पर्सनल लोन कैसे ले? How To Apply Personal Loan

आज के इस आर्टिकल पर्सनल लोन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दुंगा पर्सनल लोन क्या होता है पर्सनल के लिए कैसे अप्लाई करना है दोस्तों आपको कभी न कभी लोन की तो जरूरत होती ही होगी पर आपको लोन लेने की पूरी जानकारी नहीं होने के कर आप लोन लेने में दिकत होती है और आपको लोन नहीं मिलता और आप पर परेशान हो जाते हो तो दोस्तों अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्यों की आज इस पोस्ट में पर्सनल लोन कैसे ले लेने की सम्पूर्ण जानकरी मिलेगी और आप आसान तरिके से लोन ले सकते हो|

तो दोस्तों आज इस पोस्ट में जानोगे की आप पर्सनल लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की आवश्कता होगी, पर्सनल लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फ़ीस कितनी होती है पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कितने इंटरस्ट रेट पर लोन मिलेगा और भी बहुत सारी जानकारी इस पोस्ट में देखने को मिलेगी

पर्सनल लोन क्या होता है?

पर्सनल लोन कैसे ले

दोस्तो अगर हम बारे करे पर्सनल लोन की तो  पर्सनल बाकि सरे लोन से अलग होता है इस पर्सनल लोन लेने के लिए कोई भी एक कारण की वजह से लोन नहीं ले सकते क्यों की इस पर्सनल लोन लेने के लिए बहुत सारे कारण हो सकते है जैसे की आप अपनी पढ़ाई को पूरी करना हो या फिर कॉलेज की फ़ीस या फिओर आप अपने बिजनेस के लिए या फिर आप कोई कार लेने के लिए  पर्सनल लोन ले सकते हो और बड़ी बात करे तो इस पर्सनल लोन के लिए आप होम लोन के लिए भी ले सकते हो

पर्सनल लोन आपको बहुत कम दस्तावेज में भी मिल जाता है कोई कागज बैंक में गिरवी के लिए नहीं रखना होता है

पर्सनल लोन लेने के लिए हम ब्याज की बार करे तो और अलग यानि की और लोन बेंको से बहुत ही ज्यादा ब्याज देना होता है

इसे भी पढ़ें:- पैन कार्ड से लोन कैसे ले?-Pan card Se Loan Kaise Le

पर्सनल लोन के लिए क्या क्या दस्तावेज की जरूरत होती है?

पर्सनल लोन कैसे ले

पर्सनल लोन लेने के लिए आपको ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत नहीं होती इस लोन के लिए  बैंक के रिलेसन अच्छे होने चाहिए यानि की आपके क्रेडिट स्कोर बहुत ही अच्छा होना चाहिए अप्पके सिविल स्कोर कम से 640 और ज्यादा से ज्यादा 850 के बिच होना चाहिए इस से ये होगा की आपको लोन लेने में  ज्यादा परेशानी  नहीं होगी

क्रेडिट स्कोर :-

दोस्तों आप या फिर बहुत सारे लोग ये नहीं जानते की क्रेडिट स्कोर होता क्या है अगर में बात करु क्रेडिट स्कोर की तो क्रेडिट स्कोर का सीधा मतलव समय में पूरा काम करना ही क्रेडिट स्कोर है पर आपको अब भी समज में नहीं आया तो आपको एक उद्धरण के तोर पर बताता हु अगर दोस्तों आप किसी बैंक से लोन ले लिए हो और उसके लोन की क़िस्त को समय पर करवाते हो तो ये ही क्रेडिट स्कोर है जैसे पानी का बिल समय पर जमा करवाना या फिर बिजली का बिल या LIC की क़िस्त समय पर जमा करवाना आदि तो दोस्तों आपको ये बात समज में आ गयी होगी की क्रेडिट स्कोर क्या होता है

दोस्तों हम बात करे आप कहि पर नौकरी करते हो या फिर कहि और जगह पर जॉब करते हो तो आपका सैलरी अकाउंट उसी बैंक में होनी चाहिए जिस बांबक से आप पर्सनल लोन लेने जा रहे हो इस से ये होगा की आपको पर्सनल समय में दे दिया जायेगा और आपको लोन लेने में कोई परेशानी भी नहीं होगी

दोस्तों बैंक एक बात जरूर देखता है की आप बैंक से लोन ले रहे  तो उसको उसको समय पर जमा करवा सकते हो नहीं

पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ ध्यान रखने योग्य बातें

  • पर्सनल लोन समय पर मिल जाता है पर आपको बहुत ही सोच समज कर लोन लेना चाहिए यानि की आप बैंक के प्रोफेसर या बैंक से किसी भी कर्मचारी से या फिर परिवार की सलाह से लोन लें
  • पर्सनल लोन की इंट्रस्ट रेट बहुत ही ज्यादा यानि पर्सनल लोन की राशि पर ब्याज ही  ज्यादा देना होता है
  • ब्याज के साथ साथ EMI रेट  भी खाफी ज्यादा है आपको EMI भी समय पर भरे|

इसे भी पढ़ें:- SMART COIN LOAN KAISE LE? SMART COIN LOAN

पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

पर्सनल लोन कैसे ले

दोस्तों अब आप सब जानकारी जान चुके है और  आपका मन भी लोन लेने लग गया है  तो अगर आपको लोन लेना है तो नीचे कुछ पॉइंट है उसको ध्यान से पढ़े|

  • पर्सनल लोन के लिए आप दो तरिके से अप्लाई कर सकते हो एक तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की अप्लाई करने की प्रोसेस अलग है|
  • अगर आप नेट बैंकिंग का उपयोग करते हो तो आप बैंक की वेबसाइट पर जा कर भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो जैसे की HDFC बैंक के APP में आपको पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो|
  • उस पर्सनल लोन वाले ऑप्शन पर जाकर आप अपने फ़ोन या लेपटॉप से भी लोन अप्लाई कर सकते हो|
  • इसमें आपको 2 से 4 लाख के बीच आपको पर्सनल लोन मिल सकता है|
  • दोनों तरिके से अप्लाई के लिए आपको एक जैसे ही दस्तावेज की जरूरत होती है  जैसे की  आपका आधार कार्ड, पेनकार्ड, बैंक स्टेटमेंट आदि
  • आपको बैंक खुद ही ऑफर देता है पर्सनल लोन के लिए उस ऑफर में आपको बहुत ही कम ब्याज में आसान से लोन लेना और ज्यादा से ज्यादा लोन लेना बहुत ही  ज्यादा दिनों के लिए सकते|
  • जिस बैंक में आपका अकाउंट है  अगर उसी बैंक से लोन ले  रहे हो तो आपको लोन भी तुरंत ही ले सकते हो क्या बैंक पुराने ग्राहक को  जल्दी ही लोन देता है|
  • आपका अपना एड्रेस ओर आइडेंटिटी प्रूफ भी देना होता है यानि आधार कार्ड या फिर  पेनकार्ड पासपोर्ट |

तो दोस्तों आज आप इस पोस्ट में जान चुके हो की आपको पर्सनल लोन कैसे ले और आप किसी  और लोन की तरफ जाये पर्सनल लोन को हमेशा लास्ट ऑप्शन के रूप में ही चुने पूरी बातें बैंक से समज कर ही लोन ले की ये पर्सनल लोन ब्याज कितना लेगा और कितने समय के लिए लोन मिलेगा EMI कैसे होगी तब ही पर्सनल लोन ले

अगर दोस्तों ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताये और इस पोस्ट के बारे में आप अपने दोस्तों को भी जरूर बताये  और आप इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपकजा बहुत  बहुत ही धन्यवाद | 

FAQ

1. हमें कितने तरीके से पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते है?

ANS:- आप दो तरीक़े से पर्सनल लोन के लिए दो तरिके से अप्लाई कर सकते हो एक तो ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन

2. पर्सनल लोन के लिए कौन कौन लोन अप्लाई कर सकते है?

ANS:- पर्सनल लोन के लिए कोई भी अप्लाई कर सकते है

3. पर्सनल  लोन के लिए क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए है?

ANS:- आपका क्रेडिट स्कोर 640 से 850 के बीच होना चाहिए|

4. हम कितने रु के लिए पर्सनल लोन ले सकते है?

ANS:- आपको अलग अलग बैंक से बात करना होगा क्यों की सभी बैंक आपको अलग अलग लोन देते है उस के लिए आपको जिस भी BANK से लोन लेना है उसी बैंक में जाकर लोन के बारे में बात करना होगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *