविंग लाईसेंस
एड्रेस प्रूफआधार कार्ड,मूल निवास प्रमाण पत्र, बिजली बिल
फोटो4 पासपोर्ट साइज फोटो
इपीएफ(Epf), फिक्स डिपाजिटइपीएफ, फिक्स्ड डिपॉजिट 1 साल का पुराना हो, बैंक अकाउंट पासबुक

Step By Step प्रोसेस Post Office Loan कैसे ले?

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी डाकघर यानि की पोस्ट ऑफिस में जाना होगा।
Post Office Loan
  • अब आपको वहा से लोन फॉर्म लेना है।
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म को भरकर और साथ में दस्तावेज की एक एक फोटोकॉपी जोड़े।
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म को पोस्ट ऑफिस की ब्रांच में जमा करवा देना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉ अप्रूव्ड हो जायेगा।

Faqs post office loan

Q1. क्या मेरे को post office loan मिल सकता है?
हाँ, आपको पोस्ट ऑफिस से लोन तब मिल सकता है जब आपका पोस्ट ऑफिस में आकउंट हो और साथ ही आप के पास जरूरी दस्तावेज हो।

Q2. क्या पोस्ट ऑफिस में FD पर लोन मिल सकता है?

दोस्तों पोस्ट ऑफिस (post office loan) से आप किसी भी फिक्स डिपॉजिट या ईपीएफ पर लोन बिल्कुल आसानी से लोन मिल सकता है आपका बचत खाता पोस्ट ऑफिस में होना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *