Kheti Par Loan Kaise Le? जाने सम्पूर्ण जानकारी
Kheti Par Loan Kaise Le? दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में जानने वाले है की आप अपने ही जमीन पर लोन कैसे ले सकते हो यानी “कृषि लोन और किसान लोन” प्राप्त करने के लिए क्या-क्या करना होगा और आखिर , “कृषि लोन क्या होता है? (Kheti Ki Zameen Par Loan),खेती की जमीन पर लोन लेने के लिए क्या-क्या योग्यता की जरूरत होती है? Khet ki Jmin “जमीन पर कितना लोन मिलने वाला है?, और किसान अपनी जमीन पर लोन लेने पर ब्याज़ दर कितनी देनी होगी” साथ ही खेत पर लोन कितने समय के लिए लोन मिलता है? और भी बहुत सी जानकारी इस पोस्ट में स्टेप्स वाइज जानने वाले है तो आप को इस पोस्ट के अंत तक बने रहना होगा।
Kheti Par Loan ase Le? Kheti Ki Zameen Par Loan, Zameen Par Loan, Kheti Ki Zameen Par Loan, Kheti Ki Zameen Par kitna loan milega, Kheti Ki Zameen Par loan kitna milega.
कृषि लोन क्या होता है ? (Kheti Ki Zameen Par Loan)
दोस्तों Kheti Ki Zameen Par Loan लेने से पहले आपको कृषि लोन क्या होता है इसके बारे में थोड़ा सा जान लेते है दोस्तों जमीन पर लोन लेने के लिए आपके पास जमीन का कुछ हिस्सा होना जरूरी है और अगर आप एक किसान हैं तो आपको आसानी से लोन मिल जाएगा, और साथ आपको कम ब्याज पर ही लोन मिल जाएगा क्योंकि बहुत सारे बैंक किसान भाइयों के लिए अलग-अलग के लोन ऑफर चलाए जाते हैं किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की समस्या ना आए जैसे- खाद, ट्रैक्टर, बीज,बोरवेल आदि के लिए लोन ले सकते है।
Kheti Ki Zameen Par Loan Details
लोन का प्रकार | कृषि लोन |
लाभ | खेत पर लोन, किसान |
लाभार्थी | भारत के किसान या आम नागरिक |
कितना ब्याज देना होगा | यह बैंक पर निर्भर है |
जमीन पर लोन के लिए आवेदन कैसे लें?
- सबसे पहले आपको जिस भी बैंक से लोन लेना है उस बैंक में जाना होगा।
- उसके बाद आपको बैंक के कर्मचारी से किसान लोन की जानकारी लेनी होगी।
- जानकारी लेने के बाद आपको बैंक का कर्मचारी एक किसान लोन फॉर्म लेना होगा।
- इसके बाद अगर आप बैंक के ब्याज,समय ,दस्तावेज और अमाउंट से शर्त को जानना होगा फिर आपको बैंक से दिया गया फॉर्म भरना है।
- इसके बाद आपको फॉर्म में बैंक द्वारा जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं उनको फॉर्म के साथ जोड़ना होगा।
- इसके बाद आपको बैंक जाकर अपना फॉर्म जमा कर देना है।
- कुछ दिनों के बाद आपको आपके फोन नंबर पर लोन अप्रूवल का मैसेज आएगा।
- अगर आपके पास किसी कारण वश मैसेज नहीं आता है तो आपको बैंक जाकर संपर्क करना होगा अपने लोन के अप्रूवल के बारे में पता करना है।
- दोस्तों अगर आप लोन के लेने के योग्य होंगे तो अप्रूवल के बाद आपके बैंक अकाउंट में आपका लोन राशि तुरंत बेज दिया जाएगा।
इसे भी पढ़े: BPL CARD LOAN
जमीन पर लोन लेने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए?
- इसमें आवेदनकर्ता की उम्र 24 से 65 वर्ष के बीच होनी जरूरी है।
- जिस जमीन पर आपको लोन लेना है आपके पास उस जमीन के पूरे दस्तावेज होनी जरूरी है।
- पहले से आपका किसी भी बैंक से जमीन पर लोन बकाया नहीं हो।
- जमीन पर मिले हुए लोन का उपयोग जमीन के ही कामों के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है।
- अगर आपकी जमीन पर एक से ज्यादा लोगों का नाम है तो उन सभी लोगों को एक साथ आवेदन करना होगा।
- जमीन पर लोन लेने पर आपको किसी भी प्रकार का इनकम टैक्स रिटर्न नहीं देना पड़ता है।
- जमीन पर मिले लोन का उपयोग आप बिजनेस आदि के कार्यों के लिए नहीं कर सकते।
जमीन पर कितना लोन मिलता है ?
दोस्तों आपको लोन लेने से पहले यह जरूर जान लेना चाहिए कि वह बैंक हमें हमारी जमीन पर कितना लोन देगा हमें कितनी पैसों की जरूरत है और हमारी जमीन पर हमें कितना लोन(Kheti Ki Zameen Par Loan) मिल रहा है क्योंकि बाद में अगर आपने बिना जाने लोन अप्लाई कर दिया और अगर आपको आपकी आवश्यकता से कम लोन दे दिया जाता है और हमारी जरूरते आदि ही रह जाती है।
दोस्तों अधिकतर बैंक आपको आपकी जमीन का 80-90% तक आपको लोन देते हैं क्योंकि जमीन, प्रॉपर्टी एक ऐसा सोना की तरह मोल रहा है इसलिए बैंक आपको आपकी जमीन को देख कर ही अधिकतम 90% तक लोन दे देते हैं ।
जमीन पर लोन कितनी समय के लिए मिलेगा ?
दोस्तों जमीन पर लोन लेने पर आपको बैंक आपको बहुत समय देता है क्योंकि इसमें बैंक को ज्यादा रिस्क नहीं होती है क्योंकि आपने अपनी जमीन के कागज उनके पास गिरवी रखे हुए होते है दोस्तों इसमें बैंक आपको 20 वर्ष तक के लिए लोन दे सकता है जिसमें आपको चुकाने के लिए बहुत ही आसानी होगी ।
जमीन पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज?
- आवेदन करने वाले का पहचान पत्र।
- आवेदन कर्ता का पासपोर्ट साइज फ़ोटो।
- आवेदनकर्ता का एड्रेस प्रूफ।
- आवेदन कर्ता के जमीन के दस्तावेज(रजिस्ट्री)।
- आवेदन कर्ता का लोन के लिए आवेदन पत्र(बैंक द्वारा दिया जायेगा)।
जमीन पर लोन कैसे लिया जाता है?
दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट Khet Ki Jmin Par Loan जमीन पर लोन कैसे ले ? पसंद आयी हो तो आप हमारे Post को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं जिन्हें जमीन पर लोन लेना है और दोस्तों अगर आपको हमारे ब्लॉग से कोई भी सवाल यह सुझाव हो तो आप हमे नीचे कमैंट्स करे।
जय जवान जय किसान