डेयरी लोन कैसे ले? डेयरी लोन की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
दोस्तों आज कल हर अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहता है पर उसके लिए उसके पास पैसे होना बहुत जरूरी है दोस्तों आज की पोस्ट आपके लिए बहुत ही अच्छी साबित होने वाली है क्यों की आज हम आपको बताने वाले है कैसे आप डेयरी लोन ले सकते हो और आप अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है कि लोन और साथ ही 25 पर सब्जिडी के साथ डेयरी लोन कैसे मिलता है सब्सिडी के साथ SBI Dairy Loan 2021 तो आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से जानकारी
डेयरी बिजनेस किसे कहा जाता है?

डेयरी बिजनेस को पशुपालन से जोड़ कर देखा जा सकता है. इस व्यवसाय में पशुओं के पालन से लेकर उनके द्वारा दिये गये दूध व दूध से बनी चीजों से जैसे मक्खन, घी इत्यादि के बिजनेस से है. पहले यह डेयरी बिजनेस ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा चलता था पर यह आज के समय मे शहरी क्षेत्रों में भी ज्यादा चलता है.
इसे भी पढ़ें:- जमीन पर लोन कैसे लिया जाता है
डेयरी लोन क्या होता है?
पशुपालन के या फिर डेयरी को शुरु करने के लिए बैंक से लिया हुआ लोन को डेयरी लोन कहा जाता है
डेयरी लोन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
- आवेदक भारत का मूल नागरिक हो तो ही उसको लोन मिलेगा +
- आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष ओर अधिक तम उम्र 70 वर्ष होनी चाहिए
- बैंक से डेयरी लोन लेने के लिए आपके पास कुछ अपनी जमीन होनी चाहिए
- आवेदक के पास स्वयं का व्यवसाय और स्वयं के बैल व स्वयं की गाये होने चाहिए
डेयरी लोन पर कोन कितनी सब्सिडी ले सकता है?
सरकार डेयरी लोन मे सब्सिडी कि बात करे तो डेयरी मे खर्च का 25% सब्सिडी दी जाती है
अगर अनुसूचित जाती / जनजाति वाले लाभार्थियो को 33 % सब्सिडी दी जाती है डेयरी लोन सब्सिडी पशुओ को खरीदने व डेयरी के अन्य उपकरणो पर भी लोन ले सकते है
आप डेयरी लोन के तहत इस सब्सिडी Yojana का लाभ ले सके है ओर इस तरह के रोजगार के लिए भी आपको 10 लाख के खर्च पर 2 लाख तक कि Subsidy प्राप्त कर सकते है
डेयरी लोन के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है?
- एड्रेस प्रूफ: Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- पहचान प्रूफ: Ration Card , Electricity Bill
- बैंक की पास बुक
- पिछले 6 मंथ का बैंक स्टेटमेंट
डेयरी लोन के लिए बैंक से आवेदन कैसे करे?

दोस्तों अगर डेयरी लोन लेना है तो आपको सबसे पहले बैंक में जाकर पता करना होगा की यह बैंक डेयरी लोन देगा या नहीं इसके बाद ही आपको आप लोन ले सकते हो
- सबसे पहले आपको उस बैंक ( SBI Dairy Loan Scheme ) से लोन हेतु आवेदन पत्र लेना होता है जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते है
- उस आवेदन पत्र को भर कर वापस उसी बैंक में जमा करवाना होगा
- आवेदन पत्र के साथ कुछ डॉक्यूमेंट भी जमा करवाना होगा
- जैसे आपके बिजनेस के दस्तावेज, आपकी आय के दस्तावेज और साथ ही आपकी प्रॉपर्टी और आपके अन्य व्यवसाय से संबंधित दस्तावेज
- इसके बाद बैंक आपके द्वारा जमा कराये गये दस्तावेजों के बारे में जांच करती है उसके बाद अगर आपके दस्तावेज सही पाये जाते है तो कुछ निश्चित समय मे बाद आपका लोन आपके बैंक खाते में बेज दिए जाते है
Dairy Loan से संबंधित कुछ सवाल जवाब
1. Dairy Loan में कितनी सब्सिडी मिलती है?
Ans:- केंद्र सरकार देश में दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए डेयरी उद्यमिता विकास योजना यानी (DEDS) चला रही है. अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करते है तो कुल खर्च में आपको 25 से 33 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी
2. Dairy को शुरु करने के लिए कितना खर्च आएगा ?
Ans: अगर आप दूध देने वाले 10 पशुओं की डेयरी खोलते हैं तो इस प्रोजेक्ट में करीब 7 लाख की लागत आएगी और आपको इसमें 1.75 लाख तक की सब्सिडी मिल जाएगी
3. Dairy Loanके लिए क्या गिरवी रखना होगा ?
Ans:- लगभग सभी बैंक लोन देते समय अपने लोन की सुरक्षा के लिए आवेदनकर्ता से कुछ न कुछ गिरवी जरुर रखवाते हैं. इसे सिक्यूरिटी डिपोजिट कहा जाता है
आपसे जमीन के कागजात या घर के ऐसे कागजात माँगा जायेगा जिनकी कीमत आपके लोन से ज्यादा हो
दोस्तों आज की पोस्ट में आपने जान ही लिया की Dairy Loan Kaise Le अब अगर आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच सके