पैन कार्ड से लोन कैसे ले?-Pan card Se Loan Kaise Le

दोस्तों आपको कभी कभार ऐसी इमरजेंसी हो जाती है की अब पैसा बिना कुछ भी नहीं हो सकता पैसा कहा से ले आपको पता होगा की आप अपने दोस्त  से पैसा लेने जाते हो तो वो आपको पैसे उधार नहीं देता और न ही कोई रिस्तेदार और हमे पैसे नहीं मिलने से हम नीरास हो कर बैठ जाते है और सोचते है हम ऐसा क्या करे की हमे कही से थोड़े से पैसे मिल जाये और ताकि हमारी जरुते पूरी हो जाये तो दोस्तों आज इस पोस्ट में बताने वाला हूँ की आप अपने कार्ड से ही लोन ले सकते हो उस कार्ड का नाम है पेनकार्ड  जी हां दोस्तों आप इस पेनकार्ड से लोन ले सकते हो इस के लिए आपको ये पोस्ट ध्यान से पढ़ना होगा  क्यों की इस पोस्ट में बताने वाला हूँ की आप पैन कार्ड से लोन कैसे ले  सकते हो और इस पैन कार्ड से लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट देने होंगे और इस पैन कार्ड से कितने रु तक का लोन मिलेगा और इस पैन कार्ड से मिलक हुआ True Balance से हमें कितना ब्याज देना होगाऔर भी बहुत सारी जानकारी इस पोस्ट में करने वाला हूँ |

पैन कार्ड से कैसे लोन ले? 

आपको पैसों की बहुत जरूत होती है पर पैसा कहा से लाये ऐसी समस्या को सुलझाने के लिए आपको बताने वाला  हूँ की आप किस तरह से पेन कार्ड से लोन ले सकते  हो दोस्तों आज में आपको एक लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला  हूँ जो की आपको पेनकार्ड से लोन देती है  आज जिस लोन एप्लीकेशन का नाम बताने वाला हु उसका नाम True Balance application है|

इसे भी पढ़े:- Kotak Mahindra Bank से लोन कैसे ले?

True Balance क्या है?

पैन कार्ड से लोन

दोस्तों ट्रू बैलेंस का लोन एप्लीकेशन है जिस से आप बिल,रिचार्ज पेमेंट और EMI पेमेंट  आदि जैसे काम भी कर सकते हो परन्तु इसका काम लोन देने का है ट्रू बैलेंस के प्ले स्टोर पे 1 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके है  इसका कारण यह है की ये आसान से लोन देता है और अभी तक 5 लाख लोगो को लोन भी दे चूका है

True Balance से कितना लोन मिल जाता है?

दोस्तों आप अगर लोन लेना जाते हो वो चाहे लोन एप्लीकेशन हो या फिर बैंक हो आपको इस बात का जरूर ही दयँ होना चाहिए की हम जिस से भी लोन लेने जा रहे है वो हमे कितना लोन देगा  यह बात करे ट्रू बैलेंस की तो ये एप्लीकेशन हम अधिक  से अधिक 50000 रु तक का लोन मिल जाता है

True Balance( पैन कार्ड से लोन ) लोन में कितना ब्याज लगेगा?

इस लोन एप्लीकेशन से मिला हुआ लोन पर आपको कम से कम 5% से ले कर 9% तक का ब्याज देना होता है|

True Balance कितने दिनों तक का लोन देता है?

दोस्तों हमे लोन को चुकाने के समय भी जान लेना आवश्क होता है क्यों की बहुत सारी कम्पनी हो या फिर बैंक हो लोन देने के तुरंत बाद ही EMI मांग लेती है इस लिए आपको इस बात का भी  ध्यान होना जरूरी होता है हम बात करे इस ट्रू बैलेंस की तो ये 60 दिनों से लेकर 180 दिन तक  का लोन देती है जो आपको ऐसे चुकाने के लिए एक अच्छा स्कोर होता है|

True Balance ( पैन कार्ड से लोन )से लोन लेने के लिए क्या क्या योग्यता होना जरुरी है?

  • आप एक भारत के मूल नागरिक है|
  • आपकी आयु 18 साल होनी चाहिए|
  • आपकी मासिक आय कम से कम 10 हजार होनी चाहिए|

True Balance से लोन लेने के लिए क्या क्या  दस्तावेज लगते है?

  • पेनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • 6 महीना पुराना बैंक की पास बुक  ( बैंक स्टेटमेंट )
  • एक फोटो

इसे भी पढ़े:- IDBI बैंक पर्सनल लोन कैसे ले?

True Balance ( पैन कार्ड से लोन ) से लोन कैसे ले?

पैन कार्ड से लोन
  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से True Balance application डाउनलोड करना होगा|
पैन कार्ड से लोन
  • इसके बाद आपको True Balance में आप अपने फ़ोन नंबर से रजिस्टर्ड करना होगा
पैन कार्ड से लोन
  • फोन नंबर रजिस्टर्ड करने के बाद आप अपनी KYC को पूरी करनी होगी
  • इसके बाद आपको अप्लाई लोन पर क्लिक करना होगा  इसके बाद आपको अपनी सारी जानकारी जैसे की आपका नाम, आपकी जन्म तारीख और जो भी जानकारी हो वो भरना होगा
  • इसके बाद आप अपने दस्तावेजों को अपलोड करना होगा जैसे की आपका पेनकार्ड आधार कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो
  • इसके बाद आपको अपना लोन अमाऊंट को चुन ना होगा  फिर सब्मिट पर क्लिक करना होगा
  • सबमिट करने के बाद आपका अप्लीकेशन फोरम रिव्यु के लिए चला जायेगा फिर अगर आप लोन के लिए योग्ये होंगे तो आपको लोन मिल जायेगा और ये लोन आपको 24 घंटे के अंदर ही मिल जायेगा

True Balance Customer Care Services:-

  • Customer care number : 01204001028 Operational from
  • Monday to Saturday between 9AM to 6 PM (excluding national holidays)
  • website:- https://www.truebalance.io/

दोस्तों अगर आपको पेनकार्ड से लोन लेना है तो आपको ये सब स्टेप्स को फॉलो करना होगा तभी आप लोन ले सकते हो  और आपकोनिश्चित रूप से लोन मिल जायेगा तो दोस्तों आपने आखिर जान ही लिया की पेनकार्ड से कैसे लोन ले और पैनकार्ड से लोन लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज  की जरूत होगी और इस पैन कार्ड से कितना लोन मिलेगा साथ ही आपको कितना ब्याज देना होगा दोस्तों अगर अब भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे  निचे दिए गए comments box में पूछ सकते हो तो दोस्तों मिलते है ऐसे ही एक और नई पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *