एजुकेशन लोन कैसे ले जाने सम्पूर्ण जानकारी
नमस्कार दोस्तों आज यह पोस्ट होने वाली है बहुत ही अच्छी बहुत ही बढ़िया क्यों की जो भी स्टूडेंट का सपना कभी पूरा नहीं हो सका वह इस पोस्ट को जरूर पढ़े ताकी वह किसी अपने सपनो को पूरा कर सकें यहाँ आप जानने वाले हो कि एजुकेशन लोन क्या है (Education loan kya hai) एजुकेशन लोन कैसे लें (Education Loan Kaise Le) और वो सब जो आप जानना चाहते हैं।

दोस्तों अगर आप बिना शिक्षा के हो तो आप एक अभिशाप हो क्युकि बिना शिक्षा के बच्चों के भविष्य को ख़राब हो जाता है हमारे देश में आज भी ऐसे लाखों बच्चे हैं जो अपने सपने को साकार करने में लगे है पर अपने सपनो को साकार करने के लिए उनके पास पैसे नहीं है और उनके सपने एक दीवार की तरह बन जाते है तो मित्रो आप को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्यों की आज कल सरकार ने बहुत से बैंको से एजुकेशन लोन दे रहे है इस पोस्ट में आपको सिर्फ एजुकेशन लोन के आलावा किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए नहीं बोलेंगे
तो आइए हम विस्तार से जानते हैं कि एजुकेशन लोन क्या होता है? एजुकेशन लोन कैसे लें (Education Loan Kaise Le), एजुकेशन लोन कोन ले सकता है, एजुकेशन लोन की ब्याज दर कितनी देनी होती है
एजुकेशन लोन क्या होता है?

अपनी उच्च शिक्षा पूरी करने हो या फिर अपनी फीस भरनी हो आदि खर्चों को पूरा करने के लिए किसी सरकारी या प्राइवेट बैंक से जो लोन लेना ही उसे एजुकेशन लोन कहा जाता है।
एजुकेशन लोन की एक बड़ी बात यह है कि इसको चुकाने के लिए आपको लोन मिलने के तुरंत बाद मासिक किश्तें नहीं भरनी होती , इस को चुकाने की किश्तें बच्चे की पढाई पूरी होने और नौकरी लगने के बाद शुरू होती हैं।
एजुकेशन लोन के मिलने से उसके माता-पिता अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिला सकते हैं और उन पर पढाई के खर्च को उठाने का भार भी नहीं पड़ता।
एजुकेशन लोन कैसे लिया जाता है?

दोस्तों अगर आप भी अपने लिए या अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो आप सोच रहे होंगे की आखिर कैसे एजुकेशन लोन लें (Education Loan Kaise Le) तो दोस्तों आपको यहां पर बताने वाला हूँ की एजुकेशन लोन लेने की प्रक्रिया
एजुकेशन लोन की योग्यता
मेंरे मित्रो अगर आप एजुकेशन लोन लेने के पात्र हैं या नहीं जिसके लिए आपको एजुकेशन लोन की निम्न शर्तों को पूरा करना पड़ेगा जैसे :-
नागरिकता:-
आपके पास भारतीय नागरिकता होना चाहिए
हायर सेकंडरी:-
एजुकेशन लोन के लिए आपका हायर सेकंडरी पास होना अनिवार्य है।
आप अंडर ग्रेजुएट( AG ), पोस्ट ग्रेजुएट( PG ) या विदेश में किसी उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन मिल सकता है
आपकी उम्र :-
अगर दोस्त आप आरबीआई की और से लोन ले रहे हो तो आप की एजुकेशन लोन लेने के लिए आपकी उम्र 16 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए
एडमिशन कन्फर्म हो
एजुकेशन लोन के लिए आपका आपके पास एडमिशन लेटर या संस्थान का ऑफर लेटर होना चाहिए।
गारंटर
दोस्तों वैसे तो आप को किसी भी गारंटर की जरूरत होती है तो आप अपने माता – पता को या फिर आप अपने रिश्ते दर को भी गारंटर बना सकते हो आप अपने माता – पता के दस्तावेज लगा सकते हो
एजुकेशन लोन के लिए किन किन डाक्यूमेंट्स की आवश्कता होंगी?
- स्टूडेंट के आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, ऐज प्रूफ, 2 फोटो और मार्कशीट्स
- कॉलेज का नाम , एडमिशन लेटर की कॉपी, और कोर्स की पूरी जानकारी।
- पढाई की पूरी फीस की सिलिप देनी होगी
- अगर पहले कोई फीस जमा की है तो उसकी फ़ीस की रसीद
- इसके बाद आप अपने माता पिता के आईडी प्रूफ(आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस), एड्रेस प्रूफ(बिजली बिल, पानी बिल) और इनकम प्रूफ(इनकम टैक्स रिटर्न) आदि लाना होगा
- एजुकेशन लोन के लिए इतने ही डाक्यूमेंट्स लगते हैं परन्तु जहाँ आप आवेदन कर रहें है यदि वहां कोई और डॉक्यूमेंट भी माँगा जा सकता है
इसे भी पढ़ें: SBI BANK से पर्सनल लोन कैसे लें?
एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
- एजुकेशन लोन के लिए सबसे पहले बैंक से आवेदन फॉर्म लेकर उसमे सारी जानकारी भरनी होगा
- उसके बाद उसमे ऊपर बताये गए सभी डाक्यूमेंट्स आवेदन फॉर्म के साथ जोड़ना होगा और फिर आपको आवेदन फॉर्म को जमा करना होगा
- इसके बाद बैंक आपके आवेदन फॉर्म और सभी डाक्यूमेंट्स की जाँच करेगा
- आपके कॉलेज, कोर्स, एडमिशन लेटर आदि की जाँच करेगा
- फिर आपके गारंटर की आय आदि के आधार पर यह तय करेगा कि आपको कितना लोन मिल सकता है
- सभी डाक्यूमेंट्स जाँच करने और सबकुछ सही होने पर आपका एजुकेशन लोन अप्रूव कर दिया जाता है
एजुकेशन लोन कितना मिल सकता है?
दोस्तों आप सोच रहे होंगे की एजुकेशन लोन कितना मिलेगा तो एजुकेशन लोन लिमिट क्या होती है, तो जानते इसके बारे में
देश में पढ़ने के लिए लोन कितना मिलेगा?
दोस्तों अगर आप भारत में रहकर देश के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा प्राप्त करने के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो आप 10 लाख तक का लोन मिल सकता है
इसे भी पढ़ें: PUNJAB BANK PERSONAL LOAN
विदेश में पढ़ने के लिए कितना लोन मिलेगा?
अगर आप विदेश में जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करना चा रहे हो तो आपको 20 लाख से 25 लाख तक का लोन मिल सकता है।
एजुकेशन लोन की ब्याज दर कितनी देनी होगी?
दोस्तों अगर आप एजुकेशन लोन ले रहे हो तो आपको अलग-अलग बैंकों से ब्याज दर भी अलग-अलग देनी होगी पर एजुकेशन लोन की एवरेज ब्याज दर 11% से 14% तक होती है। यहां पर हम बैंकों की एजुकेशन लोन ब्याज दर के बारे में चर्चा करते है जो इस प्रकार :-
एजुकेशन लोन देने वाला बैंक | एजुकेशन लोन की ब्याज दर |
आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI BANK ) | 10.50% |
एक्सिस बैंक ( AXIS BANK ) | 13.70% से 15.20% |
एचडीएफसी बैंक ( HDFC BANK ) | 9.40% से 13.34% |
पंजाब नेशनल बैंक ( PNB BANK ) | 7.30% |
बैंक ऑफ़ बड़ोदा ( BOB BANK ) | 6.75% से 9.85% |
बैंक ऑफ़ इंडिया ( BOI BANK ) | 9.05% से 9.85% |
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( SBI BANK ) | 6.65% से 8.65% |
कोटक महिंद्रा बैंक ( KOTAK MAHINDRA BANK) | 16% |
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ( UNION BANK ) | 6.80% से 10.05% |
दोस्तों कुछ बैंकों ऐसे भी होते है की लड़की की पढाई के लिए एजुकेशन लोन लेने पर उसकी ब्याज दर में आपको .50% तक की छूट मिलती है जैसे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में।
NOT:- दोस्तों सभी बैंकों के एजुकेशन लोन की ब्याज दर क देखने के लिए आपको उनकी वेबसाइट जा कर देखना होगा यहां उपर बताई गयी सभी दर एक पहले से रिकोडेड है आप किसी भी बैंक से एजुकेशन लोन के लिए आपको उनकी वेबसाइट में जाकर मालूम करना होगा क्यों की यहां पर बैंको की ब्याज दर परिवर्तन करते रहते है
नोट:-
हर बैंक की लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी अलग-अलग होती है
इसके साथ ही एजुकेशन लोन देने की लिमिट भी अलग-अलग होती है
आवेदन कैसे करे वो तरीका भी अलग अलग होता है
इसे भी पढ़ें: यस बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?
एजुकेशन लोन को जमा करवाने का तरीके
एजुकेशन लोन को जमा करवाने का तरीके मुख्यतः 2 तरीके हैं
पढ़ाई के बाद लोन को जमा करवाने
एजुकेशन लोन के जमा के इस तरीके में जब तक आपकी पढाई पूरी नहीं हो सकती तब तक आपको कुछ नहीं देना होता पर आप अपनी पढाई पूरी करने के बाद एजुकेशन लोन को चूका सकते हो
पढाई के बाद मासिक किश्तों में जमा करवाने
एजुकेशन लोन चुकाने के इस पढाई के बाद मासिक किश्तों में जमा करवाने
में जब तक आपकी पढाई चल रही होती है तब तक आपको कुछ नहीं देना होता इसके साथ ही पढाई पूरी होने के बाद भी बैंक आपको 6 महीने से 1 साल तक का समय देती है।
आपको लोन की समय या किश्तों की समाप्ति तक आपका लोन ब्याज सहित चुकाना होता है
एजुकेशन लोन कितने समय के लिए मिलता है?
पहले एजुकेशन लोन की को जमा करवाने का समय 7 से 8 साल होता था पर अब अब एजुकेशन लोन 15 से 20 साल तक के लिए मिलता है।
एजुकेशन लोन लेने के क्या क्या फायदे है ?
- एजुकेशन लोन आसानी से मिल जाता है
- कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।
- फीस भरने का माता-पिता पर कोई दबाव नहीं होता
- विद्यार्थी फीस की चिंता से मुक्त होकर पूरा ध्यान पढाई पर लगा सकता है
- विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपनी प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है।
- शिक्षा पूरी होने तक किश्त भरने का दबाव नहीं रहता
- शिक्षा पूरी होने पर और जॉब लगने पर विद्यार्थी स्वयं लोन को चुका सकता है।
एजुकेशन लोन के नुकसान
- कई प्राइवेट बैंकों ब्याज की दर अधिक होती है।
- प्रोसेसिंग फीस भी अधिक होती है।
- विद्यार्थी पर यह दबाव हमेशा रहता है कि उसे पढाई के बाद लोन का जमा करना होगा
एजुकेशन लोन लेते समय ध्यान रखने योग्य बातें
लोन लेने से पहले अपने आप को पूरी तरह तैयार कर लें और फिर सब बातों को भूलकर सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान पढ़ाई में लगा कर और अपनी तरफ से पूरी मेहनत करे
लोन के लिए आवेदन करने से पहले बैंक की ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस के बारे में पूरी जानकारी ले लेना अति आवश्क है
कम फीस और कम ब्याज दर हो वहां आवेदन करे
जिस भी कॉलेज में आप एडमिशन ले रहे हैं उसकी देश में रैंकिंग, जॉब प्लेसमेंट जॉब प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियों आदि के बारे में इंटरनेट या अन्य माध्यमों से पूरी जानकारी लेना बहुत जरूरी है
यदि आपको अपनी पढ़ाई पर पूरा विश्वास है तो तभी आप लोन ले यानि की यदि आप पढाई में अच्छे हैं और आपको अपने ऊपर पूर्ण विश्वास है कि आप सफल होंगे तभी लोन लेकर पढाई करें
दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना की एजुकेशन लोन से जुड़े सभी बात जैसे की एजुकेशन लोन क्या होता है (Education loan kya hai) एजुकेशन लोन कैसे लें (Education Loan Kaise Le), एजुकेशन लोन कोन ले सकता है, एजुकेशन लोन की ब्याज दर क्या होती है, एजुकेशन लोन चुकाने के तरीके आदि
तो दोस्तों आप से आशा करते हैं कि आपको हमारायह पोस्ट पसंद आयी होगी और आप समझ भी लिए होंगे की एजुकेशन लोन क्या होता है एजुकेशन लोन कैसेलिया जा सकता है यदि आपके मन में एजुकेशन लोन से सम्बंधित कोई और सवाल जवाब हो तो आप हमें कमेंट में जरूर बताये हमें आपके सवालों के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी।